Amethi:- निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक



 *निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर जिलाधिकारी ने की बैठक।*


*सभी गो आश्रय स्थलों पर गोवंशों हेतु पशु आहार की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देश।*


*गौशालाओं में गर्मी के दृष्टिगत पीने के पानी व छांव की पर्याप्त व्यवस्था करने के दिए निर्देश।*


*सहभागिता योजनांतर्गत गरीब परिवारों का दुधारू गाय दी जाएं......डीएम।*


*अमेठी 27 जुलाई 2023,* जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने गुरुवार देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर गौशालाओं में हरा चारा, भूसा, पशु आहार, स्वच्छ पेयजल, शेड, बीमार पशुओं की उचित देखभाल इत्यादि मूलभूत सुविधाओं से संबंधित समस्त संबंधित अधिकारियों व नोडल अधिकारियों के साथ बैठक किया एवं आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में जिलाधिकारी ने जनपद में संचालित सभी गौशालाओं पर मूलभूत सुविधाओं की जानकारी ली।  जिलाधिकारी ने कहा कि सभी गौ-आश्रय स्थलों पर गोवंशों हेतु पर्याप्त मात्रा में पशु आहार की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए तथा गर्मी के दृष्टिगत सभी गौशालाओं में गोवंशों हेतु पीने का पानी व छांव की पर्याप्त व्यवस्था रखी जाए। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को भी गौशालाओं से जोड़ा जाए जिससे ग्रामीण गौशालाओं में आकर गोवंश की देखभाल करें। उन्होंने कहा कि गोकाष्ट बनाने वाली मशीन का क्रय किया जाए एवं गाय के गोबर से गोकाष्ट बनाकर उन्हें बेचा जाए जिससे गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि 100 गोवंशों पर प्रतिदिन के हिसाब से 01 बोरा पशु आहार क्रय किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को जनपद की समस्त गौशालाओं पर आगामी 3 माह का भूसा का स्टॉक सुनिश्चित करने के निर्देश दिए साथ ही हरे चारे की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी गौशालाओं पर ताजा स्वच्छ पानी उपलब्ध रहे, जहां पर पशुओं के बैठने हेतु पर्याप्त मात्रा में टीन शेड की व्यवस्था नहीं है वहां पर पर्याप्त टीन शेड का निर्माण कराया जाए। उन्होंने कहा कि निराश्रित गोवंशों के संरक्षण को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी एवं शासन स्तर से लगातार समीक्षा की जा रही है अतः इस कार्य में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा लापरवाही करने वाले अधिकारी, कर्मचारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि किसी गौशाला पर कोई समस्या है तो तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचित कर प्रत्येक दशा में समस्या का निवारण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सहभागिता योजना के अंतर्गत गरीब परिवारों को दुधारू गाय देने के निर्देश जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं समस्त खंड विकास अधिकारियों को दिए साथ ही सभी गौशालाओं में गोवंशों को पानी पीने के लिए 2-2 पानी की टंकियों का निर्माण कराने को कहा। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी गौशालाओं के लिए चारागाह हेतु भूमि उपलब्ध कराने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए तथा सभी बीडीओ को चारागाह की भूमि पर हरा चारा की बुआई करने को कहा। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा, जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ जेपी सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी सहित समस्त नोडल अधिकारी/खंड विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

सुल्तानपुर:- कलयुगी पिता द्वारा मासूम बच्ची पर अत्याचार

सुल्तानपुर:- सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक

Amethi:- अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ की गयी गोष्ठी