गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 3 किलोमीटर साइकिल व क्रासकंट्रीय रेस खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत
*गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर 3 किमी0 साइकिल व क्रासकंट्रीय रेस में खिलाड़ियों को किया गया पुरस्कृत।*
*अमेठी। 27 जनवरी 2023,* खेल निदेशालय, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार जिला क्रीड़ाधिकारी ने अवगत कराया है कि 26 जनवरी 2023 को गणतन्त्र दिवस के शुभ अवसर पर उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद द्वारा प्रातः 08ः30 बजे झण्डारोहण किया गया तथा मुख्य अतिथि नेहरू युवा केन्द्र, उपनिदेशक अमेठी श्रीमती आराधनाराज द्वारा प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम व पष्ठ स्थान पाने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में पुरूष/महिला का 03 किमी0 साइकिल रेस का भव्य आयोजन किया गया जिसमें पुरूष वर्ग में क्रमशः प्रशान्त मिश्रा, आशुतोष मिश्रा, जितेन्द्र यादव, दीपांकर, अभिषेक व विक्रान्त तथा महिला वर्ग में क्रमशः शिम्मी श्रीवास्तव, आकांक्षा मिश्रा, अंशिका मिश्रा, अंकिता सिंह, रेनू सिंह व सुधा सिंह को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम व पष्ठ स्थान प्राप्त होने के साथ तथा नेहरू युवा केन्द्र अमेठी द्वारा 03 किमी0 क्रासकंट्रीय रेस का आयोजन कराया गया जिसमें पुरूष वर्ग में क्रमशः दीपांकर, रोहित विश्वकर्मा व अनुभव अग्रहरि तथा महिला वर्ग में सुमन सिंह, आंचल व आराध्या मिश्रा को प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त हुए। इस अवसर पर उक्त आयोजन में उपक्रीड़ाधिकारी मो0 मोसर्रफ खाॅ, अंशकालिक मानदेय प्रशिक्षक, मो0 आरिफ, मो0 नदीम व कु0 लवली तिवारी व समस्त स्टाफ सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment