Amethi:- थाना जायस पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम जनद अमेठी द्वारा अन्तर्जनपदीय 04 गो तस्कर गिरफ्तार, 02 तमंचा, 03 जिंदा कारतूस व कंटेनर पर लदे 12 अदद गोवंश बरामद
*थाना जायस पुलिस व स्वाट/सर्विलांस टीम जनद अमेठी द्वारा अन्तर्जनपदीय 04 गो तस्कर गिरफ्तार, 02 तमंचा, 03 जिंदा कारतूस व कंटेनर पर लदे 12 अदद गोवंश बरामद ।*
जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 12.07.2023 को उ0नि0 प्रदीप मिश्रा थाना जायस मय हमराही, निरीक्षक धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी स्वाट टीम अमेठी मय हमराही व उ0नि0 उमेश मिश्रा प्रभारी सर्विलांस टीम अमेठी मय हमराही को देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन तलाश वांछित/वारण्टी के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि बहादुरपुर चौराहे के पास ढाबे पर एक संदिग्ध कंटेनर वाहन संख्या UP22BT0164 खड़ा है । उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंच कर पुलिस द्वारा घेरकर हिकमतअमली से 04 अभियुक्तों 1.असरफ पुत्र सरापी निवासी रावतपुर थाना कांठ जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 23 वर्ष, 2.मोसिम पुत्र मो0 उमर निवासी नौगवां थाना शहजाद नगर जनपद रामपुर उम्र करीब 22 वर्ष, 3.नसीम पुत्र अनवर निवासी सैदनपुर थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी उम्र करीब 22 वर्ष व 4.शेर मोहम्मद पुत्र जवान शेर निवासी रावतपुर थाना कांठ जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 20 को बहादुरपुर चौराहे के पास से समय करीब 07:10 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया । तलाशी से अभियुक्त असरफ के कब्जे से 01 अवैध तमंचा व तमंचे की नाल से 01 जिंदा कारतूस .315 बोर बरामद हुआ व अभियुक्त मोसिम के कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 02 जिंदा कारतूस 12 बोर बरामद हुआ । कंटेनर का डाला खोलवाकर देखा गया तो उससे 12 राशि गोवंश बरामद हुए । कंटेनर वाहन संख्या UP22BT0164 के कागज मांगने पर दिखा न सके ।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त असरफ ने बताया कि मैं कंटेनर का चालक हूं, यह कंटेनर राशिद व रिजवान के साझे में है । हम लोग गोवंशों को बिहार में राशिद के बताये स्थान पर ले जाकर बेंच देते हैं । हम लोग इटावा क्षेत्र से गोवंशों को लादकर बिहार ले गये थे वहां से सुल्तानपुर होते हुए वापस जा रहे थे कि रास्ते में सूनसान स्थान पर सड़क के किनारे गोवंश मिले जिन्हें कंटेनर पर लाद लिया था । इसी तरह गोवंश जहां कहीं सूनसान जगह पर मिल जाते हैं उन्हें कंटेनर पर लाद लेते हैं । हमलोग असलहा अपनी सुरक्षा के लिये रखते हैं जब कोई पीछा करता है तो बचने के लिये फायर करके भाग जाते हैं ।
गिरफ्तार अभियुक्तों एवं बरामदगी के संबंध में थाना जायस पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता–*
1. असरफ पुत्र सरापी निवासी रावतपुर थाना कांठ जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 23 वर्ष ।
2. मोसिम पुत्र मो0 उमर निवासी नौगवां थाना शहजाद नगर जनपद रामपुर उम्र करीब 22 वर्ष ।
3. नसीम पुत्र अनवर निवासी सैदनपुर थाना सफदरगंज जनपद बाराबंकी उम्र करीब 22 वर्ष ।
4. शेर मोहम्मद पुत्र जवान शेर निवासी रावतपुर थाना कांठ जनपद शाहजहांपुर उम्र करीब 20 वर्ष ।
*बरामदगी-*
• 12 अदद गोवंश
• 01 तमंचा 01 जिंदा कारतूस .315 बोर ।
• 01 तमंचा 02 जिंदा कारतूस 12 बोर ।
*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-*
• मु0अ0सं0 219/23 धारा 3/5क/8 उ0प्र0 गोवध निवा0 अधि0 व 11 पशु क्रूरता निवा0 अधि0 व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना जायस जनपद अमेठी ।
• कंटेनर वाहन संख्या UP22BT0164 (धारा 207 एमवी एक्ट) ।
*गिरफ्तार करने वाली टीम-*
*थाना जायस टीम-*
1.उ0नि0 श्री प्रदीप कुमार मिश्रा, 2.उ0नि0 श्री शस्त्राजीत प्रसाद, 3.का0 सोनू यादव, 4.का0 सर्वेश यादव, 5.का0 अतुल कुमार, 6.का0 सौरभ अग्रहरि ।
*स्वाट/सर्विलांस टीम जनपद अमेठी-*
1.निरीक्षक श्री धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी स्वाट टीम, 2.उ0नि0 श्री उमेश मिश्रा प्रभारी सर्विलांस टीम, 3.हे0का0 अमित वर्मा, 4.हे0का0 नरेन्द्र मिश्रा, 5.का0 बृजेश सिंह, 6.का0 ओम प्रकाश पाठक ।
Comments
Post a Comment