Amethi:- तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन
*सूचना विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का जिलाधिकारी ने फीता काटकर किया उद्घाटन।*
*प्रदर्शनी के माध्यम से केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, महत्वपूर्ण निर्णयों एवं उपलब्धियों की जानकारी जनसामान्य को कराई जा रही उपलब्ध।*
*अधिक से अधिक जनसामान्य एवं छात्र-छात्राएं प्रदर्शनी का अवलोकन कर हासिल करें जानकारी........ डीएम*
*अमेठी 13 मार्च 2023,* रणंजय इंटर कॉलेज गौरीगंज के मैदान में सूचना विभाग द्वारा आयोजित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन आज जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने फीता काटकर किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, महत्वपूर्ण निर्णयों एवं उपलब्धियों से संबंधित लगाई गई चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया एवं प्रदर्शनी की प्रशंसा की। उन्होंने समस्त जनपद वासियों एवं छात्र-छात्राओं से अपील करते हुए कहा कि इस चित्र प्रदर्शनी में आकर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं, निर्णयों एवं उपलब्धियों के संबंध में जानकारी प्राप्त करें। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद स्तरीय तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। यह केंद्र तथा प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में प्रदर्शनी है लोग यहां आएं और विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करें। प्रदर्शनी में केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं यथा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, स्टार्ट अप, मिशन रोजगार के अन्तर्गत प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, खुशहाल किसान उत्तर प्रदेश की पहचान, किसानों के साथ खड़ी है सरकार, गौवंश की सुरक्षा, मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के द्वारा युवाओं के सपने साकार, स्वरोजगार से नई उड़ान, स्वनिधि से सम्मान, बेटिया है देश की शान के अन्तर्गत मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना सहित व्यक्ति के जीवन के समग्र आयामों से सम्बन्धित चित्र लगाए गए हैं। प्रदर्शनी में आए हुए लोगों को सूचना विभाग द्वारा शासन की योजनाओं से संबंधित प्रचार सामग्री उपलब्ध कराई गई। इस अवसर पर अपर जिला सूचना अधिकारी शिव दर्शन यादव, पत्रकार बन्धु सहित जनसामान्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment