Amethi:- थाना कमरौली पुलिस द्वारा कुल 100 ग्राम स्मैक के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार


*“नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत थाना कमरौली पुलिस द्वारा कुल 100 ग्राम स्मैक के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।*



           जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व *“नशा मुक्त अमेठी अभियान”* के तहत दिनांक 10.08.2023 को उ0नि0 कर्मवीर सिंह द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर 02 मोटर साइकिल सबार अभियुक्त राजू उपाध्याय पुत्र सहदेव उपाध्याय निवासी ग्राम पूरे दिना पाठक मजरे सिन्दुरवा थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 32 वर्ष व अभियुक्त आलोक सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह निवासी पूरे कुशहरिया मजरे महोना पश्चिम थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष को कोयलारा रेलवे क्रॉसिंग के पास से समय करीब 09:45 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त राजू उपाध्याय के कब्जे से 60 ग्राम स्मैक व अभियुक्त आलोक सिंह के कब्जे से 40 ग्राम स्मैक बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना कमरौली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता–*

राजू उपाध्याय पुत्र सहदेव उपाध्याय निवासी ग्राम पूरे दिना पाठक मजरे सिन्दुरवा थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 32 वर्ष ।

आलोक सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह निवासी पूरे कुशहरिया मजरे महोना पश्चिम थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष ।

*बरामदगी-*

कुल 100 ग्राम स्मैक ।

*पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-*

मु0अ0सं0 81/23 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

बुलेट मोटरसाइकिल सं0 UP36R1809 ।(धारा 207 एमवी एक्ट)

*गिरफ्तार करने वाली टीम-*

1. उ0नि0 कर्मवीर सिंह थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

2. हे0का0 अजय सोनकर थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

3. का0 भगवान सिंह थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

*अभियुक्त राजू उपाध्याय का आपराधिक इतिहास-*

1. मु0अ0सं0 277/22 धारा 18/22/8 एनडीपीएस एक्ट थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी ।

2. मु0अ0सं0 185/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना बाजार शुक्ल जनपद अमेठी ।

3. मु0अ0सं0 130/21 धारा 436,506 भादवि थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

4. मु0अ0सं0 1045/17 धारा 323,324,325 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

5. मु0अ0सं0 738/16 धारा 323,379,504,506 भादवि थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी ।

6. मु0अ0सं0 553/16 धारा 323,411,458,504,506 भादवि थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

7. मु0अ0सं0 259/16 धारा 354,452,506 भादवि व 3(2) एससी/एसटी एक्ट थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

Comments

Popular posts from this blog

सुल्तानपुर:- कलयुगी पिता द्वारा मासूम बच्ची पर अत्याचार

सुल्तानपुर:- सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक

Amethi:- अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ की गयी गोष्ठी