Amethi:- लखनऊ में आयोजित मा. मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण





 *वर्तमान सरकार के 1 वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के अवसर पर मा. प्रभारी मंत्री जी ने गिनाई उपलब्धियां।*


*"सुशासन, विकास, रोजगार, डबल इंजन की सरकार" नामक विकास पुस्तिका का किया विमोचन।*


*शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, रोजगार के क्षेत्र में सरकार ने किए अभूतपूर्व कार्य।*


*प्रदेश के साथ जनपद का हो रहा चहुंमुखी  विकास.........मा. प्रभारी मंत्री।*


*लखनऊ में आयोजित मा. मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम का किया गया सजीव प्रसारण।*


*अमेठी 25 मार्च 2023,* वर्तमान सरकार के कार्यकाल के एक वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर जनपद प्रभारी मंत्री/राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) खेल एवं युवा कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश, शासन श्री गिरीश चंद्र यादव जी ने आज मीडिया प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस वार्ता किया। इससे पूर्व लखनऊ के लोकभवन में आयोजित मा. मुख्यमंत्री जी की प्रेस वार्ता का सजीव प्रसारण किया गया जिसे मा. जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों सहित जन सामान्य ने देखा एवं सुना। प्रेस वार्ता  के दौरान मा. राज्यमंत्री जी ने "सुशासन, विकास, रोजगार, डबल इंजन की सरकार" नामक विकास पुस्तिका का विमोचन किया तथा सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियां गिनाई। मा0 राज्यमंत्री जी ने कहा कि सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास के साथ कार्य कर रही है। गांव, गरीब, झोपड़े  में रहने वाले परिवारों, शोषित, वंचित व्यक्ति/परिवारों के जीवन में परिवर्तन का दृढ़ संकल्प लेकर सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा सरकार हर परिवार को छत, शौचालय, हर पात्र किसान को किसान सम्मान निधि, उज्जवला योजना अंतर्गत मुफ्त गैस कनेक्शन दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि आत्म निर्भरता तथा स्वरोजगार को बढ़ावा देने के दृष्टिगत विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है जिस पर सरकार द्वारा अनुदान प्रदान किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जहां एक ओर नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं वही जनपद का चौमुखी विकास हो रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद अमेठी में 24.02 करोड़ की लागत से 67.58 किलोमीटर सड़कों का चौड़ीकरण, 05.25 करोड़ की लागत से 766.5 किलोमीटर सड़क गड्ढा मुक्त, 4.42 करोड़ की लागत से 27.85 किलोमीटर नई सड़क का निर्माण, 2.02 करोड़ से एक लघु सेतु का निर्माण कराया गया है। 5.98 लाख से 50 बेडेड आश्रय गृह शहरी बेघरों हेतु, इमरजेंसी मेडिकल ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज से 56579 लाभार्थी लाभान्वित, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 6590 लाभार्थी लाभान्वित, जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत 389 करोड़ से 21579 महिलाएं लाभान्वित, आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत 109336 लाभार्थियों के गोल्डन कार्ड, 99.5 लाख से 06 शैयायुक्त वार्ड के 10 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का निर्माण,  290.43 लाख से 20 शैया युक्त वार्ड का 9 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्माण कार्य, 113.88 लाख से 42 शैयायुक्त वार्ड का मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज में निर्माण कार्य कराए जाने के साथ ही 919.65 दक्षिण गांव में ड्रग हाउस का निर्माण, 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हेल्थ एटीएम की स्थापना, 90 बेटर जनित रोगियों का उपचार, चार भू माफियाओं पर कार्यवाही, 265 मजरों में एलटी वेयर कंडक्टर को एबी केबल में प्रतिस्थापित करने के साथ ही 59 वितरण परिवर्तको की क्षमता में वृद्धि, 15 जर्जर लाइनों का सुदृढ़ीकरण/विभक्तिकरण, 07 वीसीबी स्थापित कराने का कार्य किया गया है। निराश्रित बेसहारा गोवंश के संरक्षण हेतु पशु आश्रय स्थल निर्माण, बेहतर शिक्षा व्यवस्था हेतु 119 लाख से जिला बेसिक शिक्षा कार्यालय भवन का निर्माण, 58.50 लाख से 13 कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में 6 सेट कंप्यूटर की स्थापना, 4.90 करोड़ जनपद के तीन कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में हॉस्टल एवं एकेडमी भवन का निर्माण, 16.40 लाख से जनपद के 118 उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट विद्यालयों में इलेक्ट्रिक इंसीनरेटर का कार्य, 1116 विद्यालयों में शासन द्वारा निर्धारित 19 पैरामीटर पर कायाकल्प, परिषदीय विद्यालयों में 5 प्राथमिक, 02 उच्च प्राथमिक, 40 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष, 22 दिव्यांग शौचालय, 03 बालक शौचालय, 04 बालिका शौचालय के साथ 05 मल्टीपल हैंड वास यूनिट का निर्माण छात्राओं हेतु, 176307 छात्र छात्राओं को  यूनिफॉर्म, जूता, मोजा, स्वेटर, बैग इत्यादि के हेतु धनराशि प्रेषित, 1 से 8 तक के 186877 छात्राओं को निशुल्क पाठ्य पुस्तक, 1570 परिषदीय विद्यालयों में गणित एवं विज्ञान किट का वितरण, 36 राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को खेल के प्रति जागरुक करने के दृष्टिगत प्रति विद्यालय 25000 खेल किट आवंटित किए गए हैं। 493.20 लाख की लागत से डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम का जीर्णोद्धार पवेलियन एवं ऑफिस बैडमिंटन हाल काउंटर, बोरिंग एवं समर्सिबल, सीसी रोड, नाली, बाउंड्री, गेट तथा 1085.89 लाख से बालक छात्रावास का मरम्मत कराए जाने के साथ ही 180 युवक, 180 महिला मंगल दलों का गठन, विकासखंड में खेलो इंडिया योजना अंतर्गत 6 एकड़ भूमि उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने कहा कि विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से पात्रों को आच्छादित करने के साथ ही जन सामान्य की विकास एवं उन्मुखीकरण हेतु विभिन्न क्षेत्रों यथा शिक्षा के क्षेत्र में, खेल, कृषि, पेंशन योजना, आवास योजना, आत्मनिर्भर भारत योजना, रोजगार, उन्नत तकनीकी के क्षेत्र में सरकार द्वारा महत्वपूर्ण कदम उठाए जाने के साथ ही उन्हें धरातल पर संचालित भी किया जा रहा है। इस दौरान मा. जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरी, मा. विधायक जगदीशपुर सुरेश पासी, जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक इलामारन जी, मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, जिला अध्यक्ष भाजपा दुर्गेश त्रिपाठी, पूर्व विधायक तेजभान सिंह, माननीय राज्य मंत्री प्रतिनिधि कृष्ण कुमार सिंह, भवानी दीक्षित सहित अन्य संबंधित अधिकारी व मीडिया बंधु मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

सुल्तानपुर:- कलयुगी पिता द्वारा मासूम बच्ची पर अत्याचार

सुल्तानपुर:- सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक

Amethi:- अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ की गयी गोष्ठी