Posts

Showing posts from January, 2025

सुल्तानपुर:- बीही निदूरा ग्राम प्रधान किरन को मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान

Image
 *बीही निदूरा ग्राम प्रधान किरन को मनरेगा में उत्कृष्ट कार्य के लिए मिला सम्मान* *ग्रामीणो ने जताई खुशी* *संवाददाता शिव शंकर चौधरी*  सुल्तानपुर बल्दीराय विकास क्षेत्र की ग्राम पंचायत बिही निदूरा की ग्राम प्रधान किरन पत्नी विजय पासी को मनरेगा में उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।सम्मान मिलने पर ग्राम पंचायत के नागरिको ने खुशी जाहिर की है बिही  निदूरा ग्राम प्रधान किरन को मुख्य विकास अधिकारी ने प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें सम्मानित किया जिलाधिकारी कुमार हर्ष ने ग्राम प्रधान किरन के कार्यो की सराहना करते उन्हे प्रेरणा स्रोत बताया वही जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह,एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह,एसपी कुंवर अनुपम सिंह,सीडीओ अंकुर कौशिक और डीपीआरओ अभिषेक शुक्ल ने ग्राम पंचायत के विकास कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि यह सम्मान पंचायत क्षेत्र में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों और जनहित के लिए उनकी समर्पित सेवाओं को देखते हुए दिया गया।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने किरन की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनके प्रयासों ने पंचायत को एक नई पहचान दिलाई है। जिलाधिकारी ने ...

सुल्तानपुर:- टीबी मरीजो को शासन की सुविधाओ का लाभ मिल रहा है - डॉ : रमेश यादव

Image
 *टीबी मरीजो को शासन की सुविधाओ का लाभ मिल रहा है -  डॉ : रमेश यादव*  *कस्तूरबा विद्यालय में टी.वी. मुक्त भारत की दिलाई गई शपथ* *सुल्तानपुर बल्दीराय* तहसील क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय के तत्वावधान में टी.वी.विभाग की टीम द्वारा आवासीय कस्तूरबा विद्यालय बल्दीराय में बृहस्पतिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर  बच्चों व स्टाफ के बीच एक गोष्ठी का कार्यक्रम आयोजन किया गया।   गोष्टी को संबोधित करते हुए डॉ रमेश यादव ने कहा कि भारत को टीवी मुक्त कराने के लिए शासन द्वारा बहुत सारी सुविधाए उपलब्ध कराई गई है मरीजो को सुविधाओ का लाभ मिल भी रहा है सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय के टी.वी पर्यवेक्षक आशीष शुक्ला ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग और टी.वी.विभाग द्वारा प्रत्येक टीबी मरीजो को उन्हे पोषक तत्व मिले इसके लिए शासन द्वारा निश्चय पोषण सहायता योजना के अंतर्गत प्रत्येक माह एक हजार रुपये प्रति मरीजो के खाते में भेजी जा रही है टी.वी. विभाग की टीम ने अभियान को सफल बनाने के लिए विधालय के बच्चों व आम जनता से सक्रिय व सहयोग की अपील की। टी.वी. उन्मूलन ...