सड़क सुरक्षा माह के 27 वें दिवस पर उल्लंघन करने वालो पर की गई कार्यवाही

 *सड़क सुरक्षा माह के 27 वें दिवस सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु यातायात जागरूकता अभियान के अन्तर्गत तेज गति से चलने वाले वाहनों की स्पीड रडार के माध्यम से चेकिंग की गयी व सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वाहनों में रेट्रो रिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर प्रवर्तन कार्यवाही की गयी ।*

           पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी यातायात महोदय के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 31.01.2023 को सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु तेज गति से चलने वाले वाहनों की चेकिंग की गयी, नियत गति से तेज चलने वाले वाहनों पर प्रवर्तन कार्यवाही की गयी एवं दृश्यता की कमी एवं कोहरे के कारण होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु वाहनों में निशुल्क रेट्रोरिफ्लेक्टर टेप लगवाए गए, साथ ही जागरूकता अभियान के अन्तर्गत यातायात नियमों के पालन से सम्बन्धित वैनर व पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर लगवाते हुए आम जनता को पम्पलेट व हैण्डबिल वितरित करते हुये यातायात नियमों का पालन करने हेतु निवेदन किया गया, तथा दुर्घटना बाहुल्य ब्लैक स्पॉट स्थानों पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया गया । मुख्य मार्गों तथा सड़क पर वाहनों को खड़ा करके दुर्घटना का कारण बनने व जाम लगाने वाले वाहनों को उनके मालिकों को आगे ऐसा न करने की चेतावनी देते हुये हटवाया गया न हटाने वाले वाहनों के विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की गयी । मोटरसाइकिल एवं चार पहिया वाहनों के विरुद्ध भी जागरूकता के साथ चेकिंग अभियान चलाया गया,यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 232 वाहनों का चालान करते हुए रुपये 254000 /- जुर्माना योजित  किया गया ।









Comments

Popular posts from this blog

सुल्तानपुर:- कलयुगी पिता द्वारा मासूम बच्ची पर अत्याचार

सुल्तानपुर:- सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक

Amethi:- अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ की गयी गोष्ठी