Amethi:-आगामी त्यौहारों होली, रमजान एवं ईद के दृष्टिगत थाना मुंशीगंज की गई गोष्ठी


*आगामी त्यौहारों होली, रमजान एवं ईद के दृष्टिगत थाना मुंशीगंज की गई गोष्ठी ।*


       आज दिनांक 02.03.2025 को पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री हरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में आगामी त्यौहारों आगामी त्यौहारों आगामी त्यौहारों होली, रमजान एवं ईद के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक थाना मुंशीगंज द्वारा थाना मुंशीगंज पर थानाक्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों, धर्मगुरूओं, एस-10, डिजिटल वॉलेंटियर्स व ग्राम प्रहरी के साथ पीस कमेटी की मीटिंग की गयी । मीटिंग में आपस में प्रेम व सौहार्दपूर्वक त्यौहार मनाने तथा अफवाहों पर ध्यान न देने एवं अफवाहों को फैलने से रोकने आदि के सम्बन्ध में आमजन को जागरूक करने व पालन करने हेतु अपील की गयी ।

Comments

Popular posts from this blog

सुल्तानपुर:- कलयुगी पिता द्वारा मासूम बच्ची पर अत्याचार

सुल्तानपुर:- सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक

Amethi:-