सुल्तानपुर:- मधुमक्खी पालन की आधुनिक तकनीकी से रूबरू हुए किसान
*मधुमक्खी पालन की आधुनिक तकनीकी से रूबरू हुए किसान*
सुलतानपुर । कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के कृषि संकाय के कीट विज्ञान विभाग द्वारा मधुमक्खी पालन की वैज्ञानिक दृष्टिकोण से दिन शुक्रवार को एक दिवसीय किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो० आलोक कुमार सिंह ने बताया की पारम्परिक खेती-किसानी में लगातार मुनाफा कम हो रहा है। आर्थिक विकास हेतु किसान तरह-तरह के कृषि व्यवसाय में हाथ आजमाने लगे है। सभी कृषि व्यावसायों में मधुमक्खी पालन का व्यवसाय सबसे अच्छा माना जाता है। इस एक दिवसीय किसान गोष्ठी में फरीदीपुर, चांदपुर सैफुल्लागंज व गोसाईगंज के बाबूराम, रामकेवल यादव, गयादीन, गणेश मौर्य तथा संतोष सिंह आदि किसानों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर डॉ० नवीन विक्रम सिंह विभागध्यक्ष ने किसानों को मधुमक्खी पालन की आधुनिक तकनीक, प्रबंधन विधियों और रोगों की रोकधाम को लेकर जानकारी दी । डॉ० राहुल कुमार ने मधुमक्खियों की नस्ल उनके विकास चक्र, कालोनी प्रबन्धन, पोषण तथा शहद उत्पादन की तकनिकों पर विस्तार से बताया । डॉ० बालमुकुन्द पाण्डेय शहद विपणन और मूल्य सर्वधन से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी किसानों से साझा किया जिससे किसान अपनी आय दुगुनी कर सकें। इस मौके पर संकाय के प्राध्यापक डॉ० विशाल सिंह, डॉ० नीरज सिंह, डॉ. अंशुमान के उपस्थित रहें।
Comments
Post a Comment