आर्टिशियस वर्ल्ड हाट ऑफ आर्ट द्वारा आयोजित कला प्रदर्शिनी में राज्यसभा सांसद संजय सिंह की विशेष उपस्थिति, कलाकारों के कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा

 आर्टिशियस वर्ल्ड हाट ऑफ आर्ट द्वारा आयोजित कला प्रदर्शिनी में राज्यसभा सांसद संजय सिंह की विशेष उपस्थिति, कलाकारों के कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा



23, मार्च 2025, नई दिल्ली, भारत मंडपम, प्रगति मैदान – The Haat of Art  द्वारा आयोजित प्रदर्शनी के दौरान आर्टिशियस वर्ल्ड को एक अनोखा सम्मान मिला जब राज्यसभा सांसद श्री संजय सिंह ने इसका दौरा किया और यहां प्रदर्शित कलाकारों के बेहतरीन कार्यों को सराहा।


संजय सिंह जी ने सभी कलाकारों को दी बधाई।

संजय सिंह जी ने आर्टिशियस वर्ल्ड के माध्यम से प्रस्तुत कलाकारों की कला को देखते हुए कहा कि यह प्रदर्शनी भारतीय कला जगत को समृद्ध कर रही है। उन्होंने सभी आर्टिस्ट्स के प्रयासों की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।


राजीव जी के प्रयासों को सराहा

आर्टिशियस वर्ल्ड के आयोजक राजीव जी से चर्चा करते हुए, सांसद संजय सिंह ने उनके प्रयासों को सराहा, जिन्होंने सभी कलाकारों को एक सशक्त मंच प्रदान किया है। उन्होंने कहा, "कलाकारों को उचित पहचान और मंच मिलना बहुत जरूरी है, और आर्टिशियस वर्ल्ड इस दिशा में एक बेहतरीन भूमिका निभा रहा है।"


इन कलाकारों के कार्यों की हुई विशेष सराहना

संजय सिंह जी ने आर्टिशियस वर्ल्ड में प्रदर्शित कई कलाकारों से बातचीत की और विशेष रूप से शालू चौधरी, , प्रियंका, प्रिया, कौमुदी, सुपर्णा और श्रेया सिंह के उत्कृष्ट आर्टवर्क की सराहना की। उन्होंने कहा कि इन कलाकारों के कार्यों में गहराई, सृजनात्मकता और एक अनोखी अभिव्यक्ति देखने को मिली, जो किसी भी कला प्रेमी को प्रभावित कर सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

सुल्तानपुर:- कलयुगी पिता द्वारा मासूम बच्ची पर अत्याचार

सुल्तानपुर:- सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक

Amethi:-