विरासत में नहीं मिलती है कामयाबी मेहनत करनी पड़ती है

 विरासत में नहीं मिलती है कामयाबी मेहनत करनी पड़ती है : 


अग्रवाल एक ऐसा नाम जिसने अपनी मेहनत के दम पर कामयाबी को हासिल किया है। जी हां एक छोटे से गांव में रहने वाले आलोक अग्रवाल ने अपनी मेहनत के दम पर फैशन इंडस्ट्री में उस मुकाम को छू लिए है जिसको छूना कोई आसान बात नही। एक के बाद एक हिट शो करने के बाद अलोक अग्रवाल अब तक हजारों मॉडल्स को एक बेहेत्रीन मंच प्रदान कर चूके है अपने पहले के सभी शो की सफलता के बाद अब आलोक अग्रवाल अपनी पुरी टीम के साथ आलोक अग्रवाल अगला इवेंट दिल्ली 7th सितम्बर को होने वाले मॉडल क्रिएटर रनवे वीक मे न्यू थीम सूफियाना शोकेस कर रहे है न्यू  क्रिएटिविटी और  न्यू डिज़ाइन के साथ इस बार कुछ डिफरेंट देख ने को मिलेगा आलोक अग्रवाल ने बताया की इस बार उनकी सेलिब्रिटी showstopper Tv actress फेम ऑफ़  कुमकुम भाग्य अपरना मिश्रा रहेगी जो उनके कस्टम को प्रेजेंट करेगी . आपको बताते चलें कि आलोक अग्रवाल आलोक अग्रवाल एक डांसर एक कोरीयोग्राफर ओर ऑर्गनाइजर के साथ साथ एक फैशन डिज़ाइनर भी है 

उनके डिज़ाइन उनके कलेक्शन हमेशा हटके रहते है 

फैशन इंडस्ट्री का बड़ा नाम श्री आलोक अग्रवाल जिन्होंने इस युग में इतना कुछ हासिल किया है जो काबिले तारीफ है। सारा श्रेय वह अपनी माँ और छोटे भाई को देते हैं इनके पीछे मां और भाई का फुल सपोर्ट रहा है!जिन्होंने इस यात्रा में लगातार उनका साथ दिया।अब वह एक प्रोडक्शन हाउस भी चलाते हैं और उसमें वे पुरुष, महिला और ट्रांसजेंडर को भी समान अवसर देते

Comments

Popular posts from this blog

सुल्तानपुर:- कलयुगी पिता द्वारा मासूम बच्ची पर अत्याचार

सुल्तानपुर:- सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक

Amethi:- अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद के व्यापारी बन्धुओं के साथ की गयी गोष्ठी