Posts

Showing posts from October, 2024

Amethi:- प्राथमिक विद्यालय गुन्नौर बना न्याय पंचायत स्तरीय चैंपियन

Image
 सत्य कुमारी सिंह ने गुन्नौर न्याय  पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का फीता काट किया शुभारंभ। प्राथमिक विद्यालय गुन्नौर बना न्याय पंचायत स्तरीय चैंपियन। न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में गुन्नौर का रहा दबदबा। मुसाफिरखाना अमेठी। स्थानीय विकासखंड मुसाफिरखाना के  गुन्नौर न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उच्च प्राथमिक विद्यालय के परिसर में आयोजन किया गया। मेजबान उच्च प्राथमिक विद्यालय गुनौर के प्रधानाध्यापक सत्य कुमारी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । प्राथमिक विद्यालय गुन्नौर के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में चैंपियन बने। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोडल संकुल विवेक कुमार मिश्र के संचालन एवं कुशल निर्देशन व अनुदेशक निर्मल कुमार संकुल शिक्षक मनोज कुमार तिवारी हरि प्रसाद यादव राजेंद्र कुमार सिंह यादव अनुप्रास गुप्ता उमेश विश्वकर्मा की देखरेख में सुचारू एवं व्यवस्थित ढंग से प्रतियोगिता संपन्न हुई। कबड्डी  प्राथमिक स्तर बालक   वर्ग गुन्नौर प्रथम स्थान द्वितीय भागूपुर ,कबड्डी बालिका में

Amethi:- डॉ जी0आर0 यादव एमबीबीएस, एमडी मनोचिकित्सक को यूपी आइकॉन अवार्ड से उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया सम्मानित

Image
 डॉ जी0आर0 यादव एमबीबीएस, एमडी मनोचिकित्सक को यूपी आइकॉन अवार्ड से उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया सम्मानित। अमेठी  उदासी से घिरे मरीजों के चेहरों पर मुस्कान बिखरने वाले चिकित्सकों को गोमती नगर स्थित होटल सागर सोना में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक द्वारा यूपी आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया। इसी क्रम में अमेठी के ग्राम घटमापुर गंगेहुवा निवासी डॉक्टर जी0आर0 यादव एमबीबीएस एमडी मनोचिकित्सक को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने यूपी आइकॉन अवार्ड से सम्मानित किया। बताते चलें कि डॉक्टर जी0आर0 यादव मूलतः जनपद अमेठी के ग्राम घटमापुर गंगेहुवा के निवासी हैं वर्तमान में यह हिंद अस्पताल में प्रोफेसर के रूप में कार्य कर रहे हैं इसके साथ ही अमेठी व गौरीगंज में अपने स्वयं के क्लीनिक पर भी मरीजों का उपचार करते हैं, डॉ जी0आर0 यादव मरीजों की सेवा हमेशा तत्परता से करते हैं जिसके लिए इन्हें यूपी आइकॉन अवार्ड के लिए चयनित किया गया। उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने अवार्ड देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।

Amethi:-नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत थाना कमरौली पुलिस द्वारा 60 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार ।*

Image
*“नशा मुक्त अमेठी अभियान” के अन्तर्गत थाना कमरौली पुलिस द्वारा 60 ग्राम स्मैक के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार ।*                        जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व “नशामुक्त अमेठी अभियान” के तहत दिनांक 11.10.2024 को उ0नि0 कर्मवीर सिंह थाना कमरौली मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त मो0 दानिश पुत्र सैय्यद महताब निवासी निदूरा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 28 वर्ष को उतेलवा बस स्टॉप के पीछे से समय करीब10:24 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से कुल 60 ग्राम स्मैक बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना कमरौली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।   *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–* मो0 दानिश पुत्र सैय्यद महताब निवासी निदूरा थाना कूरेभार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 28 वर्ष । *बरामदगी-* • कुल 60 ग्राम स्मैक ।  *पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* • मु0अ0सं0 152/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कमरौली जनपद अमेठी ।  गिरफ्तार करने वाली ट

सुल्तानपुर:- कुड़वार पुलिस द्वारा देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पणी वाले को किया गया गिरफ्तार

Image
 सुलतानपुर*                             पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद सुलतानपुर के दिशा निर्देश में व अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी नगर महोदय के नेतृत्व मे अपराध एवं अपराधियो की गिरफ्तारी के परिपेक्ष्य में थाना कुड़वार के प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान वर्मा मय हमराह का0 कृष्णा यादव द्वारा मु0अ0सं0 254/24 धारा 196/299/353 BNS व 67 IT Act   से संबन्धित अभियुक्त 1. नदीम पुत्र मो0 निसार निवासी धरावां थाना कुड़वार जनपद सुलतानपुर उम्र करीब 24 वर्ष को हरखपुर प्राइमरी पाठशाला के पास समय करीब 14.02 बजे मय बरामदगी एक अदद मोबाइल फोन ओप्पो के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त द्वारा जानबूझकर धर्म विशेष की भावनाओ को आहत करने के लिए देवी देवताओं पर अभद्र टिप्पड़ी किया गया है तथा धार्मिक उन्माद फैलाया गया है । जो समाज विरोधी, धर्म विरोधी की श्रेणी में है । उक्त घटना को लेकर हिन्दू समुदाय में आक्रोश व्याप्त है । अभियुक्त द्वारा पुनः घटना की पुनरावृत्ति कर वैमनस्य व धार्मिक उन्माद फैलाने की प्रबल संभावना है । अभि0 के विरूद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। ब्यूरो चीफ विजय कुमार मौ

सुल्तानपुर:- तेज रफ्तार मैजिक ने मोटर साइकिल में मारी जोरदार टक्कर

Image
 सुल्तानपुर ब्रेकिंग-  अनियंत्रित मैजिक ने मोटरसाइकिल में मारी जोरदार टक्कर,पलटा वाहन।एक गंभीर रूप से घायल,भेजा गया सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज।नींद आने की वजह से अनियंत्रित हुई मैजिक। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के बेदूपारा शिव मंदिर के पास की घटना। लंभुआ कोतवाल अखंड देव मिश्र बोले,की जा रही मामले में आवश्यक विधिक कार्रवाई। ब्यूरो चीफ विजय कुमार मौर्य