Posts

Showing posts from August, 2024

विरासत में नहीं मिलती है कामयाबी मेहनत करनी पड़ती है

Image
 विरासत में नहीं मिलती है कामयाबी मेहनत करनी पड़ती है :  अग्रवाल एक ऐसा नाम जिसने अपनी मेहनत के दम पर कामयाबी को हासिल किया है। जी हां एक छोटे से गांव में रहने वाले आलोक अग्रवाल ने अपनी मेहनत के दम पर फैशन इंडस्ट्री में उस मुकाम को छू लिए है जिसको छूना कोई आसान बात नही। एक के बाद एक हिट शो करने के बाद अलोक अग्रवाल अब तक हजारों मॉडल्स को एक बेहेत्रीन मंच प्रदान कर चूके है अपने पहले के सभी शो की सफलता के बाद अब आलोक अग्रवाल अपनी पुरी टीम के साथ आलोक अग्रवाल अगला इवेंट दिल्ली 7th सितम्बर को होने वाले मॉडल क्रिएटर रनवे वीक मे न्यू थीम सूफियाना शोकेस कर रहे है न्यू  क्रिएटिविटी और  न्यू डिज़ाइन के साथ इस बार कुछ डिफरेंट देख ने को मिलेगा आलोक अग्रवाल ने बताया की इस बार उनकी सेलिब्रिटी showstopper Tv actress फेम ऑफ़  कुमकुम भाग्य अपरना मिश्रा रहेगी जो उनके कस्टम को प्रेजेंट करेगी . आपको बताते चलें कि आलोक अग्रवाल आलोक अग्रवाल एक डांसर एक कोरीयोग्राफर ओर ऑर्गनाइजर के साथ साथ एक फैशन डिज़ाइनर भी है  उनके डिज़ाइन उनके कलेक्शन हमेशा हटके रहते है  फैशन इंडस्ट्री का बड़ा नाम श्री आलोक अग्रवाल जिन्होंने

Amethi:- पत्रकार प्रेस परिषद के द्वारा जनपद अमेठी में पदाधिकारियों का विस्तार

Image
 *पत्रकार प्रेस परिषद के द्वारा जनपद अमेठी में पदाधिकारियों का विस्तार* खबर जनपद अमेठी से है आपको बताते चलें कि जनपद अमेठी में पत्रकार प्रेस परिषद का संगठन विगत कई वर्षों से संगठित होकर चल रहा है और इस वर्ष पत्रकार प्रेस परिषद के मंडल अध्यक्ष यशपाल सिंह, जिला अध्यक्ष मलखान सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारियों का गठन किया जा रहा है जिसमें कई पदाधिकारी चुने गए हैं और उनके आई कार्ड जारी किए गए हैं जिला उपाध्यक्ष विश्व मणि तिवारी, जिला प्रवक्ता सदाशिव पांडे, जिला संगठन मंत्री मुकेश चौरसिया, जिला महासचिव समर बहादुर सिंह, आदि लोग संगठन के पदाधिकारी चुने गए और संगठन को आगे ले जाने के लिए सभी को मंडल प्रभारी व जिला अध्यक्ष की ओर से निर्देशित किया गया कि सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को मिलकर संगठन को आगे बढ़ाने में अपना अपना सहयोग दे।            मंडल प्रभारी यशपाल सिंह            जिलाध्यक्ष मलखान सिंह           जिलाउपाध्यक्ष विश्व मणि तिवारी                पत्रकार प्रेस परिषद                       अमेठी

सुल्तानपुर:- सड़क पर घायल अवस्था में मिला मानसिक रूप से विक्षिप्त किशोर

Image
 *सड़क पर घायल अवस्था में मिला मानसिक रूप से विक्षिप्त किशोर* *धम्मौर पुलिस ने बिना इलाज कराये ही घायल किशोर को भेजा मंदमति संस्थान* धम्मौर (सुल्तानपुर)। धम्मौर थाना क्षेत्र के श्री हनुमत इंटर कॉलेज के पास मानसिक रूप से विक्षिप्त एक 12 वर्षीय  किशोर घायल अवस्था में पड़ा मिला। उसके काफी चोटें हैं। हाथ पैर में पट्टी बंधी हुई है। किशोर अपना नाम विष्णु प्रताप सिंह बता पा रहा है। धम्मौर पुलिस ने उसे मंदमति संस्थान भेज दिया है। सोमवार दोपहर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सक्रिय सदस्य  वह राष्ट्र सेवा मंच के संस्थापक विश्वनाथ कश्यप ने धम्मौर के श्री हनुमत इंटर कॉलेज के पास से गुजर रहे थे। तभी उन्होंने रास्ते में 12 साल के मानसिक रूप से विक्षिप्त किशोर को घायल अवस्था में पड़ा देखा। उन्होंने उससे नाम पता पूछने का काफी प्रयास किया लेकिन वह केवल अपना नाम ही बता सका। उन्होंने घायल किशोर को जलपान कराया और फिर डायल 112 पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 पुलिस ने उसे धम्मौर पुलिस को सौंप दिया। धम्मौर पुलिस ने उसे थाना क्षेत्र के पड़ौकिया गांव स्थित मंदमति संस्थान भेज दिया। फिलहाल अभी पता नही

