Posts

Showing posts from June, 2023

Amethi:- दस लाख बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को पीएम ने किया संबोधित

Image
*बूथ कार्यकर्ता भाजपा की रीढ़ होता है - दुर्गेश त्रिपाठी* *भाजपाइयों ने 19 मण्डलों में प्रधान मंत्री का 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम लाइव देखा* *दस लाख बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को पीएम ने किया संबोधित* अमेठी।प्रधानमंत्री का 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम जनपद के 19 मण्डलों में एलईडी व अन्य डिजिटल माध्यमों से देखा गया।भाजपा जिलाध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी की उपस्थित एवं मण्डल अध्यक्ष कृष्ण कुमार यादव के संयोजन में बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं ने 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम हलियापुर में लाइव देखा।पीएम ने ‘मेरा बूथ, सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के जरिए देश के 10 लाख पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए भाजपा की ताकत पार्टी के बूथ कार्यकर्ताओं को बताया।उन्होंने कहा बूथ का नेतृत्व करने वालों का सम्मेलन इतिहास में पहली बार हो रहा होगा।बूथ कार्यकर्ता की पहचान सेवा भाव की होनी चाहिए।पीएम ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा विपक्ष घोटाले की गारंटी है,तो मोदी हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी है।उन्होंने कहा विपक्ष की तरह हम तुष्टीकरण नही संतुष्टीकरण के अभियान में लगे

Amethi:- फांसी से लटक कर नवविवाहिता की हुई मौत

Image
फांसी से लटक कर नवविवाहिता की हुई मौत शाहगढ/अमेठी रविवार देर शाम नवविवाहिता का शव कमरे में फंदे से लटकता हुआ मिला, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। गौरतलब हो कि खैराती वासी अतरौली थाना जामोंं ने अपनी पुत्री मालती की शादी रवि शंकर पुत्र रामराज वासी पूरे शुक्लन मजरे कुशबैरा कोतवाली गौरीगंज के साथ लगभग दो वर्ष पूर्व की थी, नवविवाहित जोड़ों का वैवाहिक जीवन ठीक ठाक से चल रहा था। जिनसे छः माह की लड़की सृष्टि भी हैं। रविवार शाम लगभग पांच बजे परिजनों ने मालती का शव घर के कमरे में फांसी के फंदे से लटकता देख बड़ी अनहोनी की सोच घटना की सूचना मृतका के मायके वाले और पुलिस को दी, सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हैं।

Amethi:- थाना अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 *थाना अमेठी पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* ।             जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.06.2023 को उ0नि0 शिवबक्श सिंह थाना अमेठी मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 150/23 धारा 363,366,376 भादवि, 32(v) एससी/एसटी व 5/6 पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त शिवभवन विश्वकर्मा पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा नि0 ग्राम मोचवा थाना व जनपद अमेठी उम्र 18 वर्ष को ददन सदन तिराहा कस्बा अमेठी से समय करीब 10:50 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना अमेठी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*- • शिवभवन विश्वकर्मा पुत्र राजकुमार विश्वकर्मा नि0 ग्राम मोचवा थाना व जनपद अमेठी उम्र 18 वर्ष । *पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* • मु0अ0सं0 150/23 धारा 363,366,376 भादवि, 32(v) एससी/एसटी व 5/6 पॉक्सो एक्ट थाना व जनपद अमेठी ।  *पुलिस टीम*- 1. उ0नि0 शिवबक्श सिंह थाना व जनपद अमेठी । 2. का0 प्रमोद यादव थाना व जनपद अमे

Amethi:- जामो पुलिस द्वारा 48 अदद कछुआ प्रतिबंधित वन्य जीव, 01 तमंचा, 01 कारतूस 12 बोर, 01 पिकअप वाहन के साथ 04 वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार

