लखनऊ:- राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, सचिवालय,लखनऊ का साहित्य एवं सावन ऋतु विषय पर कवि सम्मेलन संपन्न
*राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, सचिवालय,लखनऊ का साहित्य एवं सावन ऋतु विषय पर कवि सम्मेलन संपन्न*
राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान, उत्तर प्रदेश द्वारा संस्थान कार्यालय में साहित्य एवं सावन ऋतु विषय पर एक कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार अपरिहार्य पत्रिका की संपादक डॉ शोभा दीक्षित भावना ने किया तथा संयोजन श्रवण कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अज़ीम शायर एवं सहारा इंडिया के प्रधान कार्टूनिस्ट हरिमोहन वाजपेयी "माधव" तथा विशिष्ट अतिथि प्रसिद्ध कथाकार डॉ सुधा शुक्ला रहीं । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन तथा वाणी वंदना से हुआ। इस अवसर पर डॉ दिनेश चन्द्र अवस्थी, उपाध्यक्ष डॉ उमेश चंद्र वर्मा 'आदित्य', कोषाध्यक्ष डॉ हरि प्रकाश अग्रवाल 'हरि', महामंत्री डॉ सीमा गुप्ता, चन्द्र देव दीक्षित 'चन्द्र', डॉ रश्मि शील, इंद्रासन सिंह 'इन्दु', रेनू वर्मा 'रेणु', विपुल मिश्र , सुरेंद्र कुमार, मनीष गुप्त 'कबीर,' अमरेंद्र द्विवेदी, मनोज पाठक, पूनम शर्मा , स्वाति सिंह , लीलाधर नायक, पूर्णिमा वेदार श्रीवास्तव 'सीतापुरी'आदि ने सावन ऋतु पर गीत, गज़ल, छंद व मुक्तकों से कवि सम्मेलन को ऊंचाई प्रदान की। कार्यक्रम की मुख्य उपलब्धि संस्थान के अध्यक्ष डॉ अखिलेश मिश्र, आई०ए०एस० का, अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय निकाल कर कार्यक्रम में पधार कर, आशीर्वाद देना रहा। कार्यक्रम का श्रेष्ठ संचालन वरिष्ठ साहित्यकार चन्द्र देव दीक्षित द्वारा किया गया।
रिपोर्ट - पण्डित बेअदब लखनवी
Comments
Post a Comment