सुल्तानपुर:- मानव अधिकार संरक्षण व पत्रकार एकता संघ ने मानसिक दिव्यांग बच्चों के बीच केक काट कर मनाया नववर्ष

 मानव अधिकार संरक्षण व पत्रकार एकता संघ ने मानसिक दिव्यांग बच्चों के बीच केक काट कर मनाया नववर्ष 




इस अवसर पर सभी मानसिक दिव्यांग व बहुदिव्यांग बच्चों के बीच गर्म वस्त्र व खाद्य सामग्री का हुआ वितरण


सुलतानपुर।रूरल इन्फार मेटिव एंड सोशल हार मोनी एकेडमी के मानसिक मंद और दिव्यांग,बहु दिव्यांग व निराश्रित बच्चों के बीच पहुंच कर और केक काट कर मानव अधिकार संरक्षण एवं पत्रकार एकता संघ के पदा अधिकारियों ने मुख्य अतिथि डी पी गुप्ता एड व विशिष्ट अतिथि समाज-सेविका नीलिमा सेठ,किरन गुप्ता की उपस्थिति में नव-वर्ष 2024 को सेलिब्रेट किया।शहर से पंद्रह किलोमीटर दूर स्थित इस मानसिक मंदित संस्थान ग्राम पाडोकिया भांई सुलतानपुर में वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट की प्रेरणा से दिव्यांग बच्चों की सेवा में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में मानवाधिकार संरक्षण व पत्रकार एकता संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी अश्विनी वर्मा श्रृंगार वाटिका बाटा गली,गुप्ता बेकरी के अजय कुमार, राजन गुप्ता मधुवन स्वीट्स आदि ने संयुक्त रूप से सभी मानसिक विकलांग बच्चों के बीच स्वेटर,मोजे,गर्म कपड़े, बिस्कुट,मिठाई आदि का वितरण किया।इस दौरान मानसिक दिव्यांग बच्चे बहुत खुश हुए और सभी ने भगवन्नाम का कीर्तन किया और एक बच्चे ने गाने की तर्ज पर बेहतरीन डांस प्रस्तुत किया।वहां उपस्थित सभी लोग बहुत खुश हुए और ताली बजा-बजाकर कर बच्चों का हौसला बढ़ाया।पदा अधिकारियों के साथ एकेडमी के भ्रमण के पश्चात मुख्य अतिथि डी पी गुप्ता एडवोकेट ने कहा कि मानसिक मंदित बच्चों के एक्टीविटी क्लास और फिजियो थेरेपी रूम,साफ सुथरा किचेन और बच्चों के सोने के लिए एक बड़े हाल में सभी के लिए बेड बिस्तर का उचित इंतजाम व बच्चों के देख- रेख के लिए पर्याप्त स्टाफ की व्यवस्था संस्थान की निदेशक  रिशा कुमारी वर्मा के द्वारा बखूबी किया गया है।संस्थान में बच्चों को पारिवारिक माहौल जैसा स्नेह और संरक्षण मिल रहा है।इस अवसर पर समाज-सेवी पत्रकार डी. पी.गुप्ता एडवोकेट ने आह्वान किया कि जनपद के सभी समाज-सेवी व्यक्तियों को बीच-बीच में संस्थान में आकर यहां के बच्चों और व्यवस्थापकों का यथाशक्ति सहयोग और उत्साह वर्धन कर संबल प्रदान करना चाहिए।इस दौरान संस्थान की निदेशक रिशा वर्मा जो लंबे अरसे से एक मदर इंडिया की भांति तमाम विघ्न बाधाओं का सामना करते हुए मानसिक रूप से रुग्ण,निराश्रित दिव्यांग व बहु-विकलांग बच्चों की सेवा कर रही हैं,उनका अभिनंदन मानव अधिकार संरक्षण व पत्रकार एकता संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों, मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों द्वारा बुके देकर किया गया।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजदेव यादव,बब्बन वर्मा पत्रकार दैनिक जागरण,पत्रकार शिवशंकर चौधरी, पत्रकार संघ के जिला संयोजक अरविन्द चौरसिया व शहर के प्रसिद्ध एसराज ज्वैलर्स शोरूम के मालिक शिवमराज,राजित यादव, भाजपा नेता अशोक वर्मा संस्थान के अशोक यादव, प्रदीप वर्मा,अनुराग सहित सभी महिला कर्मचारी भी उपस्थित रहीं।

Comments

Popular posts from this blog

सुल्तानपुर:- कलयुगी पिता द्वारा मासूम बच्ची पर अत्याचार

सुल्तानपुर:- सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक

Amethi:- अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ की गयी गोष्ठी