Image
*जामो पुलिस द्वारा 48 अदद कछुआ प्रतिबंधित वन्य जीव, 01 तमंचा, 01 कारतूस 12 बोर, 01 पिकअप वाहन के साथ 04 वन्य जीव तस्कर गिरफ्तार* ।               जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.06.2023 को निरीक्षक श्री अजयेन्द्र कुमार थाना जामो मय हमराही थाना क्षेत्र में मौजूद थे कि निरीक्षक श्री धीरेन्द्र कुमार वर्मा प्रभारी स्वाट टीम जनपद अमेठी मय हमराही मौके पर आ गये, पुलिस टीम द्वारा रोकथाम अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ के बारे में बात कर रहे थे कि तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि एक पिकअप गाड़ी से कुछ संदिग्ध लोग प्रतिबंधित कछुआ लेकर गोरियाबाद नहर पुल के पास से निकलने वाले हैं उक्त सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान गोरियाबाद नहर पुलिया के पास पहुंचकर दो टीम बनाकर पिकअप वाहन के आने का इंतजार करने लगे, कुछ देर बाद एक पिकअप वाहन आता दिखाई दिया जिसे नजदीक आने पर दोनो पुलिस टीम द्वारा हिकमतअमली से घेर कर पिकअप वाहन व उस पर सवार 04 संदिग्ध व्यक्तियों 1.राजेश पुत्र गन्नी कंजड़ नि0 ग्राम गांधी नगर मजरा पालपुर थाना जगदीशप

Amethi:- थाना जामो पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में वांछित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

Image
*थाना जामो पुलिस द्वारा दुष्कर्म व पाक्सो एक्ट में वांछित 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार* ।                जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 25.06.2023 को निरीक्षक श्री विवेक सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना जामो मय हमराही द्वारा तलाश वांछित व देखभाल क्षेत्र चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 152/23 धारा 363,376,506 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त कल्लू पासी पुत्र श्यामलाल नि0 ग्राम लाला का पुरवा मजरे कपासी थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 40 वर्ष को हरगांव तिराहा के पास से समय करीब 11:50 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । थाना जामो पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता*– • कल्लू पासी पुत्र श्यामलाल नि0 ग्राम लाला का पुरवा मजरे कपासी थाना जामो जनपद अमेठी उम्र करीब 40 वर्ष ।  *पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही*- • मु0अ0सं0 152/23 धारा 363,376,506 भादवि व ¾ पाक्सो एक्ट थाना जामो जनपद अमेठी ।  *गिरफ्तार करने वाली टीम*- 1. प्र0 नि0 श्री विवेक कुमार सिंह थाना जामो ज

Amethi:- स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा लोक संगीत का शानदार प्रदर्शन किया गया

Image
 आज अपने अमेठी जनपद के सरेसर जगदीशपुर मे पर्यटन एवं संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार और जानकी ग्रामोत्थान के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित पारम्परिक लोक गीत कजरी,विरहा,सोहर,कहरवा आदि के सांस्कृतिक कार्यक्रम मे शामिल हुआ। स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा लोक संगीत का शानदार प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम मे अति विशिष्ट अतिथि के रूप मे पुलिस अधीक्षक अमेठी  श्री इलामारण जी विशिष्ट अतिथि के रूप मे मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री विमलेन्दु शेखर श्रीवास्तव जी और कार्यक्रम की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी जगदीशपुर श्रीमती आकांक्षा सिंह ने किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम -क्षेत्र के सम्मानित जनप्रतिनिधि और पूज्य जनता जनार्दन के गरिमामयी सान्निध्य मे संपन्न हुआ। सादर विजय विक्रम सिंह सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड

सुल्तानपुर:- वायु सेना के सुखोई, जगुआर, एन-32, मिराज सहित कई लड़ाकू विमानों ने एयर-शो के दौरान दिखाये करतब

