सुल्तानपुर:-मेनका गांधी को सुलतानपुर रत्न से सम्मानित करेगी भारत भारती
*मेनका गांधी को सुलतानपुर रत्न से सम्मानित करेगी भारत भारती*
सुलतानपुर । राष्ट्रीय संस्था भारत भारती इस बार अपने 45वें अलंकरण समारोह पर जिले की पूर्व सांसद मेनका गांधी को सुलतानपुर रत्न से नवाजेगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 128वीं जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम में बहुचर्चित सर्राफा डकैती कांड का खुलासा करने के लिए एसपी सोमेन वर्मा को भी सुलतानपुर रत्न से अलंकृत किया जाएगा इसके अलावा गणेश पूजा समिति ठठेरी बाजार बारावफात प्रबंध समिति को सम्मान दिया जाएगा इसके अलावा टीचर सेल्फ केयर संस्था को लोकमणि रत्न गोमती मित्र मंडल के युवा जिलाध्यक्ष अजीत शर्मा को लोकरत्न से सम्मानित किया जाएगा।
Comments
Post a Comment