Posts

Showing posts from December, 2024

सुल्तानपुर:- बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लाइनमैन की मौत

Image
 *बिजली विभाग की लापरवाही के चलते लाइनमैन की मौत* दोस्तपुर/सुल्तानपुर : करंट लगने से लाइनमैन इंदल की मौत, बिरसिंहपुर सब स्टेशन के अंतर्गत बनी में लाइन फाल्ट ठीक करते समय हुई घटना! दोस्तपुर थाना क्षेत्र के मुस्तफाबाद का स्थानीय निवासी  था लाइनमैन, मौत के बाद परिवार में मचा कोहराम।

सुल्तानपुर:-मेनका गांधी को सुलतानपुर रत्न से सम्मानित करेगी भारत भारती

Image
 *मेनका गांधी को सुलतानपुर रत्न से सम्मानित करेगी भारत भारती* सुलतानपुर । राष्ट्रीय संस्था भारत भारती इस बार अपने 45वें अलंकरण समारोह पर जिले की पूर्व सांसद मेनका गांधी को सुलतानपुर रत्न से नवाजेगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बहुचर्चित सर्राफा डकैती कांड का खुलासा करने के लिए एसपी सोमेन वर्मा को भी सुलतानपुर रत्न से अलंकृत किया जाएगा इसके अलावा गणेश पूजा समिति ठठेरी बाजार बारावफात प्रबंध समिति को सम्मान दिया जाएगा इसके अलावा टीचर सेल्फ केयर संस्था को लोकमणि रत्न गोमती मित्र मंडल के युवा जिलाध्यक्ष अजीत शर्मा को लोकरत्न से सम्मानित किया जाएगा।

सुल्तानपुर:-*ग्रामीण क्षेत्रों में हैं खेल की अपार संभावनाएं

Image
*ग्रामीण क्षेत्रों में हैं खेल की अपार संभावनाएं : वरूण मिश्र* ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपार प्रतिभाएं छुपी हैं। यदि उन्हें पूरा अवसर दिया जाय तो देश में अपार संभावनाएं बढ़ सकती हैं,जय परशुराम क्रिकेट प्रतियोगिता तिवारीपुर के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता वरुण मिश्र बोलते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अपार संभावनाएं हैं,यदि उन्हें अवसर मिले और संसाधन मिले तो वह दुनिया में अपना नाम बिखेर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज कल हमारी दुनिया सोशल मीडिया तक सीमित होती जा रही है। ऐसे में मैदानी खेलों की बहुत ज्यादा आवश्यकता है। लोगों के बीच में फैल रही नफरत को भी मिटाने का सबसे आसान तरीका इस तरह की प्रतियोगिताएं हैं। फाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए उतुरी की टीम ने निर्धारित 15 ओवरों में 139 रन बनाए और अहिमाने की टीम को 140 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए अरमानी की टीम 14 ओवरों में 125 रन पर ऑल आउट हो गई।इस प्रकार इस प्रकार उतुरी की टीम ने 15 रन से मैच जीत लिया। उतुरी कि टीम के खिलाड़ी अनुभव को शानदार प्रदर्शन के लिये मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

सुल्तानपुर:-स्वच्छता साफ करने से नहीं गन्दगी न करने से होगी,गोमती मित्रों की बात समझनी होगी*

