Amethi:- थाना जामो पुलिस द्वारा 02 चोरियों का खुलासा, चोरी के 24 हजार रूपये नगद, 02 जोड़ी पायल (सफेद धातु), 01 अदद गैस सिलेण्डर, घरेलू बर्तन आदि व 01 तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस, 01 मिस कारतूस के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार


*थाना जामो पुलिस द्वारा 02 चोरियों का खुलासा,  चोरी के 24 हजार रूपये नगद, 02 जोड़ी पायल (सफेद धातु), 01 अदद गैस सिलेण्डर, घरेलू बर्तन आदि व 01 तमंचा, 01 जिन्दा कारतूस, 01 मिस कारतूस के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार* ।



           जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 21.03.2023 को उ0नि0 हरदेव बहादुर सिंह थाना जामो मय हमराह द्वारा देखभाल क्षेत्र चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति मवई नहर पुल के पास अपाचे मोटरसाइकिल के साथ खड़ा है, उक्त सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंचकर हिकमत अमली से अभियुक्त तेज बहादुर पुत्र जगदीश प्रसाद नि0 ग्राम पूरे प्रसाद सिंह मजरे बरौलिया थाना जामो जनपद अमेठी को मवई नहर पुल के पास से घेर कर पकड़ लिया गया । अपाचे मोटरसाइकिल संख्या यूपी 36 एच 7930 के कागज मांगने पर दिखा न सका । तलाशी से अभियुक्त के कब्जे से 24 हजार रूपये नगद, दो जोड़ी पायल लफेद धातु, 01 अदद गैस सिलेण्डर, घरेलू उपयोग के विभिन्न बर्तन, आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि व , 01 अदद तमंचा, 01 जिन्दा कारतू, 01 मिस कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि मैं अपने साथी राजेन्द्र पुत्र राम जियावन नि0 डींगुर सोनार का पुरवा थाना गौरींगज जनपद अमेठी के साथ मिलकर माह दिसम्बर वर्ष 2022 गोरियाबाद में एक बन्द मकान से गैस सिलेण्डर बर्तन आदि चोरी किया था, जिसमें से कुछ सामान राजेन्द्र ने बेंच दिया था उस चोरी से मुझे 40 हजार रूपये, गैस सिलेण्डर व बर्तन आदि मिला था तथा दिनांक 29.01.2023 की रात्रि को मैं व राजेन्द्र मिलकर ग्राम पूरे दुनिया सिंह बरौलिया में एक घर से एक बक्शा चोरी किया था जिसमें से मुझे 20 हजार रूपये नगद, दो जोड़ी पायल व एक पन्नी मिली थी उसी पन्नी में आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि कगज थे । बरामद रूपये, गैस सिलेण्डर, पायल, घरेलू उपयोग के बर्तन व आधार कार्ड, राशन कार्ड आदि उन्ही दोनो चोरियों के हैं । थाना जामों द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


*गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता* –

तेज बहादुर पुत्र जगदीश प्रसाद नि0 ग्राम पूरे प्रसाद सिंह मजरे बरौलिया थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 40 वर्ष ।

*बरामदगीः*-

1. चोरी के 24 हजार रूपये नगद

2. 02 जोड़ी पायल(सफेद धातु) 

3. 01 अदद गैस सिलेण्डर, 

4. आधार कार्ड, राशन कार्ड, घरेलू उपयोग के बर्तन आदि ।

*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही*-

1. मु0अ0सं0 391/22 धारा 380,457,411 भादवि थाना जामो जनपद अमेठी ।

2. मु0अ0सं0 28/23 धारा 380,457,411 भादवि थाना जामो जनपद अमेठी ।

3. अपाचे मोटरसाइकिल संख्या यूपी 36 एच 7930 (207 एमवी एक्ट)

*गिरफ्तार करने वाली टीम*-

1. उ0नि0 हरदेव बहादुर सिंह थाना जामो जनपद अमेठी ।

2. हे0का0 इमाम हुसैन थाना जामो जनपद अमेठी ।

3. का0 कन्हैया लाल थाना जामो जनपद अमेठी ।

4. का0 जितेन्द्र यादव थाना जामो जनपद अमेठी ।

Comments

Popular posts from this blog

सुल्तानपुर:- कलयुगी पिता द्वारा मासूम बच्ची पर अत्याचार

सुल्तानपुर:- सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक

Amethi:- अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ की गयी गोष्ठी