Amethi:- थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा, 01 अदद हंसिया (आलाकत्ल), 15 हजार रुपए नकद, 02 अदद आर्मी परिचय पत्र, 02 आधार कार्ड, 02 अदद मोबाइल फोन आदि व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार


*थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा, 01 अदद हंसिया (आलाकत्ल), 15 हजार रुपए नकद, 02 अदद आर्मी परिचय पत्र, 02 आधार कार्ड, 02 अदद मोबाइल फोन आदि व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार* ।



                     दिनांक 20.03.2023 को वादी श्री करुणा शंकर तिवारी पुत्र स्वर्गीय रामअवतार तिवारी निवासी ग्राम कलंदर हरिहरपुर द्वारा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी पर लिखित तहरीर दी गई थी कि आज 11:00 बजे दिन में आवश्यक कार्य से शाहगढ़ गए थे दोपहर को करीब 1:00 बजे घर लौटे तो घर के आंगन में उनकी पत्नी माया देवी उम्र करीब 64 वर्ष मृत अवस्था में पड़ी हुई थी, जिनकी धारदार हथियार से गला काटकर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा हत्या कर दी गई है तथा घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा है उक्त सूचना पर थाना मुंशीगंज पर मु0अ0सं0 48/23 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी । उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा टीमे गठित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गये थे ।

                जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान व घटना के अनावरण के क्रम में दिनांक 24.03.2023 को श्री शिवाकान्त पाण्डेय प्रभारी निरीक्षक थाना मुंशीगंज मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, तलाश वारण्टी अभियुक्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये 03 अभियुक्त 1. रोशन यादव पुत्र स्व0 संजय कुमार नि0 ग्राम चौबेपुर मजरे हरिहरपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 18 वर्ष, 2.विनय यादव पुत्र रामतीरथ यादव नि0 ग्राम चौबेपुर मजरे हरिहरपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष, 3.अंकुश यादव पुत्र राजेश यादव नि0 ग्राम चौबेपुर मजरे हरिहरपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष को भुसियावां तिराहे के पास से समय करीब 01:00 बजे रात्रि में मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया । तलाशी से अभियुक्त रोशन यादव के कब्जे से 01 अदद पासबुक, 01 अदद आधार कार्ड, 01 अदद मोबाइल फोन, रुपए 7000/- नकद, अभियुक्त विनय यादव के कब्जे से 01 अदद आर्मी का आश्रित परिचय पत्र (मृतका मायादेवी के नाम का), रुपए 8000/- नकद, अभियुक्त अंकुश यादव के कब्जे से 01 अदद पिट्ठू बैग, मृतका का 01 अदद आधार कार्ड, 01 अदद मोबाइल फोन, 01 अदद आर्मी का आश्रित परिचय पत्र (करुणा शंकर तिवारी नाम का) बरामद हुआ एवं अभियुक्ता पूजा उर्फ पलक पुत्री राजकुमार चतुर्वेदी निवासी चौबेपुर मजरे हरिहरपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी को उसके घर के पास से समय करीब 08.05 बजे प्रात: गिरफ्तार किया गया ।



*पूछताछ का विवरण-*

           पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त अंकुश ने बताया कि मेरा पलक पुत्री राजकुमार चतुर्वेदी निवासी चौबेपुर मजरे हरिहरपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी से प्रेम प्रसंग चल रहा था । मार्केट से मैंने काफी पैसा उधार लिया था जिसको वापस करने हेतु मेरे ऊपर काफी दबाव था और मैं काफी परेशान रहने लगा तो पलक नें बताया कि करुणा शंकर तिवारी मेरे रिश्तेदार हैं जो मेरे घर से कुछ दूरी पर रहते हैं उनके तीनों लड़के नौकरी करते हैं व लड़कियां ससुराल में रहती हैं, करुणा शंकर तिवारी व उनकी पत्नी घर में अकेली रहती हैं उनके यहां से काफी पैसा मिल सकता है । योजना के तहत पलक करुणा शंकर तिवारी को दवा दिलाने हेतु शाहगढ़ ले गयी और हम तीनों लोग मिलकर माया देवी का मुंह दबाकर सब्जी काटने के चाकू व हंसिया से गला काटकर हत्या कर दिया था व अलमारी, बक्सा तोड़कर 32 हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन व आधार कार्ड आदि सामान लेकर इसी मोटरसाइकिल से भाग गये थे । अभियुक्तों की निशानदेही पर 01 अदद हसिया आलाकत्ल ग्राम चौबेपुर गेंहूं के खेत से बरामद हुआ । गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों ने एक साथ जुर्म कारित करना स्वीकर किया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 394,34,120बी,412 भादवि की बढोत्तरी की गयी ।


*गिरफ्तारी स्थान*- भुसियावां तिराहे के पास से, *समय*- करीब 01:00 बजे रात्रि, *दिनांक-* 24.03.2023



*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता*-

1. रोशन यादव पुत्र स्व0 संजय कुमार नि0 ग्राम चौबेपुर मजरे हरिहरपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 18 वर्ष

2. विनय यादव पुत्र रामतीरथ यादव नि0 ग्राम चौबेपुर मजरे हरिहरपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष

3. अंकुश यादव पुत्र राजेश यादव नि0 ग्राम चौबेपुर मजरे हरिहरपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष

4. पूजा उर्फ पलक पुत्री राजकुमार चतुर्वेदी निवासी चौबेपुर मजरे हरिहरपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष ।

*बरामदगी*-

आलाकत्ल 01 अदद हंसिया ।

रुपए 15000/- नकद ।

02 अदद आर्मी का आश्रित परिचय पत्र

02 अदद आधार कार्ड

02 अदद मोबाइल फोन

01 अदद पिट्ठू बैग, 01 अदद पासबुक आदि ।

घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल सं0 यूपी 44 एवी 4308 

*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही*-

1. मु0अ0सं0 48/23 धारा 302,394,34,120बी,412 भादवि थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

2. घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल सं0 यूपी 44 एवी 4308 (धारा 207 एमवी एक्ट) ।


*गिरफ्तार करने वाली टीमः*-

1. प्र0नि0 शिवाकान्त पाण्डेय थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

2. निरीक्षक पारसनाथ यादव थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

3. उ0नि0 विधानचन्द यादव थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

4. का0 कृष्णवीर चाहर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

5. का0 मनीष कुमार थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

6. म0का0 लक्ष्मी राजभर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

Comments

Popular posts from this blog

सुल्तानपुर:- कलयुगी पिता द्वारा मासूम बच्ची पर अत्याचार

सुल्तानपुर:- सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक

Amethi:- अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ की गयी गोष्ठी