Posts

Showing posts from April, 2024

सुल्तानपुर:- एंबुलेंस कर्मी की सूझबूझ से, एम्बुलेंस में फिर से गूंजी किलकारी

Image
 ,*एंबुलेंस कर्मी की सूझबूझ से, एम्बुलेंस में फिर से गूंजी किलकारी*  सुल्तानपुर। एम्बुलेंस कर्मियों ने कराया एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव दूबेपुर की एम्बुलेंस में माँ खुशी ने दिया बेटे को जन्म सुल्तानपुर 24/04/2024 जनपद में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है|  आज एंबुलेंस कर्मियों द्वारा ऐम्बुलेंस में फिर से एक बेटे की किलकारी गूंजी ।सुल्तानपुर के प्रोग्राम मैनेजर आशीष सिंह और जिला प्रभारी दुर्गेश पाठक   ने बताया कि 102 एम्बुलेंस संख्या UP32EG6626 में बैजापुर गाँव की खुशी पति पवन ने एक बेटे को जन्म दिया। ईएमटी उमा शंकर दूबे एम्बुलेंस चालक संतोष कुमार यादव ने बताया कि जब शीला को प्रसव पीड़ा हुई तो ईएमटी उमा शंकर दूबे के पास 102 नंम्बर से फोन आया उसके कुछ देर में एम्बुलेंस उनके घर पहुंच गई प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से ईएमटी उमाशंकर  दूबे चालक संतोष कुमार यादव ने अपनी सूझ बूझ  से सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में ही कराया | इसके बाद जिला महिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया। डॉ मैम ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य है | परिवार जनों ने एम्बुलेंस कर्मियों की सराहना क

सुल्तानपुर:- सुल्तानपुर जिले में 2 अप्रैल को ई0एम0टी0 दिवस मनाया गया

Image
 *सुल्तानपुर जिले में 2 अप्रैल को  ई0एम0टी0 दिवस मनाया गया* उत्तर प्रदेश में 108/102 निशुल्क एम्बुलेंस सेवा संचालित करने वाली संस्था ई0एम0आर0आई0 ग्रीन हेल्थ सर्विस की ओर से 2 अप्रैल को राष्ट्रीय ई0एम0टी0 दिवस घोषित किया गया है  आज सुल्तानपुर जिले के मेडिकल कॉलेज में 108 102 एंबुलेंस के प्रोग्राम मैनेजर आशीष कुमार सिंह जिला प्रभारी दुर्गेश पाठक , ने सुल्तानपुर जिले के सारे ई0एम0टी0 के साथ  केक काटकर ई0एम0टी0 दिवस , मनाया , तथा जिले में तैनात उत्कृष्ठ ई0एम0टी0 को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया  प्रोग्राम मैनेजर आशीष कुमार सिंह ने कहा की हमारे 108 एवं 102 एम्बुलेंस के ईएमटी अपनी जान की परवाह किए बिना पूरे ईमानदारी एवं निष्ठा से अपनी जिम्मेदारियो को निभाते हैं एवं आम जनमानस की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं प्रोग्राम मैनेजर ने समस्त ईएमटी की सराहना करते हुए सबको बधाई दिए और जिले में 108 एंबुलेंस पर तैनात सभी ई0एम0टी0 ने और बेहतर आम जनमानस की सेवा करने की प्रेरणा जताई जिसमें सारे कर्मचारी उमाशंकर दूबे संतोष महेंद्र  कुमार पटेल रचना श्रीवास्तव ,सुमन कमलेश श्वेता अभिमन्यु  जुबैर चित्र