Posts

Showing posts from September, 2024

सुल्तानपुर:-सोते समय शर्पदंश से 10 वर्षीय बच्चे की मौत

Image
 *सोते समय शर्पदंश से 10 वर्षीय बच्चे की मौत* *चांदा सुल्तानपुर।* चांदा कोतवाली क्षेत्र के छापर गांव में एक 10 वर्षीय बच्चे को सांप ने डस लिया जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार छापर गांव के सुभाष का 10 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार घर के अंदर चारपाई पर अपने परिजनों के साथ सोया हुआ था तभी एक विषैला सर्प ने उसे डस लिया। बच्चे ने सर्पदंश की जानकारी अपने परिजनों को दी की मुझे सर्प ने डस लिया है। परिजनों को जानकारी होते ही बच्चे को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीपी कमैचा ले जाकर भर्ती कराया इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई। बच्चे की मौत से घर में कोहरामच गया। मृतक शिवम दो बहनों में इकलौता भाई था जो कक्षा तीन में पढ़ता था। ब्यूरो चीफ विजय कुमार मौर्य

सुल्तानपुर:-धर्मांतरण खेल का भंडाफोड़,आरोपियों के खिलाफ़ भाजपा नेत्री सुमन राव कोरी ने लिखाया मुक़दमा

Image
 धर्मांतरण खेल का भंडाफोड़,आरोपियों के खिलाफ़ भाजपा नेत्री सुमन राव कोरी ने लिखाया मुक़दमा!!    को0 देहात सुलतानपुर। धर्म परिवर्तन का मामला दांत चियारे पांव पसारे दिन ब दिन उन्नति पर है। इसी क्रम में पखरौली गांव में एक छप्पर तले हिन्दू विरोधी गतिविधियां चलाई जा रही थी। जहां धर्मांतरण का खेल हो रहा था जिसका पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। भाजपा नेत्री अनुसूचित महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सुमन राव कोरी ने पार्टी हमराहियों के साथ बगावत-ए-जंग का ऐलान करते हुए धर्मांतरण से जुड़े चार लोगों के विरुद्ध नामजद मुकदमा लिखाया है। जिनके नाम पता क्रमशः अच्छेलाल पुत्र श्यामलाल पखरौली, राजीव कुमार पुत्र राजाराम केनौरा, मुकेश पुत्र प्रमोद कुमार वैनी लंभुआ, सुभाष कुमार पुत्र मिठ्ठूलाल सरायअचल है। जानकारों की मानें तो "हर धर्मान्तरण के पीछे कोई एक ठेकेदार होता है जिसे प्रत्येक धर्म परिवर्तन कराने के पीछे कुछ रकम दी जाती है। ब्यूरो चीफ विजय कुमार मौर्य

सुल्तानपुर:- गृह जनपद पहुंचते ही अपनी मां से लिपट कर रोने लगे आशुतोष

Image
 *गृह जनपद पहुंचते ही अपनी मां से लिपट कर रोने लगे आशुतोष* सुल्तानपुर। भारत के 21 राज्यों की पैदल यात्रा कर अपने गृह जनपद लौट रहे आशुतोष का कूरेभार में भव्य स्वागत करते सगरा पीठाधीश्वर महंत मौनी महराज, लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, अखिलेश प्रताप सिंह डिंपल, मनीष प्रताप सिंह, राम कलप सहित हज़ारों लोग! ब्यूरो चीफ विजय कुमार मौर्य

सुल्तानपुर:- पशु चिकित्सक के सहायक ने गौवंश का इलाज करने से किया इंकार

Image
 पशु चिकित्सक के सहायक ने गौवंश का इलाज करने से किया इंकार  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर पर की शिकायत  धम्मौर (सुल्तानपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता ने शनिवार को पशु चिकित्सक के सहायक पर मनमानी एवं गौवंश का उपचार न करने का आरोप लगाते हुए 1076 पर कॉल करके कार्रवाई की मांग की है। राष्ट्रीय जनमंच के संस्थापक व संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता मनियारपुर गांव निवासी विश्वनाथ ने बताया कि उसने स्थानीय राजकीय पशु चिकित्सालय में चिकित्सक के सहायक से बीमार गौवंश के इलाज करने को कहा। आरोप है कि सहायक ने गौवंश का इलाज करने से मना कर दिया।  उसने 1076 पर कॉल करके शिकायत दर्ज कराई है।  उधर, पशु चिकित्सा सहायक आशीष कुमार ने बताया कि मवेशी के इलाज के लिए मौके पर गया था स्थानीय लोगों को सहयोग के लिए बुलाया गया लेकिन कोई आया नहीं अकेले उसे पकड़ कर इलाज करना संभव नहीं था।

