Amethi:- 510 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार



*“नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत थाना जामो व स्वाट टीम अमेठी द्वारा 510 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपए) के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।*


           जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व *“नशा मुक्त अमेठी अभियान”* के तहत दिनांक 24.02.2023 को उ0नि0 संजीव कुमार थाना जामो मय हमराही एवं निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी स्वाट टीम जनपद अमेठी मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान वारिसगंज रोड़ शारदा सहायक नहर के पास टोयोटा इनोवा सं0 UP 78 BJ 7398 को रोका गया तथा वाहन की तलाशी लेने पर वाहन की डिग्गी से 510 ग्राम स्मैक बरामद हुआ । गाड़ी के कागज मांगने पर दिखा न सके । कार सवार दोनों व्यक्तियों 1.पंकज गौतम पुत्र श्री कान्त गौतम निवासी रूपचन्द्रपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 24 वर्ष एवं 2.संदीप यादव पुत्र सीताराम निवासी कलिंजरा थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर उम्र करीब 26 वर्ष को समय करीब 09:35 बजे रात्रि में  मौके से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के संबंध में थाना जामो पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता–*

1. पंकज गौतम पुत्र श्री कान्त गौतम निवासी रूपचन्द्रपुर थाना बदलापुर जनपद जौनपुर उम्र करीब 24 वर्ष

2. संदीप यादव पुत्र सीताराम निवासी कलिंजरा थाना तेजीबाजार जनपद जौनपुर उम्र करीब 26 वर्ष ।

*बरामदगी-*

510 ग्राम स्मैक (कीमत लगभग 1.5 करोड़ रुपए) ।

*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-*

मु0अ0सं0 57/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना जामो जनपद अमेठी ।

टोयोटा इनोवा सं0 UP 78 BJ 7398 ( धारा 207 एमवी एक्ट) ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*

*थाना जामो-*

1. श्री विवेक कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जामो जनपद अमेठी ।

2. उ0नि0 संजीव कुमार थाना जामो जनपद अमेठी ।

3. हे0का0 मान सिंह थाना जामो जनपद अमेठी ।

4. का0 शीतला प्रसाद थाना जामो जनपद अमेठी ।

5. का0 रमाकान्त यादव थाना जामो जनपद अमेठी ।

*स्वाट टीम अमेठी-*

1. निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी स्वाट टीम जनपद अमेठी ।

2. हे0का0 नरेन्द्र मिश्रा स्वाट टीम अमेठी ।

3. हे0का0 मतलूब खां स्वाट टीम अमेठी ।

4. हे0का0 ओम प्रकाश पाठक स्वाट टीम अमेठी ।

5. का0 अवनीश स्वाट टीम अमेठी ।

6. का0 शिवराम स्वाट टीम अमेठी ।

Comments

Popular posts from this blog

सुल्तानपुर:- कलयुगी पिता द्वारा मासूम बच्ची पर अत्याचार

सुल्तानपुर:- सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक

Amethi:- अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ की गयी गोष्ठी