Image
*स्वच्छता साफ करने से नहीं गन्दगी न करने से होगी,गोमती मित्रों की बात समझनी होगी* समझनी होगी कीमत जल की,कीजिए चिंता आने वाले कल की।कुछ ऐसा ही संदेश दे रहे थे गोमती मित्र मंडल के प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह। रविवार साप्ताहिक स्वच्छता जागरूकता श्रमदान के दिन धाम पर पहुंचे श्रद्धालुओं को और निवेदन कर रहे थे गोमती मित्रों का स्वच्छ सीता कुंड धाम-निर्मल गोमती की धारा का संकल्प और स्वप्न साकार करने के लिये सहयोग का।प्रबंधक राजेंद्र शर्मा ने उनकी बातों को आगे बढ़ते हुए कहा की स्वच्छता सफाई करने से नहीं होगी बल्कि गंदगी ना करने से होगी।उपस्थित गोमती मित्रों ने गोमती नदी के किनारे-किनारे सफाई करते हुए एकत्रित कूड़े को दूर एक चिन्हित स्थान पर जाकर इकट्ठा किया।उसके बाद पूरे परिसर में झाड़ू लगाते हुए सायंकाल होने वाली आरती के लिए तैयारी की।श्रमदान कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन,मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार प्रधान,राजेंद्र शर्मा,मुन्ना पाठक,दाऊ जी,मुन्ना सोनी,आलोक तिवारी,राकेश मिश्रा,राकेश सिंह दद्दू,महेश प्रताप,अमित पंडा,राम कुमार मौर्य, रोहित यादव,आयुष,अर्प...

Delhi:- दिव्यांग फैशन & टैलेंट शो 2024 डिवाइन प्रोडक्शन द्वारा सफलतापूर्वक आयोजन

Image
 नई दिल्ली के राजौरी गार्डन में स्थित Teen Mr Miss Mrs India दिव्यांग फैशन & टैलेंट शो 2024  डिवाइन प्रोडक्शन द्वारा सफलतापूर्वक आयोजन हुआ यह शो कोमल कपूर द्वारा ऑर्गेनाइज बड़े अच्छे तरीके से आयोजित किया गया. इस शो मे सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में उपस्थित हुए इनफ्लुएंसर मॉडल एक्टर नितिन आहूजा उन्होंने दर्शकों के साथ फोटो खिंचवाई और सभी को सर्टिफिकेट अवार्ड से सम्मानित किया ओर सभी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में ज्यूरी सदस्य के रूप में उपस्थित अभिशर्मा.मिस्टर संजय. राखी अरोड़ा. इन सभी ने बड़े सूझबूझ के साथ सभी प्रतिभागियों का चयन किया मिस्टर कैटेगिरी मे विनर राजेश वर्मा.फर्स्ट रनर अप संदीप सेकंड रनर अप भारत तथा  मिस कैटेगिरी विनर आरती. फर्स्ट रनर अप दीप्ति.सेकंड रनर अप सरिता  ओर मिसेज कैटेगिरी मे विनर ऋतु.फर्स्ट रनर अप भागीरथी.सेकंड रनरउप रंजना रही इस शो मे vip गेस्ट.चंद्रा प्रकाश चौहान.पंकज अग्रवाल.कुनालअमीन .साहेब आलम.दिलजीत डोगरा उपस्थित हुए स्पोंसर्ड बाई.स्कील इंटेलीजेंट वर्ल्ड फोटोग्राफर.आशीष कुमार - कैंडिडेट & फैशन | मुकुल सिंह - सिनेमाटो...

सुल्तानपुर:- सोनिया गांधी का मनाया गया 78वां जन्मदिन

Image
 सुल्तानपुर- इसौली विधानसभा क्षेत्र खण्ड कुड़वार के अलीगंज बाजार में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष एवं राज्य सभा सांसद सोनिया गांधी का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में कार्यवाहक शिक्षक जिला अध्यक्ष मोहम्मद मोबीन अहमद जिला कांग्रेस कमेटी,महासचिव मनोज तिवारी, कुड़वार ब्लाक वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने केक काटकर और लड्डू बांटकर उत्साह पूर्वक जन्मदिन मनाया। इस मौके पर पूर्व प्रधान वारिस अली प्रधान,मोबीन अहमद,मोईद अहमद,छोटे लाल यादव,उदय राज कोरी,समशीर अली,सलमान प्रधान,जगमोहन यादव,रमाशंकर शुक्ल,अंकित पाठक,मोहम्मद रियाज़ अहमद एडवोकेट आदि लोग मौजूद रहे। ब्यूरो चीफ विजय कुमार मौर्य की रिपोर्ट