मुम्बई:-फाल्के इंटरनेशनल मोटिवेशनल अवार्ड 2024 का दादा आयोजन

Image
 जी हां देहरादून की शान कहे जाने वाले सूफी साबरी को मिला दादा साहब फाल्के अवार्ड 2024 आपको बताते चलें कि  साहब फाल्के इंटरनेशनल मोटिवेशनल अवार्ड 2024 का दादा आयोजन मुंबई शहर में हुआ फैशन इंडस्ट्री के मशहूर डिजाइनर सूफी साबरी इंटरनेशनल मोटिवेशनल के लिए सम्मान हुआ बेस्ट कंट्रीब्यूशन फैशन इंडस्ट्री. डिजाइनर.ग्रूमर  के लिए नवाजा गया आपको बताते चलें कि देहरादून में डिजाइनर सूफी साबरी अपने दो दो डिजाइनर स्टूडियो रन करते हैं फैशन इंडस्ट्री में 15 साल से वर्क कर रहे हैं सभी मॉडलों को एक अच्छा प्लेटफार्म देते हैं तथा मॉडलों को प्रमोट करते हैं मुंबई में सूफी साबरी को सम्मान मिलने पर उनके फेन्सो ने खुशी जाहिर की और सोशल मीडिया के माध्यम से उनको बधाई दी दादा साहब फाल्के अवार्ड्स  फैशन इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए सम्मानित किया गया

मुम्बई:-दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल मोटिवेशनल अवार्ड 2024 का आयोजन

Image
 दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल मोटिवेशनल अवार्ड 2024 का आयोजन 24 अगस्त 2024 को मुंबई में किया गया। अभिषेक जायसवाल मिस्टर एशिया इंडिया विजेता को दादा साहब फाल्के अवार्ड्स से फैशन इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए सम्मानित किया गया।सोनभद्र  के रहने वाले अभिषेक युवाओं के लिए एक युवा आइकन और प्रेरणा हैं। गुरु डिजाइनर सूफी साबरी के सहयोग से उनका मार्गदर्शन हुआ सूत्रों से मिली जानकारी अभिषेक के परिवार बालों में खुशी देखने को मिली परिवार वालों ने उनको बधाई दी तथा उनके फेन्सो ने सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दी और भविष्य में इसी प्रकार आगे बढ़ते रहने के लिए उनका हौसला उपजाय किया दादा साहब फाल्के अवार्ड्स  फैशन इंडस्ट्री में सर्वश्रेष्ठ योगदान के लिए सम्मानित किया गया

Delhi:- miss /mrs /mr hunk international contest 2024 का आयोजन

Image
 miss /mrs /mr hunk international contest 2024 का आयोजन दिल्ली के पश्चिम विहार में स्थित मेपल गोल्ड five star रेडिसन ब्लू होटल मे सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस इवेंट में सरिता अग्रवाल ट्रस्ट व रचना म्यूजिकल ग्रुप मशहूर सेलिब्रिटी सिंगर डॉ. रमेश अग्रवाल.ने  सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर अपनी पूरी टीम के साथ जोरदार एंट्री की सभी लोगो ने उनका फूल ओर माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया डॉक्टर रमेश अग्रवाल मॉडल के साथ रैंप पर वॉक किया शो मे आय हुऐ सभी लोगो का दिल जीत लिया शो में आए हुए सभी लोगो के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए उनको फ्रेम देकर सम्मानित किया। इस शो का मुख्य उद्देश्य प्रभावशाली लोगों को बढ़ावा देना है सूत्रों की माने तो लोगों द्वारा बताए गया डॉक्टर रमेश अग्रवाल सभी टैलेंटेड लोगों की मदद व उनको अच्छा मंच देते हैं डॉ रमेश अग्रवाल ने 100 से भी ज्यादा लोगों को बैग वितरण किया और शो मे 50 से भी ज्यादा लोगों को अवॉर्ड व ट्रॉफी देकर सम्मान किया इस इवेंट के आयोजन कर्ता लक्की कश्यप व डॉ. रमेश अग्रवाल.

