Amethi:- सांप के काटने के बचाव

 *सांप के काटने के बचाव।*



*अमेठी 12 जुलाई 2023,* बरसात के समय सांपों के बिल में पानी भर जाने की वजह से सांप यहां -वहां अपना आवास आवासीय क्षेत्रों में विशेषकर ग्रामीण इलाकों के घरों में लोगो के  खलिहानों में बना लेते हैं, जहां पर निवास करने वाले लोगों को सांप के काटने का भय हमेशा बना रहता हैI ऐसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए किसी भी कूड़ा करकट वाली जगह, खलिहान में, पशु शालाओं में एवं अनाज के ढेर में जाने से पहले सावधानी बरतने की आवश्यकता है, साथ ही रात में निकलते समय टॉर्च एवं लाठी को लेकर निकलना चाहिए जिससे किसी भी दुर्घटना से बचा जा  सके। यदि किसी हालत में सांप काट ले तो झाड़-फूंक की बजाए सरकारी अस्पताल मे तुरंत भेजें जहां पर एंटी स्नेक वेनम की उपलब्धता है, जिसमें समय अंतर्गत जान बचने की संभावना रहती है यदि झाड़-फूंक में अनावश्यक समय व्यतीत करने के पश्चात चिकित्सालय ले जाने पर विशेष लाभ नहीं होगा।



Comments

Popular posts from this blog

सुल्तानपुर:- कलयुगी पिता द्वारा मासूम बच्ची पर अत्याचार

सुल्तानपुर:- सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक

Amethi:- अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ की गयी गोष्ठी