दिल्ली के बेस्ट पंजाबी बाग में स्थित ले पसिफ़िक बैंक्वेट हॉल मे संगिनी टीम के सहेलियों ने बहुत शानदार कार्यक्रम का आयोजन क्या

Image
 दिल्ली के बेस्ट पंजाबी बाग में स्थित ले पसिफ़िक बैंक्वेट हॉल मे संगिनी टीम के सहेलियों ने बहुत शानदार कार्यक्रम का आयोजन क्या  इस इवेंट मे अलग अलग क्षेत्रों से आये लोग ने कार्यक्रम का खूब लुप्त उठाया इस इवेंट में लाइव सेमिनार मॉडलिंग डांसिंग और बेशुमार स्टाल्स भी थें  लोगो ने कार्यक्रम की बहुत सहाराना की इस कार्यक्रम में शहर की जानी-मानी हस्तियां मौजूद थी मुख्य अतिथि जिला पार्षद – शाहदरा से श्रीमती डिंपल खन्ना , एक्टर मॉडल श्री सुशील कुमार , सेलिब्रिटी मेकअपअप आर्टिस्ट कविता सिरोही जी की उपस्थिति ने इस कार्यक्रम को बहुत शानदार बना दिया अलग अलग क्षेत्रों में कार्य करने वाले 50 प्रभावशाली और प्रतिभाशाली लोगो को उनकी उपलब्धियों के लिए अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया। इस इवेंट मे आये सभी लोगो के चेहरे पे मुस्कुराहट थी ओर मौज मस्ती की बहुत खुश थें सब को अवार्ड्स ,ट्रॉफी गिफ्ट्स से सम्मानित किया  मनोज शर्मा , कविता सिरोही  और सोनिया शर्मा का सपोर्ट बेहिसाब सराहनीये रहा , जानी मानी सिंगर जसलीन कौर और रेनू खुराना आयोजन को बहुत ही कुशल तरीके से आयोजित किया दिल्ली की आम हाउसवाइव्स ने किया ख़ास काम

अर्जुन कपूर के द्वारा Pride of Bharat award से डिजाइनर आलोक अग्रवाल को सम्मानित किया गया

Image
 अर्जुन कपूर के द्वारा Pride of Bharat  award से  डिजाइनर आलोक अग्रवाल को सम्मानित किया गया    कहते हैं अगर मेहनत सच्ची लगन से की जाए तो कामयाबी मिल ही जाती है हम ऐसी ही कामयाबी की बात कर रहे हैं एक छोटे से गांव से निकाल कर  फैशन इंडस्ट्री में एक अपनी अलग पहचान बनाई आलोक अग्रवाल ने बताया मैं किसी भी काम को सच्ची मेहनत और लगन के साथ करता हु कोई काम को मैं छोटा बड़ा नहीं समझता मेरे लिए सब समान है मैं सब की इज्जत करता हूं इसलिए सभी लोगों के आशीर्वाद की वजह से आज मुझे अर्जुन कपूर के द्वारा   प्राइड ऑफ़ भारत अवार्ड से सम्मानित किया गया यह इवेंट दिल्ली के  ITC द्वारका मे हुआ इस इवेंट में चीफ गेस्ट के तौर पर बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर ने शिरकत की थी आलोक अग्रवाल ने बताया कि मेरा सपना है कि मैं आने वाले समय मे जल्दी रियलिटी बिग बॉस शो करना है अपने डिजाइन की वजह से अपनी एक अलग पहचान बनानी है इतनी कम उम्र में इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया मैं सारा क्रेडिट अपनी  फैमिली को देता हूं जिन्होंने इतना सपोर्ट करा

सुल्तानपुर:- नगर पालिका सुल्तानपुर को किसी बड़ी घटना का इंतजार

Image
 *नगर पालिका सुल्तानपुर को किसी बड़ी घटना का इंतजार* सुल्तानपुर -जो आप यह तस्वीर देख रहे हैं यह किसी दूसरी जगह की नहीं बल्कि शहर के प्रतिष्ठित इलाके दरियापुर के गीता  हॉस्पिटल के पीछे की तस्वीर है, बताते चलें इसी तरीके से कई गड्ढे इस इंटरलॉकिंग सड़क के बगल में बन गए हैं कुछ में तो खतरनाक सरिया के रॉड भी निकले हैं जो की जानलेवा साबित हो सकते हैं, इस रास्ते परआम जनमानस के साथ साथ छोटे बच्चे पैदल और साइकिल लेकर निकलते हैं जिससे कभी बड़ी अनहोनी हो सकती है। वहीं छुट्टा जानवर भी कई बार इस गड्ढे में फंस चुके हैं,इस बारे में कई बार  ईओ नगर पालिका  सुल्तानपुर को अवगत भी कराया गया लेकिन उनके कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। उनको किसी बड़ी घटना का इंतजार है, आज दूरभाष पर पुनः ईओ से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने फोन काट दिया। ब्यूरो चीफ विजय कुमार मौर्य की रिपोर्ट