सुल्तानपुर:- _चारपाई पर सो रही दो सगी बहने बड़ी बहन उमा को डसा सर्प मौत।परिवार में मचा कोहराम पोस्टमास्टम के लिए भेजा गया शव_

Image
 *_चारपाई पर सो रही दो सगी बहने बड़ी बहन उमा को डसा सर्प मौत।परिवार में मचा कोहराम  पोस्टमास्टम के लिए भेजा गया शव_*  *सुलतानपुर*- बल्दीराय थाना क्षेत्र के चकफाजिलपुर में बीती रात जहरीले सर्प कोबरा के काटने से 24 वर्षीय युवती की इलाज के दौरान मौत हो गई जानकारी के मुताबिक रोज की भांति14 /15 अगस्त की रात उमा वर्मा 24 वर्ष व उसकी छोटी बहन रुबी एक ही चारपाइप पर सो गई।भोर के समय लगभग 4 बजे उमा को सर्प डस लिया परिवारीजनो को उमा ने पैर में कुछ काटने की बात बताई तो परिवारीजनो ने आस पास खोजबीन की तो चारपाई के पास कोबरा सर्प देखा गया ।तब परिवारीजनो ने इलाज के लिए अयोध्या जिला अस्पताल इलाज के लिए गए लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उमा ने दम तोड़ दिया।अयोध्या जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही हलका लेखपाल अब्बास गांव चकफाजिलपुर पहुंच कर घटना की पुष्टी करते हुए। घटना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया।मृतका की माँ श्यामा देवी की तहरीर पर बल्दीराय थाना की पुलिस ने पंचमाना कर शव को पोस्टमास्टम के लिए सुलतानपुर भेज दिया ।लेखपाल अब्बास ने बताया के पोस्टमास्टम रिप

Delhi:- दानिश कलेक्शन दिल्ली बाले लेकर आये है बेहतरीन कलेक्शन के साथ दुहला दुल्हन की लहंगा चुन्नी दूल्हा के लिए बेहतरीन शेरवानी

Image
 दानिश कलेक्शन दिल्ली बाले लेकर आये है बेहतरीन कलेक्शन के साथ दुहला दुल्हन की  लहंगा चुन्नी दूल्हा के लिए बेहतरीन शेरवानी  जी हा एक फिर से लेकर आगये है दानिश कलेक्शन  दिल्ली बाले बाहतरीन कलेक्शन के साथ न्यूनतम  प्राइस मे आपको मिलने जा रहा है कम दामों पर  बडा डमाका जी हा दुहला दुल्हन के बेहतरीन  लहंगा चुन्नी दूल्हा के लिए बेहतरीन शेरवानी और  साथ के साथ आपको यहां मिल जाता है गाउन कम  प्राइस मे आप भी बीजीत करना ना भूले इनकी  शॉप पर एक बार जरूर सेवा मोका दे ऑनलाइन  आप वाट्सअप पर ऑडर कर सकते है +91 97185 17393  आपको अब मिलेगा आपकी मन पसंद आपके घर पर ही इंस्टाग्राम पर भी सर्च करके देख सकते है या email कर सकते है sanghaaman233@gmail.com  पर इनकी शॉप का एड्रेस दिल्ली चांदनी चौक  नई sdk शॉप नंबर 5900 दानिश  कलेक्शन दिल्ली बाले

Amethi:- गुमशुदा की तलाश, बताने वाले को उचित इनाम

Image
 *गुमशुदा तलाश* पूरी खबर जनपद अमेठी के थाना जामो क्षेत्र से है, जामो क्षेत्र के अंर्तगत बीते 09अगस्त 2024 नाग पंचमी के दिन एक व्यक्ति मूकबधिर है जो गायब हो गया है, व्यक्ति का नाम शिवबक्स पुत्र खुशीराम ग्राम पूरे कोदई चिटहुला पोस्ट जगेसरगंज थाना जामो जनपद अमेठी है, जिस किसी भाई को नजर आए कृपया मेहरबानी करके दिए हुए नम्बरों पर सम्पर्क करके सूचना देने की कृपा करें, लड़के के हाथ में गोदना से उसका नाम लिखा हुआ है। दिए गए नम्बर:- 9984632056,9554841378,9451802823,9984095296, पर सूचना देने का कष्ट करें, बताने वाले को उचित इनाम दिया जाएगा।

