Amethi:- डकैती का खुलासा, 04 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से डकैती के जेवरात, 01 लाख 75 हजार रुपये नकद व 02 तमंचा, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद

 *रामगंज, पीपरपुर व स्वाट/सर्विलांस टीम जनपद अमेठी*

*डकैती का खुलासा, 04 अभियुक्त गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से डकैती के जेवरात, 01 लाख 75 हजार रुपये नकद व 02 तमंचा, 02 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद ।*




 *घटना का संक्षिप्त विवरण*- दिनांक 29.06.2023 को वादी श्री चन्द्र प्रकाश जायसवाल उर्फ लवकुश पुत्र स्व0 ओम प्रकाश जायसवाल ग्राम रायपुर पोस्ट रामगंज थाना रामगंज जनपद अमेठी द्वारा थाना रामगंज पर लिखित तहरीर दी गयी कि दिनांक 28/29.06.2023 की रात्रि करीब 12.30 बजे मेरे घर के छत पर लगे लोहे की जाल को काटकर तीन अज्ञात लोग घुस आये तथा मेरे कनपटी पर तमंचा लगाकर तिजोरी में रखा लगभग 02 लाख रूपया व आलमारी मे रखा 01 लाख रूपया *(कुल 03 लाख रूपये)*, 03 सोने की चैन, 03 सोने की कुण्डल, 02 सोने का कान का सहारा, सोने का ब्रेसलेट, 07 सोने की अंगूठी, 04 सोने का लाकेट, 03 सोने का मंगल सूत्र, 04 चूड़ी व 03 पायल चांदी के लूटकर भाग गये, उक्त सूचना पर थाना रामगंज पर मु0अ0सं 79/23 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही थी । 

 

*घटना के अनावरण हेतु गठित टीम*- पुलिस अधीक्षक अमेठी महोदय द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में व क्षेत्राधिकारी अमेठी के नेतृत्व में कुल 04 टीमें गठित कर उक्त घटना के शीघ्र अनावरण हेतु आवश्यक आदेश निर्देश दिए गये थे ।

          

            जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 02.07.2023 को थाना रामगंज, स्वाट/सर्विलांस टीम अमेठी व थाना पीपरपुर की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 04 अभियुक्तों 1.सूरज सरोज पुत्र राधेश्याम सरोज निवासी अतरसन थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष, 2.धीरज यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद यादव निवासी बहाउद्दीनपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष, 3.नसीम कुरैशी पुत्र मो0 रफी निवासी कस्बा रामगंज थाना रामगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष, 4.संजय सोनी उर्फ धाकड़ पुत्र गंगाराम सोनी निवासी गल्लामण्डी कस्बा व थाना रामगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष को जनता इण्टर कॉलेज रामगंज के पास से समय करीब 10:10 रात्रि में गिरफ्तार किया गया । तलाशी से *अभियुक्त सूरज सरोज* के कब्जे से 02 जोड़ा पायल चांदी का, 01 जोड़ा कान सुई-डोरा सोने का, 04 सोने की अंगूठी, 01 नाक की कील, 02 सोने की चेन, 01 जोड़ा कान का झाला, 02 कान की बाली, 03 मंगल-सूत्र, 01 सोने का लॉकेट, 01 चूड़ी रोल्ड-गोल्ड, 02 करधन चांदी का, 04 चूड़ी चांदी का, 02 सोने का सहारा, 02 चांदी का सिक्का, 06 झाग सोने का ब्रेसलेट व 62 हजार रुपये नकद, *अभियुक्त धीरज यादव* के कब्जे से 01 तमंचा 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर व 58 हजार रुपये नकद, *अभियुक्त नसीम कुरैशी* के कब्जे से 01 तमंचा 01 जिंदा कारतूस 315 बोर व 40 हजार रुपये नकद व *अभियुक्त संजय सोनी उर्फ धाकड़* के कब्जे से 15 हजार रुपये नकद बरामद हुआ । अभियुक्तों के कब्जे से बरामद स्पेलेण्डर मोटर साइकिल सं0 यूपी 72 के 1081 के कागज मांगने पर दिखा न सके । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर *मुकदमा उपरोक्त में धारा 392 भादवि के स्थान पर धारा 395,412 भादवि की बढ़ोत्तरी की गयी ।*

        

            पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग अपने *अन्य 02 साथी सुशील कश्यप व कुन्दन* के साथ मिलकर दिनांक 28/29.06.2023 की रात्रि को योजना बनाकर चन्द्र प्रकाश जायसवाल के घर पर छत पर लगी लोहे की जाली को मोड़कर घर में घुसकर तमंचे के बल पर डरा-धमका कर 03 लाख रुपये नकद व जेवरात लूट लिये थे । इस घटना में नसीम कुरैशी, सूरज व धीरज यादव मकान के पीछे से छत के रास्ते घर में घुस गये थे तथा संजय सोनी, सुशील कश्यप व कुन्दन घर के बाहर निगरानी कर रहे थे । लूट के कुछ रुपये व जेवरात पहले ही आपस में बांट लिये थे व शेष आज बाटने वाले थे । हम लोगों के कब्जे से बरामद रुपये व जेवरात उसी घटना के हैं ।


*गिरफ्तारी का स्थान*- जनता इण्टर कॉलेज रामगंज के पास *समय*-  करीब 10:10 *दिनांक 02.07.2023* रात्रि में ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता* –

1. सूरज सरोज पुत्र राधेश्याम सरोज निवासी अतरसन थाना कोहड़ौर जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 22 वर्ष  ।

2. धीरज यादव पुत्र राजेन्द्र प्रसाद यादव निवासी बहाउद्दीनपुर थाना पट्टी जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 32 वर्ष ।

3. नसीम कुरैशी पुत्र मो0 रफी निवासी कस्बा रामगंज थाना रामगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 20 वर्ष ।

4. संजय सोनी उर्फ धाकड़ पुत्र गंगाराम सोनी निवासी गल्लामण्डी कस्बा व थाना रामगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 19 वर्ष को ।

*वांछित अभियुक्तों का नाम व पता*-

1. सुशील कश्यप ।

2. कुन्दन ।

*बरामदगीः*-

01 लाख 75 हजार रुपये नकद ।

02 जोड़ा पायल चांदी का, 01 जोड़ा कान सुई-डोरा सोने का, 04 सोने की अंगूठी, 01 नाक की कील, 02 सोने की चेन, 01 जोड़ा कान का झाला, 02 कान की बाली, 03 मंगल-सूत्र, 01 सोने का लॉकेट, 01 चूड़ी रोल्ड-गोल्ड, 02 करधन चांदी का, 04 चूड़ी चांदी का, 02 सोने का सहारा, 02 चांदी का सिक्का, 06 झाग सोने का ब्रेसलेट ।

02 तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 315 बोर ।

*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही*-

1. मु0अ0सं0 79/23 धारा 395, 412 भादवि थाना रामगंज जनपद अमेठी ।

2. मु0अ0सं0 80/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगंज जनपद अमेठी ।

3. मु0अ0सं0 81/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रामगंज जनपद अमेठी ।

4. स्पेलेण्डर मोटर साइकिल सं0 यूपी 72 के 1081 (धारा 207 एमवी एक्ट) ।


*गिरफ्तार करने वाली टीम*-

         *थाना रामगंज*- 1.प्रभारी निरीक्षक थाना रामगंज श्री पंकज द्विवेदी, 2.उ0नि0 राघवेन्द्र कुमार यादव, 3.हे0का0 ज्ञानेन्द्र सिंह, 4.का0 दिनेश यादव, 5.का0 शिवभरत सिंह, 6.का0 दिनकर पाल, 7.का0 योगेन्द्र सिंह ।

         *थाना पीपरपुर*- 1.उ0नि0 संदीप राय थानाध्यक्ष पीपरपुर, 2.हे0का0 संजय सिंह, 3.हे0का0 प्रदीप मिश्रा,        4.का0 हेमन्त यादव, 5.का0 धीरेन्द्र कुमार ।

        *स्वाट टीम*- 1.निरीक्षक श्री धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी स्वाट टीम, 2.उ0नि0 उमेश कुमार मिश्र प्रभारी सर्विलांस  टीम, 3.हे0का0 नरेन्द्र मिश्र, 4.हे0का0 मतलूब अहमद, 5.का0 ओम प्रकाश पाठक, 6.का0 मनीष कुमार, 7.का0 शिवराम ।

       *सर्विलांस टीम*-1.उ0नि0 उमेश कुमार मिश्र प्रभारी सर्विलांस टीम, 2.हे0का0 पवनेश यादव, 3.हे0का0 अमित मिश्रा, 4.का0 बृजेश विश्वकर्मा, 5.का0 कपिल सिंह ।

Comments

Popular posts from this blog

सुल्तानपुर:- कलयुगी पिता द्वारा मासूम बच्ची पर अत्याचार

सुल्तानपुर:- सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक

Amethi:- अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ की गयी गोष्ठी