Amethi :-थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा, आलाकत्ल 01 अदद कुदाल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार


*थाना गौरीगंज पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा, आलाकत्ल 01 अदद कुदाल के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार* ।




                     दिनांक 22.03.2023 को वादी श्री जियालाल पुत्र मथुराप्रसाद द्वारा थाना गौरीगंज पर लिखित तहरीर दी गई कि दिनांक 21.03.2023 को मै अपने पिता मथुराप्रसाद उम्र करीब 70 वर्ष को गया कराकर वापस आया था अपने पिता को अपने भाई शिवप्रसाद के घर के सामने टीनशेड के नाचे रात्रि करीब 08.30 बजे भाई व उसके परिवार को बताकर अपने घर चला गया था सुबह पता चला कि मेरे पिता का किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा सिर कुचल कर हत्या कर दी गई है उक्त सूचना पर थाना गौरीगंज पर मु0अ0सं0 114/23 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी । उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा टीमे गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये थे ।

                जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान व उक्त घटना के अनावरण के क्रम में दिनांक 25.03.2023 को श्री अखण्डदेव मिश्रा प्रभारी निरीक्षक थाना गौरीगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्त शिवप्रसाद पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी वार्ड नं0 24 कटरा लालगंज थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 50 वर्ष को मुसाफिरखाना रोड मछली मण्डी नहर पुलिया मोड़ के पास समय करीब 07:35 बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया ।



*पूछताछ का विवरण*-

           पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त शिवप्रसाद ने बताया कि हम लोग 02 भाई व 03 बहन है एक बहन के पति की मृत्यु हो गयी है जो पिता जी के साथ रहती थी, हम लोगों का संपत्ति का विवाद है पिता जी मथुरा प्रसाद (मृतक) जो भी जमीन बेचते थे उसका पैसा मेरे भाई जियालाल व बहन को दे देते थे हम लोगो के काफी विरोध के बाद भी लगभग 01 माह पहले हम लोग जिस घर में रहते है उसको भी बेचने का सौदा मेरे पिता जी ने कर लिया था, गया जगन्नाथ से वापस आने के बाद उक्त मकान व जमीन की रजिस्ट्री करने वाले थे इस बात को लेकर मैं काफी दुखी रहता था व इसी बात से क्षुब्ध होकर दिनांक 21.03.2023 को जब मेरे पिता जी गया जगन्नाथ से वापस लौटकर घर आये तो मेरे घर पर ही सो गये थे तभी मैं मन बना लिया था कि इनकी हत्या कर दूंगा । रात्रि में जब सब लोग सो रहे थे तो मैने कुदाल से सिर व चेहरे पर कई बार प्रहार कर उनकी हत्या कर दिया था । गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर 01 अदद कुदाल आलाकत्ल बरामद किया गया ।

*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*-

शिवप्रसाद पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी वार्ड नं0 24 कटरा लालगंज थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 50 वर्ष ।

*बरामदगी*-

आलाकत्ल 01 अदद कुदाल ।

*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही*-

मु0अ0सं0 114/23 धारा 302 भादवि थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।


*गिरफ्तार करने वाली टीमः*-

1. प्र0नि0 अखण्डदेव मिश्रा थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।

2. हे0का0 आमोद सिंह थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।

3. का0 करूणा निधान यादव थाना गौरीगंज जनपद अमेठी ।

Comments

Popular posts from this blog

सुल्तानपुर:- कलयुगी पिता द्वारा मासूम बच्ची पर अत्याचार

सुल्तानपुर:- सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक

Amethi:- अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ की गयी गोष्ठी