Image
 *पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के हवाई पट्टी पर वायु सेना के लड़ाकू विमानों द्वारा किया गया हैरतअंगेज प्रदर्शन।* *वायु सेना के सुखोई, जगुआर, एन-32, मिराज सहित कई लड़ाकू विमानों ने एयर-शो के दौरान दिखाये करतब।*                सुलतानपुर 24 जून/पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अरवलकीरी करवत, विकास खण्ड कूरेभार के पास बनायी गयी 3.2 मीटर लम्बी हवाई पट्टी पर आज दूसरी बार वायुसेना के विमानों द्वारा करतब दिखाया गया। उक्त हवाई पट्टी पर आपात समय में विमान के उतरने की व्यवस्था की गयी है। आज वहां पर एयर शो का भी प्रदर्शन किया गया, जिसमें वायुसेना के विमान करतब दिखाते हुए लैण्ड किये तथा वहां उपस्थित तमाम अधिकारीगण व जन समुदाय देखकर रोमांचित हो उठें। एयर-शो में वायुसेना के एक विमान एन 32, चार मिराज, एक जगुआर, दो सुखोई, सुमित 10 लड़ाकू विमान शामिल हुए। पूरे एयर-शो को ग्रुप कैप्टन डी नौटियाल द्वारा लीड किया गया। एयर कमोडोर मनीष सरदेव की मौजूदगी में संचालन कार्यक्रम किया गया। उक्त एयर-शो को प्रयागराज से कमांड किया गया था।      जिलाधिकारी जसजीत कौर, पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के नेतृत्व में सम्पूर्ण एयर-शो कार्यक्रम क

Amethi:- शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा बाजार शुक्ल में किया गया पैदल गस्त

Image
 *शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा कस्बा बाजार शुक्ल में किया गया पैदल गस्त ।*        आज दिनांक 23.06.2023 को पुलिस अधीक्षक डॉ इलामरन जी अमेठी द्वारा शांति, सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु तथा “मिशन शक्ति” नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के दृष्टिगत महिलाओं एवं बालिकाओं में सशक्तिकरण व विश्वास का वातावरण बनाने के उद्देश्य से तथा आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से पुलिस बल के साथ कस्बा बाजार शुक्ल में बाजार एवं भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पैदल मार्च किया गया तथा संदिग्ध व्यक्तियों, वस्तुओं एवं वाहनों की चेकिंग की गई ।

Amethi:- थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में वांछित 01 अभियुक्त, मारपीट की घटना में प्रयुक्त लोहे की पाइप के साथ गिरफ्तार

Image
*थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा हत्या के प्रयास में वांछित 01 अभियुक्त, मारपीट की घटना में प्रयुक्त लोहे की पाइप के साथ गिरफ्तार* ।           जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 23.06.2023 को उ0नि0 सुरेश चन्द्र यादव थाना मोहनगंज मय हमराही द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 192/23 धारा 147,148,149,307,506,120बी भादवि में वांछित अभियुक्त इजहार पुत्र मो0 युनुस नि0 ग्राम पूरे शिव सिंह मजरे कूरा थाना मोहनगंज जनपद अमेठी उम्र करीब 33 वर्ष को अशरफ नगर चौराहे के पास से समय करीब 08.30 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि पुरानी रंजिश में दिनांक 20.06.2023 की शाम को मैं अपने साथियों के साथ योजना बनाकर जान से मारने की नियत से मो0 हफीज को उनके मुर्गी फार्म से घर वापस जाते समय मोहना माइनर पुलिया के पास लोहे की पाइप व लाठी डंडो से हमला कर मारपीट कर भाग गया था । गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर मोहनगंज बहादुरपुर रोड के किनारे झाड़ियों से मारपीट

Amethi:- 02 अवैध पिस्टल, 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर व 02 अवैध तमंचा 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
*02 अवैध पिस्टल, 02 जिन्दा कारतूस 32 बोर व 02 अवैध तमंचा 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार* ।            जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 23.06.2023 को थानाध्यक्ष पीपरपुर उ0नि0 श्री संदीप कुमार राय मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान क्षेत्र में मौजूद थे कि रेलवे स्टेशन मोड़ पीपरपुर के पास से 03 संदिग्ध व्यक्ति हाथ में झोला लिए बैठे थे जो पुलिस टीम को देखकर भागने लगे कि पुलिस टीम द्वारा घेरकर हिकमत अमली से तीनो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ लिया गया । पूछने पर एक ने अपना नाम अवधेश कुमार गौतम पुत्र विजय कुमार गौतम नि0 घनश्याम पुर मजरे रामचन्दर पुर थाना रामगंज जनपद अमेठी व दूसरे ने अपना नाम शैलेश यादव पुत्र रंजीत यादव नि0 सराय अचल थाना कोतवाली देहात जनपद सुलतानपुर बताया । तलाशी लेने पर अवधेश गौतम के कब्जे से 01 अवैध पिस्टल, 01 कारतूस 32 बोर, शैलेश की तलाशी से कब्जे 02 तमंचा, 02 कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । अभियुक्तों के साथ एक बालअपचारी भी था, जिसकी तलाशी से कब्जे से 01 अवैध प

