Amethi:- नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने एफ0एस0टी0 एवं एस0एस0टी0 टीम के अधिकारियों के साथ की बैठक एवं दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
*नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने एफ0एस0टी0 एवं एस0एस0टी0 टीम के अधिकारियों के साथ की बैठक एवं दिए आवश्यक दिशा-निर्देश।*
*अमेठी 29 अप्रैल 2023,* जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी (न0नि0) राकेश कुमार मिश्र ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 को शांतिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उड़नदस्ता एवं स्टैटिक निगरानी टीम के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित टीम के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगरीय निकाय निर्वाचन के दौरान प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों द्वारा मतदाताओं को प्रलोभित कर मतदान प्रभावित करने के उद्देश्य से नकद धनराशि के वितरण करने, शराब या अन्य किसी वस्तु का वितरण, रिश्वत देने से प्रत्याशियों के मध्य तनाव की स्थिति उत्पन्न होने आदि घटनाओं पर पैनी दृष्टि रखी जायेगी। उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान की सम्पर्ण वीडियो रिकार्डिंग कराई जाएगी तथा सीडी बनाकर एक प्रति सम्बन्धित व्यक्ति व एक प्रति जिला स्तरीय समिति को उपलब्ध करायी जायेगी। उड़न दस्ते के अतिरिक्त अन्य अधिकारी नकदी बरामदगी के लिए अधिकृत नहीं होंगे तथा टीम द्वारा मतदान समाप्ति के उपरान्त चेकिंग की कार्यवाही बन्द कर दी जायेगी। उन्होंने बताया कि निगरानी टीम अपने क्षेत्र में भारी मात्रा में लाये जाने वाली नकदी, अवैध शराब, किसी भी प्रकार की संदेहास्पद वस्तु या शस्त्रों आदि की आवागमन की निगरानी करेगी। यदि किसी व्यक्ति के कब्जे से रू0 2 लाख से अधिक नकदी बिना अभिलेख पाये जाने पर उसे जब्त कर सम्बन्धित प्रावधानों में कार्यवाही कर सूचना आयकर विभाग को दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि नामित टीम के द्वारा प्रतिदिन की कार्यवाही का विवरण जिला स्तरीय कमेटी को उपलब्ध कराया जायेगा एवं कमेटी द्वारा परीक्षण के उपरान्त आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। इस सम्बन्ध में टीम द्वारा कार्यवाही के दौरान सम्बन्धित व्यक्तियों से पूरी नम्रता और शिष्टाचार का ध्यान दिया जायेगा तथा निर्वाचन व्यय से सम्बन्धित प्राप्त शिकायतों के निस्तारण हेतु जिला स्तरीय समिति द्वारा अविलम्ब कार्यवाही की जायेगी। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक डा इलामारन जी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एके सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी तथा एफएसटी/एसएसटी टीम के अधिकारी मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment