Amethi:- समस्त पात्र कृषकों को पीएम किसान सम्मान निधि से किया जाए संतृप्त.... जिलाधिकारी
*पीएम किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत ग्राम पंचायत स्तरीय संतृप्तीकरण अभियान का होगा आयोजन।*
*समस्त पात्र कृषकों को पीएम किसान सम्मान निधि से किया जाए संतृप्त.... जिलाधिकारी।*
*अमेठी 19 मई 2023,* जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में पीएम किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण अभियान को लेकर बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में कतिपय कारणों से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से वंचित रह गए कृषक उक्त योजना में पात्र हैं परंतु अभी तक लाभ प्राप्त करने से वंचित हैं उन्हें पीएम किसान सम्मान निधि योजना से संतृप्त करने हेतु 22 मई 2023 से एक व्यापक अभियान चलाकर संतृप्तीकरण किया जाए। जिलाधिकारी अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत में सभी संबंधित विभागीय कर्मचारी की उपस्थिति में ग्राम पंचायत की बैठक कर शिविर आयोजित किए जाएं। उन्होंने कहा कि शिविर में ऐसे पात्र कृषक जो विभिन्न कारणों से लाभ नहीं पा रहे हैं उनका डाटा व अभिलेख पूर्ण कराते हुए समस्त ग्राम पंचायतों को इस योजना से संतृप्त किया जाए। इसमें राजस्व विभाग, ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज विभाग सहित कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी सम्मिलित रहेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि ऐसे लाभार्थियों का आवेदन शिविर पर उपलब्ध कॉमन सर्विस सेंटर अथवा मोबाइल ऐप के माध्यम से किया जाय। पूर्व पंजीकृत प्रकरण जिनकी भूलेख सत्यापन लंबित हैं उनका सत्यापन किया जाए, कृषकों के खाता आधार लिंक, सत्यापित कृषकों का ईकेवाईसी किया जाएगा। अभियान में ऐसे कृषक जिनका खाता आधार से लिंक नहीं है उनका पोस्टल विभाग द्वारा आवश्यकतानुसार ₹ 100 से पोस्ट ऑफिस में खाता खोलते हुए उनका आधार मौके पर लिंक किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि काम सर्विस सेंटर की एक मोबाइल यूनिट ग्राम पंचायत में रहेगी जो अपलोड व पंजीकरण की कार्यवाही मौके पर करेगी। अभियान के व्यापक प्रचार प्रसार हेतु पंचायत भवनों पर पोस्टर लगाए जाने के साथ ही पंपलेट वितरण व अभियान से संबंधित जानकारी समाचार पत्रों में प्रकाशित कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, समस्त उपजिलाधिकारी, डीसी एनआरएलएम, समस्त खंड विकास अधिकारी, सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment