सुल्तानपुर:- एंबुलेंस कर्मी की सूझबूझ से, एम्बुलेंस में फिर से गूंजी किलकारी


 ,*एंबुलेंस कर्मी की सूझबूझ से, एम्बुलेंस में फिर से गूंजी किलकारी* 


सुल्तानपुर। एम्बुलेंस कर्मियों ने कराया एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव दूबेपुर की एम्बुलेंस में माँ खुशी ने दिया बेटे को जन्म सुल्तानपुर 24/04/2024 जनपद में एम्बुलेंस कर्मियों द्वारा महत्तवपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है|  आज एंबुलेंस कर्मियों द्वारा ऐम्बुलेंस में फिर से एक बेटे की किलकारी गूंजी ।सुल्तानपुर के प्रोग्राम मैनेजर आशीष सिंह और जिला प्रभारी दुर्गेश पाठक   ने बताया कि 102 एम्बुलेंस संख्या UP32EG6626 में बैजापुर गाँव की खुशी पति पवन ने एक बेटे को जन्म दिया। ईएमटी उमा शंकर दूबे एम्बुलेंस चालक संतोष कुमार यादव ने बताया कि जब शीला को प्रसव पीड़ा हुई तो ईएमटी उमा शंकर दूबे के पास 102 नंम्बर से फोन आया उसके कुछ देर में एम्बुलेंस उनके घर पहुंच गई प्रसव पीड़ा ज्यादा होने से ईएमटी उमाशंकर  दूबे चालक संतोष कुमार यादव ने अपनी सूझ बूझ  से सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में ही कराया | इसके बाद जिला महिला चिकित्सालय में लाकर भर्ती कराया। डॉ मैम ने बताया कि जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ्य है | परिवार जनों ने एम्बुलेंस कर्मियों की सराहना की और धन्यवाद कहा ।

Comments

Popular posts from this blog

सुल्तानपुर:- कलयुगी पिता द्वारा मासूम बच्ची पर अत्याचार

सुल्तानपुर:- सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक

Amethi:- अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ की गयी गोष्ठी