अमेठी पहुंची केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी खिजडी भोज में हुई शामिल

 अमेठी पहुंची केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी खिजडी भोज में हुई शामिल

खबर उत्तर प्रदेश के जनपद अमेठी के मुख्यालय गौरीगंज से है,


केंद्रीय मंत्री व अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के नव निर्मित आवास पर खिचड़ी भोज का भव्यता के साथ आयोजन हुआ।खिचड़ी भोज में स्मृति ईरानी सहित सत्ता एवं विपक्ष की राजनीतिक हस्तियां मौजूद रही।लोकगायकों द्वारा स्मृति के अवधी सस्कृति के अनुरूप गारी लोकगीत से स्वागत किया गया।कार्यक्रम में लोक गायक गीत आकर्षण का केंद्र रहा।


जिला मुख्यालय से लगभग 6 किलोमीटर की दूरी पर नवनिर्मित भवन पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया अपने आवास पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उनके पति जुबिन ईरानी ने हिस्सा लिया। स्मृति ईरानी ने उक्त अवसर पर कहा की आज कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं था। आज मेरे लिए जुबिन साहब के लिए बहुत बड़ा सम्मान है। बहुत बड़ा आशीर्वाद है ।अमेठी के जो संभ्रांत लोग हैं।उन्होंने आए हुए लोगों और जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा की क्षेत्र के बहुत सारे जनप्रतिनिधि जो आज इस भोज में सम्मिलित हुए हैं मैं विशेष रूप से आभार व्यक्त करती हूं।  अमेठी की जो सांस्कृतिक धरा है।वह उसका एक परिचय है।आज इस भोज कार्यक्रम में देखने को मिला। आगे उन्होंने कहा की आप सब यहां आए मेरे लिए गर्व की बात है।कार्यक्रम में लोग गायकों द्वारा स्वागत गीत वा अन्य अवधी विधा के गीत प्रस्तुत किए गए।जिसमे मंच से लोकगायक ने  स्मृति ईरानी के पति का अवधी संस्कृति के अनुरूप "गारी  लोकगीत" से स्वागत किया।जिसे सुनकर लोगों ने खूब तालियां बजाईं।स्मृति ईरानी एवं उनके पति जुबिन ईरानी के अलावा सपा विधायक महराजी देवी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि,तिलोई विधायक एवं राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ,प्रताप गढ़ एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह शामिल हुए।

Comments

Popular posts from this blog

सुल्तानपुर:- कलयुगी पिता द्वारा मासूम बच्ची पर अत्याचार

सुल्तानपुर:- सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक

Amethi:- अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ की गयी गोष्ठी