Posts

Showing posts from June, 2024

Amethi:- राष्ट्रीय काव्य संगम महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन

Image
 कवि/अधिवक्ता नकुल शर्मा उग्र का हुआ संभल में सम्मान राष्ट्रीय काव्य संगम महोत्सव का हुआ भव्य आयोजन अमेठी: कल्कि नगरी संभल के विक्रय पैलेस में राष्ट्रीय काव्य संगम महोत्सव का आयोजन हिन्दू जागृति मंच द्वारा किया गया जिसमें ग्राम नोहरेपुर शुकुल बाजार अमेठी के कवि नकुल शर्मा उग्र अमेठी जो की हाईकोर्ट लखनऊ में अधिवक्ता के साथ -साथ  देश के बेहतरीन कवि साहित्यकार हैं ने भाग लिया |मंच ने काव्य पाठ के उपरांत उन्हें प्रशस्तिपत्र, स्मृति चिन्ह एवं अंग वस्त्र देकर काव्य पुरोधा के अलंकरण से सम्मानित किया | इसमें प्रदेश के साथ -साथ देश के लगभग 10 राज्यों से कवि/कवित्रियों ने भाग लिया| कार्यक्रम में हिन्दू जागृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार शर्मा महिला ईकाई की अध्यक्ष श्रीमती मीनू गुप्ता कार्यक्रम संयोजक प्रवीण रस्तोगी कवि श्री भगवती प्रसाद बेधड़क, "स्पर्शी पत्रिका" के सम्पादक अतुल शर्मा उज्जवल वसिष्ठ पवन षंखधार बन्धु आदि उपस्थित रहे| इससे क्षेत्र कई गणमान्य लोगों ने खुशी जाहिर की है|

सुल्तानपुर:- सड़क हादसे में सिपाही की दर्दनाक मौत

Image
 *सड़क हादसे में सिपाही की दर्दनाक मौत* *सुल्तानपुर*  पुलिस ट्रेनिंग सेंटर में तैनात सिपाही को लखनऊ वाराणसी फोरलेन पर ट्रक ने रौंदा । हादसे में सिपाही की मौके पर हुई मौत, ट्रक लेकर चालक ने किया भगाने का प्रयास। लगाईं गई नगर कोतवाली, व कोतवाली देहात और लंभुआ पुलिस ट्रक को पकड़ने के लिए। नगर कोतवाली क्षेत्र के पुलिस पयागीपुर चौराहे के निकट की घटना। मृतक सिपाही की पहचान सुजीत कुमार 2003 बैच के रूप में। लंभुआ पुलि स ने ट्रक समेत चालक को पकड़ा, शुरू की गई विधिक कार्रवाई। भोर में हुए हादसे से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप।

सुल्तानपुर:- जिला न्यायालय से जूनियर अधिवक्ता की बाइक हुई चोरी

Image
 * *Breaking News*  *सुल्तानपुर जिला न्यायालय से जूनियर अधिवक्ता की बाइक हुई चोरी*   *दीवानी से अमेठी के जूनियर अधिवक्ता की बाइक हुई चोरी*   *थाना क्षेत्र कोतवाली नगर के दीवानी चौराहे का मामला*   *चोरों के हौसले बुलंद, दीवानी चौराहे से बाइक चोरी की बड़ी घटना*   *दिन दहाड़े, मुख्य मार्ग से चोरी की बड़ी वारदात आई सामने*   *पीड़ित ने कोतवाली नगर में की शिकायत* ब्यूरो चीफ विजय कुमार मौर्य की रिपोर्ट

सुल्तानपुर:- ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने वाले 5 लोगों पर केस दर्ज

Image
 *ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा करने वाले 5 लोगों पर केस दर्ज* *बल्दीराय/सुल्तानपुर* सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय थाना पुलिस ने ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने वाले 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। क्षेत्रीय लेखपाल की जांच रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम के निर्देश पर केस दर्ज कराया गया है।सभी आरोपी ग्राम सभा की जमीन पर घर बना लिये है।बल्दीराय तहसील क्षेत्र के इसौली गांव में ग्राम समाज की जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था। कई बार कब्जा हटाने की बात कही गई, लेकिन ऐसा नहीं किया। शिकायत मिलने पर एसडीएम बल्दीराय विदुषी सिंह ने जांच करने के निर्देश दिए थे।क्षेत्रीय लेखपाल अमित यादव ने इसकी जांच की तो पाया कि ग्राम समाज की जमीन पर 5 लोगों ने कब्जा कर रखा है। इस पर एसडीएम ने एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। बल्दीराय थानाध्यक्ष आरबी सुमन का कहना है कि कब्जेदार अजय कुमार, विजय कुमार,राजकुमार,प्रेम कुमार व शिव सागर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। एसडीएम का कहना है कि अवैध कब्जे जल्द हटाए जाएंगे। ब्यूरो चीफ विजय कुमार मौर्य की रिपोर्ट  

