Posts

Showing posts from November, 2024

Delhi:-GIRFW सीजन 4 का ऑडिशन का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया

Image
 24 नवंबर 2024 को दिल्ली के धौला कुआं मेट्रो स्टेशन, मे स्थित हाई बे बार एंड लाउंज, ग्राउंड फ्लोर, मै GIRFW सीजन 4 का ऑडिशन का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया ऑडिशन मे देशभर से आए लोगों ने बर चढ़कर हिस्सा लिया  ओर अपनी बेहतरीन प्रस्तुति प्रीतभा का खूब जलबा दिखाया और निर्णायकों का दिल जीत लिया। सभी जुरी मेंबरों ने बड़े सूझबूझ के साथ चैन किया यह इवेंट  लोहिया प्रोडक्शन द्वारा ऑर्गेनाइज किया जा रहा है इस ऑडिशन में निर्णायक मंडल में फैशन और मॉडलिंग जगत की कई जानी-मानी हस्तियां उपस्थित हुए शो SS फ़तेह बॉलीवुड एक्टर .कायमा इंटरनेशनल मॉडल.सचिन सिंह राजपूत डिज़ाइनर  अम्मू हम्हरे ग्लोरियस इंडिया टॉप मॉडल सीजन 3 की विनर मौजूद थी GIRFW के आयोजन कर्ता आर्गेनाइजर मनीष लोहिया कोमल सिंह ऑफिसियली डायरेक्टर ऑफ़ लोहिया प्रोडक्शन हाउस शो डायरेक्टर मोहित रस्तोगी शो डायरेक्टर सागर क़्कर यह शो आने वाली 28 से 29 दिसंबर को आयोजन होगा यह शो देश के उभरते हुए मॉडल्स के लिए एक बड़ा मंच प्रदान करता है। यह प्रतियोगिता युवा प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करता है, जहां वे अपनी कला और आत्मविश्वास को प्रदर्शित कर सकते हैं ।

सुलतानपुर:-अंधेर नगरी चौपट राजा, सेवानिवृत रोडवेज कर्मी मामले में हुई कार्रवाई में सच हुई कहावत

Image
 *अंधेर नगरी चौपट राजा, सेवानिवृत रोडवेज कर्मी मामले में हुई कार्रवाई में सच हुई कहावत* सुलतानपुर। सेवानिवृत रोडवेज कर्मी की हत्या में हुई पहली कार्रवाई के बाद "अंधेर नगरी चौपट राजा" की यह कहावत सच हो गई है। तीन स्टार वाले दरोगा जी को कप्तान साहब ने लापरवाह ठहराकर निलंबित कर दिया। महज इस कारण की जिले की आला हाक़िम की लापरवाही उजागर हो गई थी। उन्हें सेफ करने के लिए छोटी मछली को निपटाकर शासन से वाहवाही लूट ली गई। हालांकि जिस इंस्पेक्टर की मैं बात कर रहा हूं उनको न कभी मिला और न ही वो हमे जानते होंगे उनका चेहरा भी मैंने नहीं देखा। बताते चले रविवार शाम 6 बजे के आसपास गोसाईंगंज थाना अंतर्गत रजनपुर के पास साइकिल से घर लौट रहे सेवानिवृत रोडवेज कर्मी  सुरेंद्र प्रताप पांडेय की गोली मारकर हत्या हुई। इंस्पेक्टर प्रेमचंद्र सिंह घटनास्थल पर पहुंचे, पुलिस की गाड़ी से सुरेंद्र को राजकीय मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना में पहली बड़ी लापरवाही जो अस्पताल में सामने आई वो यह कि डीएम ने चार माह से असलहा लाइसेंस निरस्त के लिए दिए गए तीन-चार शिकायती पत्र को संज्ञान नह

Amethi:- गौरीगंज के मेदन मवई में क्रॉप कटिंग: धान की पैदावार पर अपर जिला अधिकारी अर्पित गुप्ता ने की समीक्षा

Image
 गौरीगंज के मेदन मवई में क्रॉप कटिंग: धान की पैदावार पर अपर जिला अधिकारी अर्पित गुप्ता ने की समीक्षा गौरीगंज, अमेठी: जिले के मेदन मवई गांव में आज धान की फसल की क्रॉप कटिंग का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में अपर जिला अधिकारी (एडीएम) अर्पित गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। एडीएम गुप्ता ने फसल कटाई प्रक्रिया का निरीक्षण करते हुए धान की पैदावार की स्थिति का जायजा लिया। इस मौके पर कृषि विभाग के अधिकारियों ने धान की उत्पादकता, उसकी गुणवत्ता और इस साल के मौसम के प्रभाव पर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस साल मानसून के समय पर आने और उचित देखभाल के कारण धान की फसल बेहतर स्थिति में है। एडीएम अर्पित गुप्ता ने किसानों से संवाद करते हुए कहा, "धान की पैदावार को बढ़ाने के लिए आधुनिक तकनीकों और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाना आवश्यक है। प्रशासन किसानों की हरसंभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।" किसानों की राय और सुझाव मवई गांव के किसानों ने बताया कि इस साल धान की फसल पिछले सालों की तुलना में बेहतर हुई है। हालांकि, उन्होंने पानी और खाद जैसी सुविधाओं को और बेहतर बनाने की मांग रखी। इस कार्यक्रम