Amethi:- राष्ट्रीय काव्य संगम महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

 कवि/अधिवक्ता नकुल शर्मा उग्र का हुआ संभल में सम्मान


राष्ट्रीय काव्य संगम महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन



अमेठी: कल्कि नगरी संभल के विक्रय पैलेस में राष्ट्रीय काव्य संगम महोत्सव का आयोजन हिन्दू जागृति मंच द्वारा किया गया जिसमें ग्राम नोहरेपुर शुकुल बाजार अमेठी के कवि नकुल शर्मा उग्र अमेठी जो की हाईकोर्ट लखनऊ में अधिवक्ता के साथ -साथ  देश के बेहतरीन कवि साहित्यकार हैं ने भाग लिया |मंच ने काव्य पाठ के उपरांत उन्हें प्रशस्तिपत्र, स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर काव्य पुरोधा के अलंकरण से सम्मानित किया | इसमें प्रदेश के साथ -साथ देश के लगभग 10 राज्यों से कवि/कवित्रियों ने भाग लिया|

कार्यक्रम में हिन्दू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा महिला ईकाई की अध्यक्ष श्रीमती मीनू गुप्ता कार्यक्रम संयोजक प्रवीण रस्तोगी कवि श्री भगवती प्रसाद बेधड़क, "स्पर्शी पत्रिका" के सम्पादक अतुल शर्मा उज्जवल वसिष्ठ पवन षंखधार बन्धु आदि उपस्थित रहे| इससे क्षेत्र कई गणमान्य लोगों ने खुशी जाहिर की है|

Comments

Popular posts from this blog

सुल्तानपुर:- कलयुगी पिता द्वारा मासूम बच्ची पर अत्याचार

सुल्तानपुर:- सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक

Amethi:- अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ की गयी गोष्ठी