Amethi:- थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
  *थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।*   जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 09.06.2024 को उ0नि0 सुरेश कुमार थाना मुंशीगंज मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 113/24 धारा 354 भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी में वांछित अभियुक्त मेवालाल पुत्र झींगुर निवासी ग्राम सुमेरपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 50 वर्ष को मुसवापुर मोड़ के पास से समय करीब 09:35 बजे गिरफ्तार किया गया । थाना मुंशीगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –* • मेवालाल पुत्र झींगुर निवासी ग्राम सुमेरपुर थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 50 वर्ष । *पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* • मु0अ0सं0 113/24 धारा 354 भादवि व 7/8 पॉक्सो एक्ट थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।  *गिरफ्तार करने वाली टीम –* 1. उ0नि0 सुरेश कुमार थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी । 2. का0 मनीष कुमार थाना मुंशीगंज जनपद अमेठी ।

Amethi:- थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, मारपीट की घटना में प्रयुक्त डण्डा बरामद

Image
*थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, मारपीट की घटना में प्रयुक्त डण्डा बरामद ।*               जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 06.06.2024 को उ0नि0 संतोष कुमार मिश्रा थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 133/24 धारा 452,323,308,504,506 भादवि थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी में वांछित 02 नफर अभियुक्त 1.रामचन्दर उर्फ अखिलेश पुत्र केशराज यादव निवासी पूरे दहपेल मजरे बहोरखा थाना मुसाफिरखाना उम्र करीब 27 वर्ष 2.रोहित यादव पुत्र मंशाराम नि0 पूरे बक्श का पुरवा मजरे बहोरखा थाना मुसाफिखाना जनपद अमेठी उम्र करीब 23 वर्ष को नन्द महर चौराहे पर बने मंदिर के पास से समय करीब 01:45 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया ।                पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि कल शाम हमलोग पावरहाउस बहोरखा में विजली विभाग में काम करने वाले कर्मी को यूके लिप्टिस के डण्डा से मारकर घायल करके बेहोश कर दिया था तथा वहां से भागते समय अपनी मोटर

सुल्तानपुर:- कलयुगी पिता द्वारा मासूम बच्ची पर अत्याचार

Image
 *कलयुगी पिता की क्रूरता को देखकर रोंगटे खड़े हो जाएंगे, हाथ पांव बांधकर देता है करंट.!* *धम्मौर/सुल्तानपुर।* कलुयगी पिता ने बेटी पर क्रूरता की सारी हदें पार. मासूम को इतना मारा पीटा की वह घर छोड़ कर दूसरे गांव में पनाह ली। ग्रामीणों ने 112नंबर डायल कर बुलाया और सारी जानकारी दी। गांव वाले लड़की के ननिहाल को बुलवा कर बच्ची को सौंप दिया। मामला जिले के थाना धम्मौर के भाईं बाजार निवासी धर्मेंद्र साहू ने अपनी पुत्री आंशी को छोटी छोटी बातों को लेकर आए दिन मारता पीटता रहता है। आँशी की माता का निधन  संदिग्ध परिष्टितियो में लगभग 8वर्ष पूर्व हो गया था। गांव वाले उक्त मौत पर जबान नही खोल कर शक की तरफ इशारा करते हैं। नाबालिक बेटी के ऊपर हुए अत्याचार का वीडियो वायरल हो रहा है। नौनिहाल व बिना मां की बच्ची पर आए दिन इसकी क्रूरता की सारी सीमाएं पार होती गई। वीडियो वायरल होने पर जब गांव वालों से जानकारी ली गई तो मामला 01जून का बताया जा रहा है। लड़की किसी तरह अपनी जान बचा कर लौहर भाग कर किसी के यहां गई। तो सारी जानकारी मिली। बिन मां की बच्ची को धर्मेंद्र साहू  मारता तो है ही उसके बाद बिजली के नंगे तार स

सुल्तानपुर:- 60 से अधिक चमगादड़ों की हीट स्ट्रोक से मौत, हड़कंप

Image
 *60 से अधिक चमगादड़ों की हीट स्ट्रोक से मौत, हड़कंप*   *पशुपालन विभाग और वन विभाग की संयुक्त जांच में प्रथम दृश्य हिट स्ट्रॉ के आया मौत की वजह*  सुल्तानपुर : करौंदीकला के हरीपुर मेँ यादव बस्ती (शोभनाथ यादव, ढक्कल यादव, मोटे यादव) पेट्रोल पंप के पश्चिम‌60 से अधिक चमगादड़ मृत पाए गए हैं। हरीपुर व पहाडपुर कला बार्डर पर पेड़ तथा बांस पर लटके चमगादड़ों की मौत से आसपास के ग्रामीण दहशत में हैं..। कुछ लोग चमगादड़ों की मौत भीषण गर्मी बता रहे हैं तो कुछ इसे अज्ञात बीमारी बता रहे हैं। ग्रामीणों ने चमगादों की मौत के संबंध में उपजिलाधिकारी कादीपुर समेत तहसीलदार व वन विभाग को सूचित कर दिया था डीएफओ अमित सिंह के निर्देश पर पशुपालन विभाग और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची चमगादड़ का पोस्टमार्टम किया गया है। *डीएफओ अमित सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हीट स्ट्रोक की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।* ब्यूरो चीफ विजय कुमार मौर्य की रिपोर्ट