लखनऊ:- कौशलेन्द्र अनुरागी की पांचवीं काव्य कृति "एक नया मधुमास" हुई लोकार्पित



*कौशलेन्द्र अनुरागी की पांचवीं काव्य कृति "एक नया मधुमास" हुई लोकार्पित*





युवा छंदकार मंच, लखनऊ व लक्ष्य साहित्यिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्थान, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में लखनऊ के अलीनगर सुनहरा, कृष्णा नगर स्थित एस एस डी पब्लिक स्कूल के मानवधर्म मन्दिर सभागार में आयोजित लोकार्पण समारोह व कवि सम्मेलन की अध्यक्षता डॉ शिवमंगल सिंह मंगल व संचालन डॉ शरद पाण्डेय सशांक ने किया। समारोह में वरिष्ठ गज़लकार कुंवर कुशुमेष बतौर मुख्य अतिथि, वरिष्ठ कवयित्री श्रीमती कामिनी श्रीवास्तव विशिष्ट अतिथि व कुबेर यादव बतौर अति विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। समारोह का शुभारंभ माँ वाणी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के उपरांत कवयित्री कामिनी श्रीवास्तव की सुमधुर वाणी वंदना व मंचासीन अतिथियों के सम्मान के साथ कवि कौशलेन्द्र की पांचवी काव्य कृति *एक नया मधुमास* के लोकार्पण के साथ हुआ। 

समारोह में उपस्थित पण्डित बेअदब लखनवी, अरविन्द रस्तोगी, कवयित्री अल्का अस्थाना, वन्दना पाण्डेय, अनिता सिन्हा, सुनीता सुधा, मनमोहन बाराकोटी, कुलदीप शुक्ल, कुंवर कुसुमेष, डॉ शिवमंगल सिंह मंगल, आलोक कुमार, डॉ गोबर गणेश, नीलेश पाण्डेय, ऋतुराज पाण्डेय ऋषि, शिवम यादव, राकेश प्रताप सिंह, सहदेव सिंह, रामानंद सैनी सहित अनेक साहित्यकारों ने अपने सुन्दर काव्य पाठ से समारोह को सफल बनाया। 

अंत में डॉ गोबर गणेश ने धन्यवाद ज्ञापित कर समारोह के समापन की घोषणा की। 

रिपोर्ट - पण्डित बेअदब लखनवी

मीडिया प्रभारी

7270874160

Comments

Popular posts from this blog

सुल्तानपुर:- कलयुगी पिता द्वारा मासूम बच्ची पर अत्याचार

सुल्तानपुर:- सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक

Amethi:- अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ की गयी गोष्ठी