सुल्तानपुर:-बंधुआ कला थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में बना जिले का पहला बीट हाउस

 *कम्युनिटी पुलिसिंग : अपराध पर काबू पाने में मददगार बनेंगे बीट हाउस*


*बंधुआ कला थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में बना जिले का पहला बीट हाउस*



बंधुआ कला (सुल्तानपुर) फरियादियों की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई के लिहाज़ से अपराधियों पर शिकंजा कसने के अलावा संदिग्ध गतिविधियों पर निगाह रखने के लिए पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने जिले में प्रोजेक्ट बीट हाउस की अनोखी शुरुआत की गई है। एसपी के निर्देश पर बंधुआ कला थाना क्षेत्र के खोखीपुर का पहला बीट हाउस बनकर तैयार हो गया है।

गौरतलब है कि जिले में पुलिसिंग में सुधार को लेकर रोजाना नए प्रयोग किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में अपराध पर काबू पाने के लिहाज से जिले में प्रोजेक्ट बीट हाउस की अनोखी शुरुआत की गई है। बीट पुलिस अधिकारी हेड कांस्टेबल कैसर अब्बास रिजवी ने बताया कि इसका मकसद कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत क्षेत्र में बीट प्रणाली को और अधिक सशक्त, मजबूत, प्रभावी व बेहतर पुलिसिंग के साथ गांव एवं मोहल्ले को वाद मुक्त रखना है।

Comments

Popular posts from this blog

सुल्तानपुर:- कलयुगी पिता द्वारा मासूम बच्ची पर अत्याचार

सुल्तानपुर:- सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक

Amethi:-