Amethi:- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एनडीआरएफ बचाव कर्मियों ने वाहिनी मुख्यालय और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में किया योगाभ्यास

Image
*अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एनडीआरएफ बचाव कर्मियों ने वाहिनी मुख्यालय और काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में किया योगाभ्यास*  अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज मनोज कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक, 11 एनडीआरएफ, वाराणसी के नेतृत्व में वाहिनी मुख्यालय चौकाघाट में बचावकर्मियों ने पूरी तल्लीनता के साथ योगाभ्यास किया। इस भव्य योगाभ्यास में एनडीआरएफ के अधिकारियों एवं जवानों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। पतंजलि योगपीठ से आये हुये कुशल योग प्रशिक्षक श्री शैलेश बर्नवाल के मार्गदर्शन में बचाव कर्मियों ने विभिन्न प्रकार के आसन और प्राणायाम किए।इसके साथ ही एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने काशी विश्वनाथ कॉरिडोर में उप कमांडेंट राम भवन सिंह यादव की अगुवाई में विभिन्न संस्थानो और विद्यालयों के बच्चों के साथ मिलकर योगाभ्यास किया। इस अवसर पर मनोज कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए बताया कि योग व्यक्ति को शारीरिक सुदृढ़ता और मानसिक स्थिरता प्रदान करता है। जिससे तनाव दूर होता है व मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है।योग एवं प्राणायाम के नियमित अभ्यास से व्यक्ति स्वस्थ एवं निरोगी

Amethi:- थाना अमेठी पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 *थाना अमेठी पुलिस द्वारा 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।*             जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 20.06.2023 को उ0नि0 राधेश्याम यादव थाना अमेठी मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 124/23 धारा 363,366 भादवि व 16/17 पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त मो0 कादिर पुत्र रज्जन अली निवासी ग्राम तेलियानी मजरे नुवावां थाना व जनपद अमेठी उम्र करीब 21 वर्ष को बाजार महराजपुर से समय करीब 12:30pm बजे गिरफ्तार किया गया । थाना अमेठी पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-* • मो0 कादिर पुत्र रज्जन अली निवासी ग्राम तेलियानी मजरे नुवावां थाना व जनपद अमेठी उम्र करीब 21 वर्ष । *पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* • मु0अ0सं0 124/23 धारा 363,366 भादवि व 16/17 पॉक्सो एक्ट थाना व जनपद अमेठी ।(में वांछित)  *पुलिस टीम-* 1. उ0नि0 राधेश्याम यादव थाना व जनपद अमेठी । 2. का0 जितेन्द्र यादव थाना व जनपद अमेठी ।

Amethi:- थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा 03 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
<      ><> *थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा 03 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार* ।           जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 20.06.2023 को उ0नि0 सुरेश चन्द्र यादव थाना मोहनगंज मय हमराही द्वारा तलाश वांछित देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 179/23 धारा 147, 148, 323, 324, 504, 506 भादवि तथा मु0अ0सं0 189/23 धारा 147, 148, 149, 307, 504, 506 भादवि में वांछित 02 अभियुक्त 1.मेराज पुत्र जमाल, 2.शहीम पुत्र मुजफ्फर व मु0अ0सं0 189/23 धारा 147, 148, 149, 307, 504, 506 भादवि  में वांछित 01 अभियुक्त 3.जमाल पुत्र नियामत निवासीगण मटेरिया मजरे जनापुर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को गंगागढ़ चौराहे के पास से समय करीब 08:30 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पूरे दम्मा की बाग की झाड़ियों से मारपीट की घटना में प्रयुक्त 01 लाठी, 01 लोहे की सरिया व 01 डंडा आदि बरामद हुआ । थाना मोहनगंज पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व

Amethi:- अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 03 अदद ट्रैक्टर-ट्रॉली व खुदाई मशीन को किया गया सीज