सुल्तानपुर:- प्रधान से की जाएगी डेढ़ लाख की रिकवरी : डीसी मनरेगा

Image
 *प्रधान से की जाएगी डेढ़ लाख की रिकवरी : डीसी मनरेगा* सुल्तानपुर- विकास खंड प्रतापपुर कमैंचा के भौरियार गांव निवासी शिकायतकर्ता मकसूद खान द्वारा जिलाधिकारी को 27 मार्च को यह शिकायत की गई कि ग्राम प्रधान वाजिद अली खान ने स्वयं के नाम मत्स्य पालन पट्टा तालाब पर मनरेगा की 13.231 लाख वित्तीय वर्ष 2022-23 में खर्च कि जो नियम विरुद्ध हैं।इस शिकायत की जांच डीएम द्वारा डीसी मनरेगा को दी गई। डीसी मनरेगा के.डी गोस्वामी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जिला स्तरीय कमेटी गठित हुई थी। जिसमे जिला कृषि अधिकारी व सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग जांच अधिकारी बनाये गए और उनके द्वारा 3 मई 2024 को जांच कर आख्या दे दी गई थी। आख्या में यह ज्ञात हुआ कि इनके द्वारा स्वयं के नाम पर 2017 में मत्स्य पालन का पट्टा हुआ है और उस पट्टे पर 2022-23 में मनरेगा योजना के तहत तालाब की खोदाई कराई गई।जिसमें 13.231 लाख धनराशि व्यय की। जो कि शासन की गाइड लाइन में यह कही नही है,कि प्रधान स्वयं के पक्ष में तालाब का खुदाई कार्य करा सके। इस लिए  इसको दुरपयोग की श्रेणी में मानते हुए वसूली प्रस्तावित है। ब्यूरो रिप

सुल्तानपुर:- सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक

Image
 *सांप काटने से शिक्षामित्र की मौत,प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने जताया शोक* सुल्तानपुर-विकासखण्ड कादीपुर के प्राथमिक विद्यालय गौरा बीबीपुर में कार्यरत शिक्षामित्र नीलिमा दुबे को दिनांक 06/08/2024 की सुबह घरेलू कार्य करते समय एक जहरीले सांप ने काट लिया | जिस पर आनन फानन में परिवार वाले उपचार हेतु जिला अस्पताल सुल्तानपुर लेकर पहुंचे,तब-तक जहर पूरे शरीर में फैल चुका था | उपचार के दौरान ही शिक्षामित्र की मृत्यु हो गई जिसकी दुखद सूचना प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ कादीपुर के ब्लॉक अध्यक्ष करुणा शंकर पाण्डेय द्वारा  उपलब्ध कराई गई | इस दुखद घटना की जानकारी मिलते ही जिले के तमाम शिक्षामित्र व पदाधिकारी जिले पर एकत्र हो गए | मृत शिक्षामित्र अपने पीछे दो पुत्री व एक पुत्र छोड़ गई है | इस दुखद घटना की जानकारी होते ही  शिक्षक,शिक्षामित्र अनुदेशक व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी ने दुख व्यक्त किया है | ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे तथा परिवार को दुख सहने की शक्ति दे |इस मौके पर वृजेश पाण्डेय जिला अध्यक्ष, पवन कुमार जिला महामंत्री,संपूर्णानंद पाण्डेय,जिला संरक्षक विजयधर मिश्र मंडल अध्यक्ष अयोध्या, रामप्रसाद

Amethi:-थाना कमरौली पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

Image
*थाना कमरौली पुलिस द्वारा दुष्कर्म के अभियोग में वांछित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।*           जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 04.08.2024 को उ0नि0 अभिनेष कुमार थानाध्यक्ष कमरौली मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 119/24 धारा 504,506,376 भादवि थाना कमरौली जनपद अमेठी में वांछित अभियुक्त अरशद पुत्र अनीस निवासी ग्राम पूरे बहादुर मजरे दौलतपुर निसूरा थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 23 वर्ष को उतेलवा बस स्टैण्ड के पास से समय करीब 01:10PM बजे में गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कमरौली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –* * अरशद पुत्र अनीस निवासी ग्राम पूरे बहादुर मजरे दौलतपुर निसूरा थाना कमरौली जनपद अमेठी उम्र करीब 23 वर्ष । *पंजीकृत अभियोग-* * मु0अ0सं0 119/24 धारा 504,506,376 भादवि थाना कमरौली जनपद अमेठी (में वांछित) । *गिरफ्तार करने वाली टीम –* 1. उ0नि0 अभिनेष कुमार थानाध्यक्ष कमरौली जनपद अ