Posts

Showing posts from April, 2025

Amethi:-धूमधाम से स्थापना दिवस मनाएगी भाजपा- ओमप्रकाश त्रिपाठी

Image
*धूमधाम से स्थापना दिवस मनाएगी भाजपा- ओमप्रकाश त्रिपाठी* *सक्रिय सदस्यों का सम्मेलन आयोजित करेगी भाजपा* गौरीगंज, अमेठी। गौरीगंज स्थित जिला भाजपा कार्यालय पर जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला की अध्यक्षता में बैठक आहुत हुई। बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा प्रतापगढ़ ओमप्रकाश त्रिपाठी रहे। मुख्य अतिथि ओमप्रकाश त्रिपाठी एवं जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला पूर्व जिला अध्यक्ष दयाशंकर यादव पूर्व जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी,पूर्व जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्रा सहित सभी प्रमुख व्यक्तियों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करने के बाद बैठक प्रारंभ हुई।  मुख्य अतिथि का स्वागत जिला अध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने किया।  पूर्व जिला अध्यक्ष प्रतापगढ़ ओमप्रकाश त्रिपाठी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी अपना स्थापना दिवस 6 अप्रैल को धूमधाम से मनाएगी एवं सभी कार्यकर्ता अपने घरों पर पुराना ध्वज निकाल कर नया ध्वज भी लगाने का काम करेंगे और गांव चलो अभियान भी स्थापना दिवस से 12 अप्रैल तक चलेगा जिसमें लाभार्थियों से संपर्...

Amethi:-थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

Image
 *थाना जगदीशपुर पुलिस द्वारा 02 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार ।* पुलिस अधीक्षक अमेठी श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक अमेठी श्री हरेन्द्र कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना श्री अतुल कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में दिनांक 02.04.2025 को प्रभारी निरीक्षक थाना जगदीशपुर श्री धीरेन्द्र कुमार यादव मय हमराह द्वारा तलाश वांछित, देखभाल क्षेत्र व चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 99/25 धारा 109, 190, 191(2), 191(3), 352, 351(3), 3(5) बीएनएस थाना जगदीशपुर जनपद अमेठी में वांछित 02 नफर अभियुक्त 1. एजाज अहमद खां पुत्र रफात उल्ला खां निवासी ओमेक्स आर जेड 16/601 सुशांत गोल्फ सिटी जनपद लखनऊ उम्र 36 वर्ष, 2. शमीम मिन्टू खां पुत्र मुस्तकीम निवासी सिविल लाइन दुर्गापुर मोहल्ला थाना कोतवाली नगर बाराबंकी उम्र करीब 38 वर्ष को सियारबासा मोड़ के पास से समय करीब 12.10 बजे दिन में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के संबंध में थाना जगदीशपुर पुलिस द्व...