Posts

Showing posts from January, 2024

अमेठी:- राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज अमेठी में आई.टी. का विशेष ब्याखान कराया गया

Image
 राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज अमेठी में आई.टी. का विशेष ब्याखान कराया गया। आज। अमेठी में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा अभियान लखनऊ "समग्र शिक्षा"*द्वारा संचालित केंद्रपुरोनिधानित  रिवाइज्ड व्यवसायिक शिक्षा योजना के अंतर्गत इस योजना की कार्यदायी संस्था  आइसैक्ट द्वारा विद्यालय मेंआई.टी. ट्रेड में नामांकित कक्षा नवीं के बच्चों को अतिथि विषय विशेषज्ञ शत्रुघन  के माध्यम से विशेष व्याख्यान  कराया गया, इस अतिथि व्याख्यान के समय अध्यापक विजय कुमार,रामनाथ मिश्र  रिटेल ट्रेनर प्रीती मौजूद रही। विषय विशेषज्ञ शत्रुघन ने नेट कनेक्टिविटी, मेल करना कम्यूटर टेपलाजी पर विशेष व्याख्या की गयी। छात्राओं को कम्यूटर के महत्व और जीवन में इसकी उपयोगिता को विधि पूर्वक  समझाया गया। शत्रुघन ने कम्यूटर  के जनक और जनरेशन व कम्यूटर हमारे जीवन के लिये कितना महत्वपूर्ण होता है किस-  किस तरह से यह उपयोग में लाया जाता है। इसकी विशेष जानकारी दी। आई.टी. शिक्षक श्रीनाथ शुक्ल ने पढाये गये कोर्स से छात्राओं को व्याखान कर रहे गेस्ट शिक्षक से प्रश्न पूंछने के लिए प्रेरित किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अमेठी की प्रधानाच

सुल्तानपुर:- 108 एवं 102 एम्बुलेंस के प्रोग्राम मैनेजर आशीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया गणतंत्र दिवस

Image
 *सुलतानपुर  108 एवं 102 एम्बुलेंस के प्रोग्राम मैनेजर आशीष कुमार सिंह की अध्यक्षता में मनाया गया गणतंत्र दिवस*  सुल्तानपुर प्रोग्राम मैनेजर आशीष कुमार सिंह ने एंबुलेंस स्टाफ  ई एम टी और पायलट को मिठाई खिला कर उनके कार्य की सराहना करते हुए और जरूरतमंद को सेवा देने के लिए प्रेरित किया गया जिससे आम जनमानस की जान बचाई जा सके !उनको प्रोत्साहित  भी किया इस अवसर पर एम्बुलेंस  के समस्त स्टाफ एवं 108/102 के जिला प्रभारी दुर्गेश पाठक ,मनोज कुमार सिंह, कमल परासर    उमाशंकर दूबे,संतोष कुमार यादव, आलोक तिवारी,दिवाकर विक्रम सिंह,शिवशंकर  अनुपम कुमार रमेश , राजेश , महेंद्र दीपक, नागेंद्र भारती अरविंद कुमार सोमदेव , अनिल कुमार सुनील कुमार यादव श्रवण फूलचंद विनोद यादव अनिल कुमार समस्त एंबुलेंस सभी स्टाफ मौजूद रहे

Amethi:- बड़ोदरा से पैदल चलकर अयोध्या की ओर जा रहे पाराशर शर्मा का मुसाफिरखाना में भव्य स्वागत

Image
 **बड़ोदरा से पैदल चलकर अयोध्या की ओर जा रहे पाराशर शर्मा का मुसाफिरखाना में भव्य स्वागत* मुसाफिरखाना अमेठी श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन को लेकर अवधपुरी के लोगों में काफी उत्साह एवं उमंग है 22 जनवरी को हो रहे प्राण प्रतिष्ठा को लेकर बड़ोदरा से पैदल चलकर अयोध्या आ रहे पाराशर शर्मा का भव्य स्वागत मुसाफिरखाना में अभाविप के पूर्व प्रांत शसोशल मीडिया संयोजक काशी प्रांत राहुल कौशल विद्यार्थी ने किया साथी भाजपा जिला मंत्री अतुल सिंह ने भी पाराशर शर्मा का भव्य स्वागत किया एवं अभय दुबे महेंद्र सिंह आदि लोग शामिल रहे जिसमें राहुल कौशल विद्यार्थी ने बताया कि 22 जनवरी को हो रहे श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा श्री राम भक्तों के लिए एक अद्भुत पल है मुसाफिरखाना नगर में जगह-जगह पर 22 जनवरी को गायत्री मंदिर, गांधी पार्क दीप उत्सव, भजन -कीर्तन गल्ला मंडी में धनुष उत्सव अयोध्या मार्ग के ठीक बगल दुख दूरियां एवं वार्ड नंबर एक में मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा एवं भंडारा जैसा कार्यक्रम जगह-जगह पर राम मय माहौल दिखेगा राम भक्तों द्वारा तरह-तरह के आयोजन किया जा रहे हैं जिसमें सक्षम, हिमांशु ,विभांशु लोच

