चोरो ने की है चोरी या चोरी की झूठी है कहानी,बेईमानी की कही ना खुल जाए पोल,कही इसी लिए तो नही अब चोरी होने की पीट रहे है ढोल

 चोरो ने की है चोरी या चोरी की झूठी है कहानी,बेईमानी की कही ना खुल जाए पोल,कही इसी लिए तो नही अब चोरी होने की पीट रहे है ढोल



सुल्तानपुर-विधुत महकमे में बड़े गडबड झाले से यू तो अब कोई अनजान नही रहा है।हमने लगातार आपको विधुत महकमे में फैले भर्ष्टाचार से रूबरू करवाया है।वही अब इस महकमे में एक और अनोखा मामला सामने आया है।जिसमे बताया जा रहा है कि *विधुत विभाग के डाक खाना स्तिथ सब डिवीजन में बीते दो दिन पहले चोरी हो गई है* यू तो चोर कब कहा अपना हाथ साफ कर दे ये कहना मुश्किल है।हम ये भी नही कह रहे है कि चोरी नही हुई है।लेकिन एक बात नागवारा गुजरती है।अगर इस चोरी की अजीबोगरीब दास्तान हम बताएंगे तो आप भी हैरत में पड़ जाएंगे।आइए आपको बताते है विधुत विभाग के सब डिवीजन से चोर ने क्या है चुराया,इसे शातिर चोर कहे या कबाड़ी,इस चोर ने डिवीजन में रखे कंप्यूटर मॉनिटर पीतल के अन्य सामानों को ना चुरा कर, सिर्फ और सिर्फ कागजों को चुराया।जी हां सही पढा आपने,इस चोर ने *कीमती सामानों को छोड़ कर कागज* को चुराया,यही सोच कर मेरा भी सर चकराया,लेकिन जानकारी के लिए विभाग में नजर दौड़ाया तो सारा सिस्टम समझ आया,भइया आगामी *8 फरवरी से  विधुत विभाग में ऑडिट का काम शुरू होना है* जिसमे *सालो के विधुत विभाग के कार्यो जायजा लिया जाएगा* जैसे कि कितने के टेंडर हुए,कितनी राजस्व वसूली हुई,किस तरह पैसे खर्च हुए और कहा खर्च हुए,अब आप भी समझ गए होंगे,चोर ने कागज की चोरी क्यों कि है,तो अब पैसे और कीमती सामानों को लाओ रोड पर,कागजो को करो तिजोरी में बन्द *क्योंकि चोर अब हो गए है समझदार,उन्हें पैसा नही चहिए उन्हें चाहिए कागजो का भंडार* चोरी हो या मारपीट की या अन्य आपराधिक मामलों में जहा लोग पुलिस से मिलकर अपनी समस्या को बताते है।वही इस विभाग में चोरी होने के बाद ऑनलाइन एफआईआर करवा कर चुप बैठ जाया जाता है वही इस मामले में जब *उप खण्ड अधिकारी प्रशांत गिरी* से बात की गई तो उन्होंने बताया कि *बीते 2 दिन पहले शाम करीब 9 बजे देखा गया तो ताला टूटा था,और कागज बिखरे पड़े थे।सिर्फ कागजो में हेरफेर हुआ है।और किसी अन्य सामान पर नही* अब सवाल उठता है कि शाम 9 बजे ही चोर कैसे चोरी की घटना देकर चला जाता है।जबकि सब स्टेशन पर दर्जनों कर्मचारी नीचे बैठे होते है।और तो और सिर्फ कागजो की चोरी होती और एफआईआर ऑनलाइन,अब खुद ही समझे चोरी हुई या नही हुई,फिलहाल ये जांच विषय है।हम ये नही कह सकते कि चोरी नही हुई है।लेकिन सवाल अनगिनत है जवाब समय की गर्त में है।


*सुल्तानपुर से ब्यूरो चीफ विजय कुमार मौर्य की रिपोर्ट*

Comments

Popular posts from this blog

सुल्तानपुर:- कलयुगी पिता द्वारा मासूम बच्ची पर अत्याचार

सुल्तानपुर:- सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक

Amethi:- अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ की गयी गोष्ठी