Delhi:-आर्टिशियस ग्रुप की हाट ऑफ आर्ट के द्वारा आयोजित आर्ट एग्जिबिशन का आयोजन
दिल्ली के प्रगति मैदान मे 21 से 23 मार्च 2025 तक चलने वाली आर्टिशियस ग्रुप की हाट ऑफ आर्ट के द्वारा आयोजित आर्ट एग्जिबिशन का आयोजन हुआ
।जहां कलाकारों के द्वारा बनाई हुई तरह तरह की बहुत ही खूबसूरत पेंटिंग देखने को मिली। यहां मुख्य रूप से रसिक वल्लभ , प्रिया रंजन , नम्रता , प्रियंका, नेहा,ज्योति , श्रेया ,प्रगति , सुपर्णा , शालू , राधाराज ,मोनिका ,विनीता ने पार्टिसिपेट किया आर्टिशियस वर्ल्ड के बूथ पर आए पेंटिंग को देखने पहुंचे लोगो ने आर्टवर्क की जमकर तारीफ की। यहां आर्टिशियस के राजीव जी ने बताया कि उनका उद्देश्य प्रदर्शनियों द्वारा रचनात्मकता को प्रोत्साहित करना, कला प्रेमियों को प्रेरित करना, कला की बिक्री को बढ़ावा देना और कलात्मक समुदाय में नेटवर्क बनाना है। इनमें पेंटिंग, मूर्तियां, डिजिटल कला, गृह सज्जा, हस्तशिल्प शामिल हैं।
राजीव बंसल जी ने बताया, "मेरे लिए कला दुनिया के सामने सुंदरता और रंग के साथ विचारों को प्रस्तुत करने का एक तरीका है। उन्होंने कहा, "आज तक का सफ़र बहुत उत्साहजनक रहा है। मुझे प्रतिष्ठित कलाकारों से प्रशंसा और मार्गदर्शन मिला है, हमारी कला प्रदर्शनी नए उभरते कलाकारों, वरिष्ठ समकालीन कलाकारों, विशेष रूप से सक्षम कलाकारों, मूर्तिकला कलाकारों, आधुनिक 3D कलाकारों, उभरते बच्चों के कलाकारों द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स का प्रदर्शन लाएगी। यहां मुख्य रूप से सुजाता देव - एमपी,राज्यसभा , और मॉडल टाऊन-दिल्ली, के नव निर्वाचित विधायक श्री अशोक गोयल जी, बिंदुदारा सिंह जी , डॉ.अनिल जैन जी पधारे .राज्य सभा मेंबर सुजाता जी ने आर्टिशियस वर्ल्ड के बूथ के सभी कलाकारों को प्रोत्साहित किया ओर उनको शुभकामनायें दी। अशोक जी ने आर्टिशियस वर्ल्ड के सभी कलाकारों की बहुत सरहाना की , एवं उनके द्वारा बनायीं पेंटिंग्स की प्रशंसा की । और उनको आने वाले समय के लिए बहुत शुभकामनायें दी ।इस में विशेष रूप से हित परमानंद शोध संस्थान , एवं श्री प्रियावल्लभलाल जी के निज अंगसेवी आचार्य श्री हित विष्णु मोहन नागार्च जी ने सभी कलाकारों को एक वीडियो संदेश के माध्यम से आशीर्वाद देते हुए , आशीर्वचन कहे। जिस से सभी का बहुत उत्साहवर्धन हुआ।श्री बिंदु दारा सिंह द्वारा आर्टिशियस वर्ल्ड के सभी कलाकारों को सर्टिफिकेट प्रदान किया गया ।आगे बात करते हुए राजीव जी ने बताया
आगे और भी एक्जीबिशन , दिल्ली के , अलावा मुंबई ,पुणे, बैंगलोर, मे भी यह सिलसिला जारी रहेगा और बेहतर मंच बनाने का पूरा प्रयास रहेगा जिसमें नए कलाकारों को मौका मिलेगा, ताकि वो अपनी कला आर्टिशियस वर्ल्ड के द्वारा सबको दिखा सके।आर्टीशियस वर्ल्ड के फाउंडर श्री राजीव बंसल जी और उनकी पूरी टीम की आर्ट एग्जीबिशन में आए हुए लोगों ने काफी प्रशंसा की और उनकी बनाई गई पेंटिंग वगैरह बहुत पसंद की
Comments
Post a Comment