Lucknow:- शायरा उमा मणि लखनवी अनागत चंद्रिका व वरिष्ठ कवि प्रमोद द्विवेदी अनागत मार्तण्ड सम्मान से सम्मानित







*शायरा उमा मणि लखनवी अनागत चंद्रिका व वरिष्ठ कवि प्रमोद द्विवेदी अनागत मार्तण्ड सम्मान से सम्मानित*


अखिल भारतीय अनागत साहित्य संस्थान, त्रिवेणी नगर, लखनऊ द्वारा आयोजित अनागत काव्य गोष्ठी एवं सम्मान समारोह अप्रतिम प्रतिभा के धनी उपेन्द्र वाजपेयी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि सत्येंद्र तिवारी, विशिष्ट अतिथि डॉ राम राज भारती व अति विशिष्ट अतिथि के रूप में कवि प्रवीण पाण्डेय उपस्थित रहे। समारोह का शुभारंभ माँ शारदे की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित कर छंदकार विपुल कुमार मिश्र की सुमधुर वाणी वन्दना व पण्डित बेअदब लखनवी के कुशल संचालन व प्रतिभाशाली कवयित्री एवं शायरा प्रतिभा श्रीवास्तव की सुन्दर गज़ल के सुन्दर शेर - मुझको इक बार मेरे रब से मिला दे कोई...से हुआ।

तत्पश्चात कवि एवं शायर प्रमोद श्रीवास्तव, अभियंता नमिता सिंह नमी, विपुल कुमार मिश्र, डॉ राम राज भारती, प्रवीण कुमार पाण्डेय की सुन्दर प्रस्तुति के पश्चात सम्मान समारोह सम्पन्न कराया गया। जिसमें कवयित्री एवं शायरा उमा मणि लखनवी व पण्डित प्रमोद द्विवेदी को अनागत कविता आन्दोलन के प्रणेता डॉ अजय प्रसून, समारोह की अध्यक्षता कर रहे उपेन्द्र वाजपेयी, मुख्य अतिथि सत्येंद्र तिवारी, संचालक पण्डित बेअदब लखनवी के द्वारा संयुक्त रूप से माल्यार्पण, शाल्यार्पण व क्रमशः कवयित्री उमा मणि लखनवी को अनागत कविता चंद्रिका सम्मान व पण्डित प्रमोद द्विवेदी को अनागत मार्तण्ड सम्मान से प्रतीक चिह्न - सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। अल्पाहार केे उपरांत दोनों ही सम्मानित कवियों पण्डित प्रमोद द्विवेदी व श्रीमती उमा मणि लखनवी को काव्य पाठ हेतु आमंत्रित किया गया। दोनों साहित्यकारों ने अपने उत्कृष्ट काव्य पाठ से समारोह की गरिमा को चार चांद लगा दिया। सभी ने इन्हें खूब सराहा।  पण्डित बेअदब लखनवी, डॉ अजय प्रसून, मुख्य अतिथि सत्येंद्र तिवारी व अध्यक्षता कर रहे उपेन्द्र वाजपेयी आदी ने भी अपने सुन्दर काव्य पाठ से समारोह को ऊंचाई प्रदान की। 

अंत में समारोह के आयोजक एवं संयोजक डॉ अजय प्रसून ने धन्यवाद ज्ञापित कर समारोह के समापन की घोषणा की एवं आगामी रविवार दिनांक 19 नवम्बर को स्थानीय यूपी प्रेस क्लब, हज़रतगंज, लखनऊ में अनागत कविता आन्दोलन के बैनर तले कवि प्रवीण कुमार पाण्डेय की कृति "हमरे गाँवन की राजनीति" के लोकार्पण समारोह में भाग लेने के लिए निवेदन किया। 

रिपोर्ट - पण्डित बेअदब लखनवी

9795163738

Comments

Popular posts from this blog

सुल्तानपुर:- कलयुगी पिता द्वारा मासूम बच्ची पर अत्याचार

सुल्तानपुर:- सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक

Amethi:- अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ की गयी गोष्ठी