Amethi:- जामो पुलिस द्वारा 48 अदद कछुआ प्रतिबंधित वन्य जीव, 01 तमंचा, 01 कारतूस 12 बोर, 01 पिकअप वाहन के साथ 04 वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार


*जामो पुलिस द्वारा 48 अदद कछुआ प्रतिबंधित वन्य जीव, 01 तमंचा, 01 कारतूस 12 बोर, 01 पिकअप वाहन के साथ 04 वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार* ।



              जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.06.2023 को निरीक्षक श्री अजयेन्द्र कुमार थाना जामो मय हमराही थाना क्षेत्र में मौजूद थे कि निरीक्षक श्री धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी स्वाट टीम जनपद अमेठी मय हमराही मौके पर आ गये, पुलिस टीम द्वारा रोकथाम अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ के बारे में बात कर रहे थे कि तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप गाड़ी से कुछ संदिग्ध लोग प्रतिबंधित कछुआ लेकर गोरियाबाद नहर पुल के पास से निकलने वाले हैं उक्त सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान गोरियाबाद नहर पुलिया के पास पहुंचकर दो टीम बनाकर पिकअप वाहन के आने का इंतजार करने लगे, कुछ देर बाद एक पिकअप वाहन आता दिखाई दिया जिसे नजदीक आने पर दोनो पुलिस टीम द्वारा हिकमतअमली से घेर कर पिकअप वाहन व उस पर सवार 04 संदिग्ध व्यक्तियों 1.राजेश पुत्र गन्नी कंजड़ नि0 ग्राम गांधी नगर मजरा पालपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष, 2.रोहित पुत्र बहरईची कन्जड़ नि0 ग्राम गांधी नगर मजरा पालपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 23 वर्ष, 3.राजबहादुर पुत्र स्व0 बाबूलाल नि0 चतुरीपुर मजरे मऊ थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 45 वर्ष, 4.राकेश पुत्र गिरधारी कंजड़ नि0 ग्राम पकड़ी थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 25 वर्ष को समय करीब 01.10 बजे रात्रि में पकड़ लिया गया । तलाशी से राकेश के कब्जे से 01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । पिकअप वाहन संख्या यूपी 44 टी 6335 के कागज मांगने पर दिखा न सके । पूछताछ में गिरफ्तार चारो अभियुक्तों ने बताया कि पिकअप वाहन में प्रतिबंधित प्रजाति के कछुआ हैं जिन्हे हम लोग जनपद रायबरेली के ऊंचाहार से पकड़ कर लाये है, जिसे पश्चिम बंगाल में ले जाकर बेंच देते हैं । पिकअप वाहन की तलाशी से भूसी की बोरियों के नीचे लगे पटरों के नीचे से कुल 48 अदद प्रतिबंधित प्रजाति के वन्य जीव कछुआ बरामद हुए । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना जगदीशपुर द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता* –

1. राजेश पुत्र गन्नी कंजड़ नि0 ग्राम गांधी नगर मजरा पालपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष

2. रोहित पुत्र बहरईची कन्जड़ नि0 ग्राम गांधी नगर मजरा पालपुर थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 23 वर्ष

3. राजबहादुर पुत्र स्व0 बाबूलाल नि0 चतुरीपुर मजरे मऊ थाना गौरीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 45 वर्ष

4. राकेश पुत्र गिरधारी कंजड़ नि0 ग्राम पकड़ी थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 25 वर्ष ।

*पुलिस द्वारा की गई कार्यवाहीः*-

मु0अ0स0 162/23 धारा 9,48क,49,51,52 वन्य जीव संरक्षण अधिनियम व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जामो जनपद अमेठी ।

*बरामदगीः*-

1. 48 अदद कछुआ विभिन्न प्रजाति के प्रतिबंधित वन्य जीव ।

2. तस्करी/परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन संख्या यूपी 44 टी 6335 ।

*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*-

*थाना जामो*-

1.नि0 अजयेन्द्र कुमार 2.हे0का0 इमाम हुसैन, 3.हे0का0 जितेद्र यादव ।

*स्वाट टीम-*

1.नि0 धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी स्वाट टीम, 2.हे0का0 शैलेश चौधरी, 3.हे0का0 नरेन्द्र मिश्रा, 4.का0 शिवराम, 5.का0 मनीष ।

*अभियुक्त राजबहादुर का आपराधिक इतिहास*-

1. मु0अ0सं0 208/22 धारा 2/3(1) यूपी गैगेंस्टर एक्ट थाना जामो जनपद अमेठी ।

2. मु0अ0सं0 300/21 धारा 308,411 भादवि थाना जामो जनपद अमेठी

3. मु0अ0सं0 428/21 धारा 380,411 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

Comments

Popular posts from this blog

सुल्तानपुर:- कलयुगी पिता द्वारा मासूम बच्ची पर अत्याचार

सुल्तानपुर:- सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक

Amethi:- अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ की गयी गोष्ठी