Amethi:- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

 *अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन*






भेटुआ /अमेठी 


अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस ब्लॉक भेटुआ में साहस गैर सरकारी संगठन द्वारा ब्लॉक सभागार भेटुआ में मनाया गया। इसके मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख आकर्ष शुक्ला और विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्रपाल सिंह खंड विकास अधिकारी भेटुआ और अपूर्वा यादव क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी भेटुआ ने माँ  सरस्वती के चित्र पर माला एवं दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।  इस अवसर पर पी० यम० श्री मॉडल स्कूल पश्चिम दुआरा की बालिकाओ द्वारा स्वागत गीत, सोहर, एकांकी किया गया। 

इस दौरान समूह की महिलाओ ने अपने अनुभव भी साझा किया। मुख्य अतिथि ने महिलाओ के अधिकार और पंचायतो में उनकी भागीदारी और इस वर्ष की थीम तेजी से बदलाओ लाये पर भी चर्चा की। अपूर्वा यादव ने बच्चियों को खेल के प्रति सहयोग और समय समय पर कार्यक्रमों में भगीदारी के लिए प्रेरित किया। छत्रपाल सिंह खंड विकास अधिकारी भेटुआ ने भी महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार रखे। । अंत में खेलो बिटया और नारी स्वावलंबन पुरस्कार से बेटियों -महिलाओं को सम्मानित किया और अतिथियों को स्मृत चिन्ह व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर इंजी० लालमणि कश्यप, राकेश यादव, चंद्र पाल यादव, रामकरन आदि मौजूद रहे। 

         नेहरू युवा केंद्र अमेठी द्वारा  भेटुआ ब्लॉक परिसर में बालिकाओ की दौड़ करायी गयी और उन्हें मैडल और प्रमाण पत्र ब्लॉक प्रमुख  आकर्ष शुक्ला द्वारा दिया गया।

Comments

Popular posts from this blog

सुल्तानपुर:- कलयुगी पिता द्वारा मासूम बच्ची पर अत्याचार

सुल्तानपुर:- सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक

Amethi:-