Amethi:- थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा 01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

Image
*थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा 01 तमंचा व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।*              जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 09.09.2024 को उ0नि0 रामप्रकाश यादव थाना संग्रामपुर मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान अभियुक्त युवराज सिंह पुत्र गजराज सिंह निवासी ग्राम सूबेदार का पुरवा मजरे चन्डेरिया थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष को कस्बा टीकरमाफी धोएं मोड़ के पास से समय करीब 11:05 बजे रात में गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 तमंचा व 01 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना संग्रामपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता–* • युवराज सिंह पुत्र गजराज सिंह निवासी ग्राम सूबेदार का पुरवा मजरे चन्डेरिया थाना संग्रामपुर जनपद अमेठी उम्र करीब 22 वर्ष । *बरामदगी-* • 01 तमंचा  व 01 जिन्दा कारतूस 315 बोर । *पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* • मु0अ0सं0 176/24 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थान

दिल्ली:-आलोक अग्रवाल की टीम ने मॉडल क्रिएटर्स फैशन वीक में खूब बिखेरे जलवे

Image
जी हा एक बार फिर से आलोक अग्रवाल की टीम ने मॉडल क्रिएटर्स  फैशन वीक में खूब बिखेरे जलवे अलोक अग्रवाल अब तक हजारों मॉडल्स को एक बेहेत्रीन मंच प्रदान कर चूके है दिल्ली के महिपालपुर में स्थित  वेस्टेंड इन होटल में आयोजित मॉडल क्रिएटर रनवे मे फैशन डिजाइनर आलोक अग्रवाल ने अपना ब्रांड AP कलेक्शन लॉन्च किया इस शो मे सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर उपस्थित हुई - अपरना मिश्रा & काजोल श्रीवास्तव वही शो मे आय लोगो ने साथ मे फोटो किल्क किया  सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट - आयेशा खान  गेस्ट ऑफ़ ऑनर रजनी मोटनी जी  आल ब्यूटीफुल मॉडल अवनिका प्रियंका आकांशा सोनाली आयुषी अमीषा गुनगुन रीतू जैस्मिन प्रबल रमन मोहित साहिल एहमद विकेरॉय अभिषेक गुप्ता किशन इन सभी ने रैंप पर वॉक कर  शो मे आय हुऐ सभी लोगो का दिल जीत लिया . आलोक अग्रवाल एक डांसर एक कोरीयोग्राफर ओर ऑर्गनाइजर के साथ साथ एक फैशन डिज़ाइनर भी है जिन्होंने इस युग में इतना कुछ हासिल किया है जो काबिले तारीफ है। सारा श्रेय वह अपनी माँ और छोटे भाई को देते हैं इनके पीछे मां और भाई का फुल सपोर्ट रहा है!जिन्होंने इस यात्रा में लगातार उनका साथ दिया।अब वह एक प्रोडक्श

दिल्ली:- मॉडल क्रिएटर्स रनवे वीक सीजन 4 का आयोजन

Image
 मॉडल क्रिएटर्स रनवे वीक सीजन 4 का आयोजन दिल्ली के वेस्टनेड इन होटल में हुआ  फैशन डिज़ाइनर Mr फरमान खान ने आपना  ब्रांड फ़म मॉडलिंग एजेंट कलेक्शन मॉडल शोकेश किया इस इवेंट मे सेलिब्रिटी गेस्ट के तौर पर उपस्थिति हुए इनफ़्लउंसर दीपक कलाल ने सभी के साथ फोटो क्लिक किये ओर ट्रॉफी देकर सभी का सम्मान किया शो मे आय हुए सभी लोगो का  ब्रांड FM मॉडलिंग एजेंट कलेक्शन ने सभी का दिल जीत लिया वही मीडिया कर्मी ओर ओड़ियान्स ने जमकर तारीफ की  मॉडलो ने रेम्प वॉक कर खूब बिखेरे जलवे एक के बाद एक हिट शो करने के बाद फरमान खान अब तक हजारों मॉडल्स को एक बेहेत्रीन मंच प्रदान कर चूके इस इवेंट का आयोजन तुषार सिंह राजपूत ओर जाशीका सिंह ने किया  इसके मनेजमेंट हेड है मोहमद दानिश इसके शो डार्कक्टर रहे कपिल गोरी फैशन डिज़ाइनर Mr फरमान खान  ने बताय उनके कलेक्शन सबसे अलग हटके रहते है बो मॉडलो को अपॉर्चुनिटी और प्रमोट करते है  सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट कोमल ओर सोनल  गेस्ट ऑफ़ ऑनर अर्हन कुरैशी ऑफिस डिज़ाइनर for FM. मॉडलिंग एजेंसी आल ब्यूटीफुल मॉडल फीमेल शोस्टॉपर रिचा फीमेल शोसओपनर दीपिका मेल शोस्टॉपर शहादत अली  मेल शोस ओपनर समीर

