सुल्तानपुर:-अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए व्यापारी के ऊपर प्राणघातक हमला करने के आरोपी
*अभी तक गिरफ्तार नहीं हुए व्यापारी के ऊपर प्राणघातक हमला करने के आरोपी*
कूरेभार सुल्तानपुर। दक्खिनवारा चौराहा कूरेभार के निवासी व्यापारी पंकज अग्रहरि, जिनके ऊपर पिछले दिनों जानलेवा हमला हुआ था। उक्त प्रकरण पर एफआईआर लिखे जाने के पांच दिन बाद भी किसी आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई। उधर प्राण घातक हमले के शिकार पंकज अग्रहरि की तबियत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उनका इलाज शहर के एक हास्पिटल में चल रहा है। अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी के संरक्षक रमेश कुमार मोदनवाल की सूचना पर राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य दिलीप अग्रहरि , प्रदेश मंत्री सुनील कसौधन ,जिलाध्यक्ष सुल्तानपुर राहुल कसौधन व जिला महामंत्री सुल्तानपुर अंकुर अग्रहरि हास्पिटल जाकर पीड़ित से मुलाकात किया और उसे ढांढस बंधाया। इस अवसर पर अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी के संरक्षक रमेश कुमार मोदनवाल ने पुलिस प्रशासन से मांग किया कि पंकज अग्रहरि पर प्राणघातक हमला करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे।
विदित हो कि पिछले दिनों पंकज अग्रहरि अपने दो बेटों के साथ अपनी मोटरसाइकिल से कूरेभार खरीदारी करने जा रहे थे, रास्ते में मियांगंज के पास स्थित एक ढाबा संचालक से उनका विवाद हो गया जिसके चलते दो नामजद आरोपी और तीन चार अज्ञात लोगों द्वारा पंकज अग्रहरि के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया। मार पिटाई से बचने के लिए जब पंकज अग्रहरि अपनी मोटरसाइकिल से भाग रहे थे तो आरोपियों ने अपनी कार से पीछा कर पटना चौराहे के पास पंकज अग्रहरि की मोटरसाइकिल में टक्कर मार कर उन्हें गिरा दिया और उन पर हाकी राड से पुनः जानलेवा हमला कर दिया। मामले में प्राथमिकी दर्ज हुए पांच दिन बीत गया है परंतु किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है। पीड़ित व्यापारी पंकज अग्रहरि की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है जिनका इलाज शहर के एक हास्पिटल में चल रहा है।
Comments
Post a Comment