Amethi:- थाना कमरौली पुलिस चोरी के 02 अदद सोलर पैनल व सोलर पैनल बिक्री के 750 रूपये नगद के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

*थाना कमरौली पुलिस चोरी के 02 अदद सोलर पैनल व सोलर पैनल बिक्री के 750 रूपये नगद के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार ।*



                जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 24.05.2023 को उ0नि0 कर्मवीर सिंह थाना कमरौली मय हमराही तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन, तलाश वांछित/वारण्टी अभियुक्त के दौरान 02 अभियुक्त 1.मोहित कुमार पुत्र सहदेव नि0 मियां का पुरवा मजरे हसवासुरवन थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष व 2.रामकिशोर पुत्र कन्हेई नि0 कोयलारा मुबारकपुर थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 28 वर्ष को मुखबिर की सूचना पर कोयलारा रोड क्रासिंग के पास से समय करीब 01:00 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त मोहित कुमार के कब्जे से 01 अदद सोलर पैनल,350 रू नकद व अभियुक्त रामकिशोर के कब्जे से 01 अदद सोलर पैनल, 400 रू नकद बरामद हुआ । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग सोलर पैनल चोरी करके राह चलते लोगों को बेंच देतें है ,पूछताछ में यह भी बताया कि हम लोग थानाक्षेत्र बाजारशुक्ल के ग्राम मगंरौली से बन रही पानी की टंकी के पास से दिनांक 15.04.2023 की रात 02 सोलर पैनल तथा दिनांक 16.04.2023 को 07 सोलर पैनल चोरी किये थे व दिनांक 23.05.2023 को 02 सोलर पैनल थानाक्षेत्र कमरौली के सौना गांव के पास ट्युबवेल से चोरी किया था । 09 चोरी के पैनल हम लोग बेंच दिये है । हम लोग चोरी के सोलर पैनल को बेंच कर पैसा आपस में बांट लेते है । बरामद 02 सोलर पैनल व 750 रू उन्हीं चोरी के व सोलर पैनल बिक्री के है, शेष रूपये खर्च हो गये । थाना कमरौली पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।



*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता–* 

1. मोहित कुमार पुत्र सहदेव नि0 मियां का पुरवा मजरे हसवासुरवन थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष ।

2. रामकिशोर पुत्र कन्हेई नि0 कोयलारा मुबारकपुर थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 28 वर्ष ।


*बरामदगी-*

02 सोलर पैनल व रुपए 750 नकद ।

*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही–*

1. मु0अ0सं0 80/23 धारा 379,411 भादवि जनपद अमेठी (थाना बाजारशुक्ल से संबन्धित ) ।

2. मु0अ0सं049/23 धारा 379,411 भादवि थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*

1. उ0नि0 कर्मवीर सिंह थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

2. हे0का0 शिवमूर्ती यादव थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

3. का0 भगवान सिंह थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

*अभियुक्त मोहित कुमार का आपराधिक इतिहास–*

मु0अ0सं0 26/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

Comments

Popular posts from this blog

सुल्तानपुर:- कलयुगी पिता द्वारा मासूम बच्ची पर अत्याचार

सुल्तानपुर:- सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक

Amethi:- अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ की गयी गोष्ठी