दिल्ली:- डिज़ाइनर सूफ़ी साबरी की टीम ओर उनके कलेक्शन ने फिर एक बार फिर से जीता सभी लोगो का दिल

Image
 डिज़ाइनर सूफ़ी साबरी की टीम ओर उनके कलेक्शन ने फिर एक बार फिर से जीता सभी लोगो का दिल  मॉडल क्रिएटर्स  रनवे फैशन वीक सीजन 4 का आयोजन दिल्ली के वेस्टनेड इन महिपालपुर में स्थित  वेस्टेंड इन होटल में आयोजित मॉडल सूफ़ी साबरी ने आपना लेटट्स कलेक्शन मॉडल क्रिएटर्स  फैशन वीक मे शोकेश किया शो मे आय हुए सभी लोगो ने सूफ़ी साबरी के कलेक्शन ने मन मोहित कर दया  वही मीडिया कर्मी ओर ओड़ियान्स ने जमकर तारीफ की  मॉडलो की रेम्प वॉक ने खूब बिखेरे जलवे एक के बाद एक हिट शो करने के बाद डिज़ाइनर सूफ़ी साबरी  अब तक हजारों मॉडल्स को एक बेहेत्रीन मंच प्रदान कर चूके इस इवेंट का आयोजन तुषार सिंह राजपूत ओर जाशीका सिंह ने किया  इसके मनेजमेंट हेड है मोहमद दानिश शो डार्कक्टर रहे कपिल गोरी डिज़ाइनर सूफ़ी साबरी ने बताय उनके कलेक्शन हर शिकबेन्स मे अलग अलग तरीके के रहते है बो मॉडलो को अपॉर्चुनिटी देते हैं शो में चलने के लिए मौका देते है इनके शो ओपनर रहे ओलराय ओर इनकी वॉक मे थे दामन मजीठिया उनके शोसटॉपर रहे मिस्टर .एशिया इंडिया 2024 अभिषेक ज्यासवाल इन सभी की इंस्टाइलिंग की तनवीर जी ने  इनके फेवरेट मॉडल मिस्टर DC इंडिया अनीश मलिक 

Amethi:- पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद अमेठी-रायबरेली के फुरसतगंज बॉर्डर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा

Image
 *पुलिस अधीक्षक अमेठी द्वारा जनपद अमेठी-रायबरेली के फुरसतगंज बॉर्डर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का लिया गया जायजा ।*    आज दिनांक 04.09.2024 को सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद भ्रमण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री अनूप कुमार सिंह द्वारा थानाक्षेत्र फुरसतगंज अन्तर्गत जनपद अमेठी-रायबरेली के फुरसतगंज बॉर्डर पर स्थित बैरियरों पर तैनात पुलिस बल की उपस्थिति को जांचा गया एवं उपस्थित समस्त अधि0/कर्म0गण को सतर्कतापूर्वक ड्यूटी करने के संबन्ध में आवश्यक आदेश/निर्देश दिये गये तथा प्रभारी निरीक्षक फुरसतगंज को बॉर्डर पर समुचित पुलिस प्रबन्ध कर संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों पर निगरानी व सतर्क दृष्टि रखने हेतु निर्देशित किया गया ।

Amethi:- थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा 01 अदद तमंचा, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

Image
*थाना मुसाफिरखाना पुलिस द्वारा 01 अदद तमंचा, 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार ।* जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 03.09.2024 को प्रभारी निरीक्षक विवेक कुमार सिंह थाना मुसाफिरखाना मय हमराह द्वारा शान्ति व्यवस्था, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु, के दौरान अभियुक्त रामू कुमार पुत्र रामदयाल उर्फ लोले कोरी निवासी राजापुर थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर को लखनऊ- सुल्तानपुर हाइवे के पास से समय करीब 09:30 बजे सुबह गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 अवैध तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । थाना मुसाफिरखाना द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है । *गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –* • रामू कुमार पुत्र रामदयाल उर्फ लोले कोरी निवासी राजापुर थाना कुड़वार जनपद सुल्तानपुर ।  *बरामदगी का विवरण*– • 01 तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर । *पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-* • मु0अ0सं0 196/24 धारा आर्म्स एक्ट थाना मुसाफिरखाना जनपद अमेठी । *गिरफ्तारी करने वाली टीम –* 1. प्रभारी निरीक्षक व