Amethi:- कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से वाहन खरीदने वाले 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, 03 मोटरसाइकिल व 01 ट्रैक्टर बरामद


*कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी से वाहन खरीदने वाले 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, 03 मोटरसाइकिल व 01 ट्रैक्टर बरामद ।*



           जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 30.07.2023 को निरीक्षक पारसनाथ यादव थाना मुंशीगंज मय हमराही, निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी स्वाट टीम व उ0नि0 उमेश कुमार मिश्रा प्रभारी सर्विलांस टीम जनपद अमेठी द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मोटरसाइकिल सं0 UP36P7634 TVS रेडान पर सवार अभियुक्त वीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ अंकित सिंह पुत्र राज कुमार सिंह निवासीगण ग्राम सुरुवावा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 28 वर्ष व TVS रेडान मोटरसाइकिल बिना नंबर प्लेट पर सवार अभियुक्त रूपक सिंह पुत्र रामकुमार सिंह निवासी ग्राम सुरुवावा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 35 वर्ष को सनहा मोड़ के पास से समय करीब 09:30 बजे दिन में पुलिस हिरासत में लिया गया । मोटरसाइकिलों के कागज मांगने पर दिखा ना सके ।

             पूछताछ में दोनों अभियुक्तों ने बताया कि हम दोनों लोग अपने दो अन्य साथी सचिन यादव पुत्र रामकुमार यादव निवासी ग्राम कन्हई का पुरवा मजरे नोहरेपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी व इन्द्रजीत सिंह पुत्र अमरबहादुर सिंह निवासी ग्राम नोहरेपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी के साथ मिलकर दूसरे के नाम पर कूटरचित आधारकार्ड व आईडी से बैंकों में खाता खुलवाकर एजेंसी से फर्जी आईडी पर एक दूसरे की फोटो लगाकर गाड़ियों का फाइनेंस कराकर खरीदते हैं तथा कूटरचित कागज तैयार करके लोगों को यह बताते हैं कि मिलिट्री कैन्टीन से वाहनों को खरीदते हैं और कुछ दिन चलाकर सस्ते दामों में बेंच देते हैं तथा फर्जी एन0ओ0सी0 तैयार कर ट्रांसफर भी करा देते हैं । यह दोनो मोटरसाइकिल जिन पर हमलोग सवार थे, इसी प्रकार कूटरचित दस्तावेजों से खरीदी हैं । अभियुक्त रूपक सिंह के कब्जे से बरामद मोटर साइकिल की डिग्गी से विकास कुमार के नाम से कूटरचित दस्तावेज मिले जिन पर वीरेन्द्र सिंह उपरोक्त का फोटो लगा हुआ है । अभियुक्त रूपक सिंह ने बताया 01 अन्य मोटरसाइकिल सं0 UP36P6912 TVS XL 100 इन्द्रजीत सिंह के घर पर रखी है व ट्रैक्टर महिन्द्रा YUVO मेरे घर पर खड़ा हुआ जिन्हे भी हम लोगों ने इसी प्रकार कूटरचित दस्तावेज से फाइनेंस कराकर खरीदा है । उक्त दोनों वाहनों को अभियुक्त के बताये गये स्थानों से बरामद किया गया । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।


*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता*–

1. वीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ अंकित सिंह पुत्र राज कुमार सिंह निवासीगण ग्राम सुरुवावा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 28 वर्ष ।

2. रूपक सिंह पुत्र रामकुमार सिंह निवासी ग्राम सुरुवावा थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 35 वर्ष ।

*वांछित अभियुक्तों का नाम व पता*–

1. इन्द्रजीत सिंह पुत्र अमरबहादुर सिंह निवासी ग्राम नोहरेपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

2. सचिन यादव पुत्र रामकुमार यादव निवासी ग्राम कन्हई का पुरवा मजरे नोहरेपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

*बरामदगी-*

1. मोटरसाइकिल सं0 UP36P7634 TVS रेडान ।

2. मोटरसाइकिल TVS रेडान बिना नंबर प्लेट ।

3. मोटर साइकिल सं0 UP36P6912 TVS XL 100 ।

4. ट्रैक्टर महिन्द्रा YUVO ।

*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-*

मु0अ0सं0 141/23 धारा 41,411,414,406,419,420,467,468,471,34 भादवि थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*

*थाना मुंशीगंज-*

निरीक्षक पासरनाथ यादव, उ0नि0 विधानचन्द, का0 दीपक कुमार, का0 कृष्णवीर चाहर, का0 मनीष कुमार, का0 अनुज विश्वकर्मा ।

*स्वाट/सर्विलांस टीम-*

निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी स्वाट टीम, उ0नि0 उमेश कुमार मिश्रा प्रभारी सर्विलांस टीम, हे0का0 नरेन्द्र मिश्र, हे0का0 शैलेश चौधरी, का0 ओमप्रकाश पाठक, का0 जयहिन्द यादव ।

Comments

Popular posts from this blog

सुल्तानपुर:- कलयुगी पिता द्वारा मासूम बच्ची पर अत्याचार

सुल्तानपुर:- सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक

Amethi:- अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ की गयी गोष्ठी