Amethi:- निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज व नर्सिंग कॉलेज का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण

 *निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज व नर्सिंग कॉलेज का जिलाधिकारी ने किया स्थलीय निरीक्षण।*








*संबंधित कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुए निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूर्ण करने के दिए निर्देश।*


अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज तहसील तिलोई अन्तर्गत निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज व नर्सिंग कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा लिया। मौके पर कार्य तीव्र गति से चलता पाया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था से सर्वप्रथम अब तक कराए गए कार्य की प्रगति की जानकारी ली इसके उपरांत जिलाधिकारी ने निर्माण इकाई को निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त निर्माण कार्य तय समय में ही पूर्ण किए जाएं। उन्होंने सम्बन्धित को निर्देशित करते हुए कहा कि निर्माण कार्य में प्रयुक्त की जा रही सामग्री मानक के अनुरूप हो तथा निर्माण कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन एकेडमिक ब्लाक, एडमिन ब्लाक, आवासीय ब्लाक, लैब इत्यादि का गहनता से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि वाहन पार्किंग स्थल, रोड निर्माण, बायोमेडिकल वेस्ट आदि का समुचित प्रबंध करने, नाले की समय समय पर साफ सफाई हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन नर्सिंग कॉलेज का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। ज्ञातव्य हो कि मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्यदायी संस्था लोक निर्माण विभाग इकाई अयोध्या द्वारा 16.5 एकड़ में कराया जा रहा है जिसमें 300 बेड का अस्पताल, 100 सीटों का मेडिकल कॉलेज, एकेडमिक ब्लॉक, बॉयज/गर्ल्स हॉस्टल आदि का निर्माण कराया जा रहा है जिसका आज जिलाधिकारी द्वारा मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि, सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।



Comments

Popular posts from this blog

सुल्तानपुर:- कलयुगी पिता द्वारा मासूम बच्ची पर अत्याचार

सुल्तानपुर:- सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक

Amethi:-