सुल्तानपुर:- मानव अधिकार संरक्षण व पत्रकार एकता संघ ने मानसिक दिव्यांग बच्चों के बीच केक काट कर मनाया नववर्ष

Image
 मानव अधिकार संरक्षण व पत्रकार एकता संघ ने मानसिक दिव्यांग बच्चों के बीच केक काट कर मनाया नववर्ष  इस अवसर पर सभी मानसिक दिव्यांग व बहुदिव्यांग बच्चों के बीच गर्म वस्त्र व खाद्य सामग्री का हुआ वितरण सुलतानपुर।रूरल इन्फार मेटिव एंड सोशल हार मोनी एकेडमी के मानसिक मंद और दिव्यांग,बहु दिव्यांग व निराश्रित बच्चों के बीच पहुंच कर और केक काट कर मानव अधिकार संरक्षण एवं पत्रकार एकता संघ के पदा अधिकारियों ने मुख्य अतिथि डी पी गुप्ता एड व विशिष्ट अतिथि समाज-सेविका नीलिमा सेठ,किरन गुप्ता की उपस्थिति में नव-वर्ष 2024 को सेलिब्रेट किया।शहर से पंद्रह किलोमीटर दूर स्थित इस मानसिक मंदित संस्थान ग्राम पाडोकिया भांई सुलतानपुर में वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र श्रीवास्तव एडवोकेट की प्रेरणा से दिव्यांग बच्चों की सेवा में संपन्न हुए इस कार्यक्रम में मानवाधिकार संरक्षण व पत्रकार एकता संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी अश्विनी वर्मा श्रृंगार वाटिका बाटा गली,गुप्ता बेकरी के अजय कुमार, राजन गुप्ता मधुवन स्वीट्स आदि ने संयुक्त रूप से सभी मानसिक विकलांग बच्चों के बीच स्वेटर,मोजे,गर्म कपड़े, बिस्कुट,मिठाई आदि का वितरण किया।इस दौरान

सुल्तानपुर:- हृदय नाथ सिंह के शव पर पुष्पवर्षा कर संघ परिवार ने दी श्रद्धांजलि

Image
 *सुलतानपुर में हृदय नाथ सिंह के शव पर पुष्पवर्षा कर संघ परिवार ने दी श्रद्धांजलि* *अंतिम संस्कार में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह,सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश हुए शामिल* *सुल्तानपुर जिले के करौंदीकला थाना अन्तर्गत इमलिया घाट पर हुआ अंतिम संस्कार*  सुलतानपुर, 02 जनवरी। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक और भारतीय जनता पार्टी में अखिल भारतीय स्तर पर कार्य कर रहे स्व0 हृदयनाथ सिंह के निधन पर जिले में भारी संख्या में संघ परिवार के पदाधिकारी व  कार्यकर्ताओं ने जौनपुर जाते समय पयागीपुर में उन्हें श्रद्धांजलि दी।         स्वo सिंह के निधन की सूचना पर जिलेवासी स्तब्ध रह गए। उनके निधन के बाद उनका शव लखनऊ से जौनपुर ले जाते समय पयागीपुर चौराहे के पास उनके शव यात्रा को रोककर उनके शव पर पुष्प चक्र, माला व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग संघचालक डॉ ए के सिंह, विभाग प्रचारक श्रीप्रकाश जी, सह जिला संघचालक अजय गुप्ता सहित संघ के  डॉ रमाशंकर मिश्र,डॉ पवनेश मिश्र,सुदीप पाल सिंह, राकेश मणि त्रिपाठी, सुमंत पांडेय, भानू जी,अभिषेक शुक्ल,अर्चित बरनव