Amethi:- चोरी के 30 अदद सोलर पैनल(कीमत लगभग 15 लाख रूपये ) व कटर,हथौड़ा आदि चोरी करने के उपकरण, 01 ट्राला के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार


*चोरी के 30 अदद सोलर पैनल(कीमत लगभग 15 लाख रूपये ) व कटर,हथौड़ा आदि चोरी करने के उपकरण, 01 ट्राला के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार* ।



                जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 10.07.2023 को उ0नि0 संजय सिंह थाना जगदीशपुर मय हमराही द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन, तलाश वांछित/वारण्टी के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ संदिग्ध व्यक्ति करीडीह मोड़ पेट्रोल पंप के पास एक ट्राला के साथ खड़े हैं । मुखबिर द्वारा बताये गये उक्त स्न पर पहुंचकर पुलिस टीम द्वारा घेर कर हिकमतअमली से घेर कर पकड़ लिया गया । पूछताछ में एक ने अपना नाम आजाद अहमद पुत्र मकसूद अहमद नि0 ग्राम चांदगढ़ थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 35 वर्ष, दूसरे ने अपना नाम अकबर पुत्र अखतर नि0 ग्राम चांदगढ़ थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 36 वर्ष, तीसरे ने अपना नाम असगर पुत्र अखतर नि0 ग्राम चांदगढ़ थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष बताया । तलाशी से अभियुक्त आजाद अहमद के कब्जे से 01 अदद रायफल व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ, अभियुक्त अकबर के कब्जे से 01 अदद रिंच, 09 मीटर कापर वायर, अभियुक्त असगर के कब्जे से 01 कटर व 01 वायर कनेक्टर मय पिन आदि बरामद हुआ । अभियुक्तों के पास खड़े ट्राला के कागज मांगने दिखा न सके, पूछने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोग मई महीने में रात्रि में ग्राम कंजास में बन रही पानी की टंकी के चारदीवारी के अन्दर से 13 सोलर पैनल चोरी किये थे, जिसे हम लोग ट्राला में रखे हें । ट्राला की तलाशी से कुल 13 अदद सोलर पैनल बरामद हुआ । इसके अलावा पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 08.07.2023 की रात्रि को हम सभी लोग ग्राम मंगरौली से 05 सोलर पैनल चोरी करके पिकअप वाहन संख्या यूपी 36 टी 5784 से भाग रहे थे कि पिकअप कच्चे रास्ते में फंस गयी, जिसे हम लोग वहीं कुछ दूर पर छिपा कर रख दिये है तथा दिनांक 31.05.2023 की रात्रि में ग्राम दुलारी नगर से 12 सोलर के पैनल चोरी किया था जिसे आजाद अहमद के घर पर छिपा कर रख दिये हैं । अभियुक्तों के साथ एक बालअपचारी भी था जिसके कब्जे से 01 अदद हथौड़ा बरामद हुआ । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर ग्राम मंगरौरा के पास गड्ढ़े से चोरी के05 सोलर पैनल व अभियुक्त आजाद अहमद के घर से चोरी के कुल 12 सोलर पैनल बरामद हुआ । अभियुक्त आजाद अहमद के कब्जे से बरामद 315 बोर रायफल व कारतूस के बारे में पूछने पर बताया कि यह मेरी लाइसेंसी रायफल है, पकड़े जाने के डर से चोरी की घटना करते समय लोगों को डराने धमकाने के लिए मैं अपने पास रखता था । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।



*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता*– 

1. आजाद अहमद पुत्र मकसूद अहमद नि0 ग्राम चांदगढ़ थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 35 वर्ष

2. अकबर पुत्र अखतर नि0 ग्राम चांदगढ़ थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 36 वर्ष

3. असगर पुत्र अखतर नि0 ग्राम चांदगढ़ थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 30 वर्ष बताया ।

*बरामदगी*-

30 अदद चोरी के सोलर पैनल ।(कीमत लगभग 15 लाख रूपये)

कटर,हथौड़ा, 01 अदद रिंच, कापर वायर आदि चोरी करने के उपकरण ।

01 अदद ट्राला ।

*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही*–

1. मु0अ0सं0 142/23 धारा 379,411,413  भादवि जनपद अमेठी (थाना बाजारशुक्ल से संबन्धित ) ।

2. मु0अ0सं0 156/23 धारा 457,380,411,413 भादवि जनपद अमेठी (थाना बाजारशुक्ल से संबन्धित ) ।

3. मु0अ0सं0 62/23 धारा 379,411,413 भादवि जनपद अमेठी (थाना कमरौली से संबन्धित ) ।

*गिरफ्तार करने वाली टीम*-

1. उ0नि0 राजेश कुमार थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

2. उ0नि0 संजय सिंह थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी

3. का0 मयंक यादव थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

4. का0 पंकज तिवारी थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

5. का0 अवनीश मौर्या थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

6. का0 प्रवीण कुमार थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

7. म0का0 प्रियंका रानी थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

Comments

Popular posts from this blog

सुल्तानपुर:- कलयुगी पिता द्वारा मासूम बच्ची पर अत्याचार

सुल्तानपुर:- सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक

Amethi:- अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ की गयी गोष्ठी