Image
*अवैध खनन के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 03 अदद ट्रैक्टर-ट्रॉली व खुदाई मशीन को किया गया सीज ।*            पुलिस अधीक्षक अमेठी के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना जामो पुलिस द्वारा दिनांक 19.06.2023 को ग्राम सूरतगढ़ पथरौली में तालाब के पास अवैध खनन करते हुए मौके से 03 अदद ट्रैक्टर-ट्रॉली व खुदाई मशीन को अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट की कार्यवाही करते हुए थाना परिसर में सुरक्षित किया गया । थाना जामो द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । *बरामद वाहन-* 1. पावर ट्रैक ट्रैक्टर रजि0 नं0 यूपी 36 पी 0629 मय खुदाई मशीन । 2. महिन्द्रा 265 ट्रैक्टर-ट्रॉली रजि0 नं0 यूपी 44 एल 0610 3. पावर ट्रैक ट्रैक्टर-ट्राली बिना रजि0 नं0 । *पुलिस टीम-* 1. उ0नि0 हरदेव बहादुर सिंह थाना जामो जनपद अमेठी । 2. हे0का0 इमाम हुसैन थाना जामो जनपद अमेठी ।

Amethi:- कांग्रेस, सपा, बसपा पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम केशव मौर्या

Image
*कांग्रेस, सपा, बसपा पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम केशव मौर्या* *यूपी की 80 में 80 और बिहार की 40 में 40 सीटों पर खिलेगा लोकसभा में कमल डिप्टी सीएम - केशव मौर्य* *मुसलमानों का हित सिर्फ और सिर्फ भाजपा में निहित - शाहनवाज हुसैन* गौरीगंज अमेठी। गौरीगंज के रणंजय मैदान में भारतीय जनता पार्टी की विशाल जनसभा आयोजित हुई जिसमें बतौर मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार केशव प्रसाद मौर्य तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन रहे। मुख्य अतिथि सहित मौजूद भारी जनमानस ने पीएम द्वारा राष्ट्र को संबोधित मन की बात कार्यक्रम को सुना। जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने स्वागत भाषण दिया।राष्ट्रीय प्रवक्ता भाजपा शाहनवाज हुसैन ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के सपनों को साकार करते हुए भारतीय जनता पार्टी अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को पहले पायदान पर लाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सिर्फ और सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही एक ऐसी राजनैतिक पार्टी है जो सबका साथ, सबका विकास और सबका सम्मान के नारे को साकार कर रही है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों का हित सिर्फ और सिर्फ भाजपा में ही निहित है, उन्होंने कहा कि सारे

वाराणसी:- गंगा नदी के नमो घाट पर एनडीआरएफ बचाव कर्मियों ने किया योगाभ्यास

Image
 *वाराणसी में गंगा नदी के नमो घाट पर एनडीआरएफ बचाव कर्मियों ने किया योगाभ्यास*  आज मनोज कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक, 11 एनडीआरएफ, वाराणसी ने दीप प्रज्वलित कर वाराणसी में गंगा नदी के तट पर स्थित नमो घाट पर योगाभ्यास कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस भव्य योगाभ्यास में एनडीआरएफ बचाव कर्मियों के साथ स्थानीय लोगों तथा सामाजिक संस्था सृजन, गोवर्धन पूजा समिति वाराणसी के सदस्यों ने पूरे उत्साह से भाग लिया। पतंजलि योगपीठ हरिद्वार से आये हुये कुशल योग प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में बचाव कर्मियों ने विभिन्न प्रकार के आसन और प्राणायाम किए।  इस अवसर पर मनोज कुमार शर्मा, उपमहानिरीक्षक ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की अग्रिम बधाई देते हुए बताया कि योग से न केवल व्यक्ति का तनाव दूर होता है बल्कि मन और मस्तिष्क को भी शांति मिलती है। योग बहुत ही लाभकारी है। योग एवं प्राणायाम के नियमित अभ्यास से ही हम गंभीर बीमारियों के होने से बच सकते हैं साथ ही उससे मुक्ति भी पा सकते हैं। योग केवल व्यायाम तक ही सीमित नहीं है बल्कि कोरोना जैसी महामारी और आपदाओं से लड़ने के लिए शारीरिक और मानसिक शक्ति भी प्रदान करता है। भारत सरका