Amethi:- प्राथमिक विद्यालय गुन्नौर बना न्याय पंचायत स्तरीय चैंपियन
सत्य कुमारी सिंह ने गुन्नौर न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का फीता काट किया शुभारंभ।
प्राथमिक विद्यालय गुन्नौर बना न्याय पंचायत स्तरीय चैंपियन।
न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में गुन्नौर का रहा दबदबा।
मुसाफिरखाना अमेठी। स्थानीय विकासखंड मुसाफिरखाना के गुन्नौर न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का उच्च प्राथमिक विद्यालय के परिसर में आयोजन किया गया। मेजबान उच्च प्राथमिक विद्यालय गुनौर के प्रधानाध्यापक सत्य कुमारी सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन व फीता काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया । प्राथमिक विद्यालय गुन्नौर के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए न्याय पंचायत स्तरीय प्रतियोगिता में चैंपियन बने।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नोडल संकुल विवेक कुमार मिश्र के संचालन एवं कुशल निर्देशन व अनुदेशक निर्मल कुमार संकुल शिक्षक मनोज कुमार तिवारी हरि प्रसाद यादव राजेंद्र कुमार सिंह यादव अनुप्रास गुप्ता उमेश विश्वकर्मा की देखरेख में सुचारू एवं व्यवस्थित ढंग से प्रतियोगिता संपन्न हुई।
कबड्डी प्राथमिक स्तर बालक वर्ग गुन्नौर प्रथम स्थान द्वितीय भागूपुर ,कबड्डी बालिका में गुन्नौर प्रथम स्थान तथा द्वितीय स्थान प्राथमिक विद्यालय मठा भुसुंडा। खो खो प्राथमिक वर्ग बालक वर्ग में प्राथमिक विद्यालय गुन्नौर प्रथम एवं बालिका वर्ग में मठा भुसुंडा प्रथम स्थान पर रही। उच्च प्राथमिक वर्ग के बालक एवं बालक वर्ग दोनों में उमामिश्रपुर प्रथम स्थान पर रहा।खो खो उच्च प्राथमिक विद्यालय बालक वर्ग एवं बालक वर्ग दोनों में गुन्नौर के बच्चो ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके साथ ही एथलेटिक्स ,लंबी कूद ,ऊंची कूद सहित अन्य प्रतियोगिताएं संपन्न हुई। खेलकूद प्रतियोगिता में न्याय पंचायत गुन्नौर के समस्त विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। उक्त मौके पर प्रीति तिवारी रामराज यादव सालिकराम मौर्य सुमन प्रजापति अजय कुमार पवन कुमार सौरभ कुमार बृजेश कुमार यादव अमरेश यादव पवन कुमार राधेश्याम पाल अशरफी लाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment