सुल्तानपुर:-गरीब कल्याण सेवा ट्रस्ट सुल्तानपुर(यूपी) द्वारा रक्त दान का अनूठा पहल
*गरीब कल्याण सेवा ट्रस्ट सुल्तानपुर(यूपी) द्वारा रक्त दान का अनूठा पहल*
*गरीब कल्याण सेवा ट्रस्ट के बैनर तले गोमती हॉस्पिटल गोलाघाट ब्लड बैंक में भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया*
जिसके मुख्य अतिथि डॉ I.S गौतम जी सुमित वर्मा MD मेडिसिन (गोमती हॉस्पिटल)एवं विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय भारती अखण्ड पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण आजाद भोजवाल,भारतीय जनता पार्टी की नगर मंडल अध्यक्ष श्रीमती रीना जायसवाल, राजेश जायसवाल, गरीब कल्याण सेवा ट्रस्ट अध्यक्ष दीपक गुप्ता
जिला अध्यक्ष अमेठी विजय मौर्या,
व विजय गुप्ता भोजवाल के अगुवाई में फीता काट रक्त दान करने का शुभ आरंभ किया गया,
सच्चिदानंद गुप्ता (अध्यापक)
सभासद संदीप गुप्ता अमहट, , द्वारा रक्त दान की शुरुआत किया गया,
रक्त डोनेट करने वाले, आपसभी बधाई एवं शुभकामनाएं के पात्र हैं ,
रक्तदान महादान के कुंभ में आप सभी रक्तदानियों का नाम इस स्वर्ण अक्षरों में प्रकाशित किया जाता है सच्चितानंद गुप्ता, शशिकांत गुप्ता, डा अभिषेक गुप्ता युवा समाज सेवी रवि गुप्ता, दुर्गेश गुप्ता, आजाद, उमेश गुप्ता,शोएब अब्बास, पुष्पा देवी, संदीप, राहुल यादव युवा समाजसेवी एवं युवा नेता, सतीश मिश्रा, अभिषेक मिश्रा, अमर नाथ प्रजापति, विनय सिंह, विनोद गुप्ता, लवकुश यादव , आदि रक्त दान कर मानवता का परिचय दिए,
मौके पर उपस्थित गरीब कल्याण सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक गुप्ता , प्रदीप गुप्ता, जयचंद, सत्यम गुप्ता, संतोष गुप्ता, शिव कुमार गुप्ता, अजय गुप्ता उर्फ लालू,हृदय राम गुप्ता, राम बहादुर, राज कुमार गुप्ता, जग राम गुप्ता, डॉ राम करन, केके गुप्ता, गिरजा शंकर, प्रदीप गुप्ता, वेद प्रकाश, विवेक गुप्ता, संजय गुप्ता, आदि समाजसेवी गणमान्य महोदय की उपस्थिति मे लगभग 51 यूनिट ब्लड का रक्तदान किया गया ,
ब्यूरो चीफ विजय कुमार मौर्य की रिपोर्ट
Comments
Post a Comment